जनपद के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली मल्लिका राजपूत की रिलीज हुई नयी एलबम ‘‘यारा तुझे हुई डिजिटली’’ ने अपने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।
आपको बतातें चलें कि मल्लिका राजपूत के पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे जो सेवानिवृत्त हो चुके है। जिनका शुरू से ही अच्छा और उत्तम व्यवहार रहा है और बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनको संगीत खेल कूद व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हमेशा से उकसाते रहते थे। जिसका नतीजा आज उनके सामने है। मल्लिका राजपूत के पिता बब्बन सिंह ने एक भेंट में बताया कि काफी दिनों से ये प्रयासरत रही मल्लिका राजपूत का आज एलबम रिलीज हो ही गया। ये डिजिटल युग है। जाहिर है इसका असर संगीत पर भी पड़ना ही था। डिजिटल संगीत की रिकार्डिंग तो लगभग डेढ़ दशक पहले से ही शुरू हो चुकी थी। लेकिन अब दौर आ गया है डिजिटली रिलीज होने का। ‘कोलावरी डी’ याद है न तो डिजिटली रिलीज हुई थी। हाल ही में अलबम ‘‘यारा तुझे’’ डिजिटली रिलीज किया गया। आप इसके गाने यूटयूब पर देख सकते हैं। शान और मल्लिका राजपूत का गाया गीत ‘‘याता तुझे बाहारों में भर लूं’’ को एक्टर राहुल कोहली और मल्लिका राजपूत पर फिलमाया गया है। आस्ट्रेलिया से आए राहुल एक हैंडसम नौजवान है जिसकी मंजिल बाॅलीवुड की ऊॅचाई को छूना है। उसने शाहरूख खान की फिल्मी ‘‘हैप्पी न्यूर’’ में एक कैमियों से शुरूआत की है। ‘‘यारा तुझे’’ की सरप्राइज आइटम है मल्लिका। जी हाूं, मल्लिका क्योंकि उसमें कई खूबिया एक साथ है। वह गायिका और अभिनेत्री तो है ही पर इसके पहले वह लेखिका है। उसने एक पुस्तक भी लिखी है ‘‘भय्यूजी महराज मेरे शब्दों में’। इस अलबम ‘‘यारा तुझे’’ के छह गीत उसी ने लिखे है। यही नहीं वह गीतों के धुन भी बनाती है। सुलतानपुर की रहने वाली मल्लिका वैसे पूरी मुम्बई में अपनी घटा बिखेर चुकी है। ‘‘यारा तुझे’ के निर्माता राकेश सभ्भरवाल और निर्देशक अरशद खान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com