जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के मोतिगरपुर विकास खण्ड के अन्र्तगत डा0 लोहिया समग्र ग्राम भैरवपुर तथा करौदीं में चैपाल लगाकर विकास व राजस्व कार्यो की समीक्षा की तथा सी0सी0 रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सी0सी0 रोड तथा के0सी0 ड्रेन की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के सहायक अभियन्ता एस0के0 सक्सेना तथा अवर अभियन्ता अवधेश सिंह को लिखित चेतावनी जारी करने का निर्देश दिये तथा कहा कि यदि एक माह के अन्दर बनाई गयी सी0सी0 रोड ठीक नही हुई तो सम्बन्धित ए0ई0 व जे0ई0 के वेतन से व्यय की गई धनराशि की वसूली की जायेगी।
जिलाधिकारी ने लोहिया समग्र ग्राम भैरवपुर में चैपाल में ग्रामीणों से विकास कार्यो की जानकारी ली। यहा पर 520 मीटर सी0सी0 रोड तथा 255 मीटर के0सी0 ड्रेन का निर्माण हुआ है। अभी 128 मीटर के0सी0 ड्रेन का निर्माण अवशेष है। जिलाधिकारी ने अवशेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस ग्राम में 9 लोहिया आवास के सापेक्ष 8 आवास पूर्ण है तथा 35 इन्दिरा आवास के सापेक्ष 33 इन्दिरा आवास पूर्ण बताये गये। अवशेष आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस ग्राम में 87 को वृद्धा पेंशन, 12 को विधवा पेंशन व 7 को विकलांग पेंशन मिल रही है। यहां पर समाजवादी पेंशन के 58 फार्म भरायें गये है। इस ग्राम में 157 शौचालय बनाये गये।
जिलाधिकारी ने करौदीं लोहिया ग्राम में चैपाल में विकास कार्यो की समीक्षा की। यहां पर 42 हैण्ड पम्प स्थापित है, 38 को वृद्धा पेंशन, 6 को विधवा पेंशन तथा 9 को विकलांग पेंशन मिल रही है। यहां पर 162 में 85 शौचालय पूर्ण बताये गये। कोटेदार की कोई शिकायत नही मिली लेकिन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार दूसरे ग्राम का है जो सम्बद्ध है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को बैठक कराकर नये कोटेदार के चयन के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा के लिए जिला कृषि अधिकारी को 30 अगस्त को भैरवपुर तथा 2 सितम्बर को करौदीं में कैम्प लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने करौदीं में पीपल का पौघ रोपित किया।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दोनो समग्र ग्रामों का पैदल चलकर सी0सी0 रोड व के0सी ड्रेन का निरीक्षण किया। सी0सी0 रोड की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर आर0ई0एस0 के ए0ई0 व जे0ई0 को लिखित चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के भ्रमण के समय सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 के0बी0 सिंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, बी0एस0ए0 रमेश यादव, डी0पी0आर0ओ0 हरिकेश बहादुर, पी0डी0, एस0डी0एम0, बी0डी0ओ0 तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com