Posted on 16 August 2014 by admin
वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र, सुरेन्द्र अग्निहोत्री की पूज्य की माता जी श्रीमती सुशीला देवी पत्नी स्व. श्री बालकिशन अग्निहोत्री का 92 वर्ष की आयु मे आकस्मिक निधन हो गया है। नगर मेशोक की लहर दौड गयी। श्रीमती सुशीला देवी का अन्तिम संस्कार इलाइट चैराहा स्थित शमशान घाट पर वैदिक रीति के साथ उनके बडे पुत्र राजेन्द्र अग्निहोत्री द्वारा मुखाग्नि देकर किया गया। अंतिम शव यात्रा में नगर के वरिष्ठ नेता, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार लेखक आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे। विभिन्न सामाजिक तथा सांस्कृतिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानोंके अलावा प्रदेश के मुख्यमुत्री एवं विभिन्न दलोंके प्रादेशिक अध्यक्ष ने भी शोक व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2014 by admin
15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी पंकज कुमार एवं सभी सरकारी कार्यालयों में उनके कार्यालयध्यक्षों द्वारा भवनों एवं समस्त स्कूल कालेजों में प्रातः 8 बजे झण्डारोहण किया जायेगा और जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालयों पर झण्डारोहण के पश्चात स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रोटोकोल अरूण कुमार ने बताया कि प्रातः 6ः30 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन एकलब्य स्टेडियम से शुरू होकर नन्द सिनेमा चैराहा, आयुक्त आवास होेते हुये क्लार्क शीराज से मुड़कर लालबहादुर शास्त्री चैराहा से माल रोड, एकलव्य स्टेडियम तक कार्यक्रम के संयोजक नगर मजिस्ट्रेट, कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी होंगे। प्रभात फेरी का आयोजन भी प्रातः 6ः30 बजे से सभी विद्यालयों, मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, तहसील व विकास खण्ड मुख्यालयों पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कराया जायेगा।
शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक संजयप्लेस पर सचिव सोल्जर बोर्ड तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट(प्रथम) करायेंगे। रन फोर फ्रीडम कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः 11 बजे एकलब्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर सदर की ओर से बायें मुड़ते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समापन होगा, जिसमें नगरीय क्षेत्र के स्कूलों के बच्चे जो सफेद ड्रेस एवं स्वतंत्रता का प्रतीक चिन्ह लगी कैप लगाकर सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी/संयोजक डीआईओएस,बीएसए, नगर मजिस्ट्रेट,आरएसओ तथा क्षेत्राधिकारी यातायात होंगे।
विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत नगर निगम सभी महानुभावों की मूर्तियां जो कि विभिन्न चैराहों तथा प्रमुख स्थलों पर लगी है, उनकी सफाई 13-14 अगस्त को करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि शहर, तहसील तथा विकास खण्डों की मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम किया जाय। 14-15 अगस्त की रात्रि में कलेक्ट्रेट एवं समस्त सरकारी भवनों, स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक इमारतों, वाणिज्यिक संस्थानों व प्रमुख चैराहों पर प्रकाश व्यवस्था भी करायी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा विभिन्न उपयुक्त स्थलों में से मलिन बस्तियों का चयन करके चिकित्सा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। फल एवं मिठाई वितरण कार्यक्रम चिकित्सालयों, केन्द्रीय/ जिलाकारागार, कुष्ठ आश्रम, नारी संरक्षण गृह, मूक वधिर विद्यालय, भिक्षुक गृहों में कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2014 by admin
प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ बैठक अब 14 अगस्त को अपरान्ह 1ः00 बजे से कर करेत्तर तथा राजस्व कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2014 by admin
नये अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु निरीक्षण/आवेदनों में जो कमियां/आपत्तियां है, उनके निवारण हेतु सम्बन्धित को नोटिस भेजकर आपत्तियों का निवारण करायें, जिससे अगली बैठक में केन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की जा सके।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने शिविर कार्यालय पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिये कि जिनके अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु आवेदन पत्रों में निरीक्षण के अनुसार उपयुक्त पाया गया है उन्हें अनुमोदित कर दिया गया है, और जिनके अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु आवेदन पत्रों में जो कमियां है,संबंधित को नोटिस भिजवाकर आपत्तियों का निवाकरण करायें तथा अगली बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का निरीक्षण निर्धारित चैक लिस्ट के अनुसार सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार नवीनीकरण हेतु अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि क्षेत्रीय अपर नगर मजिस्ट्रेटकी उपस्थित में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
डा0 मनीषा माहेश्वरी तथा डा0 सीमा मेहरा द्वारा पूर्व में संचालित मोबाइल केन्द्रो के सील एवं निरस्त की अग्रिम कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रकरणों को समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों में नोटिस न भेजने पर डिप्टी सीएमओ से नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि सम्बन्धित को आपत्तियों/कमियों के निवारण हेतु जरूरी है कि उसे कमियां पूर्ण करने का समय दिया जाये।
आज की बैठक में नवीन अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु सात में से तीन उपयुक्त तथा शेष में कमियों के निवारण हेतु नोटिस भेजने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो के नवीनीकरण के अन्तर्गत 26 में से 18 केन्द्र उपयुक्त पाये गये शेष केन्द्रो के निरीक्षण में मिली कमियों/आपत्तियों के निवारण हेतु सम्बन्धित को नोटिस भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एचएस दानू, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र भारती समिति की सदस्य डा0 नीना गुप्ता, डा0 खुशबू केशरवानी, रेडियोलोजिस्ट डा0 हरी सिंह, वीरांगना एनजीओ के डा0 ए.के. सिंह तथा मां भगवती शिक्षा समिति की रेनू तौमर उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2014 by admin
अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य सरकार द्वारा कला तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट व्यक्तियों को, जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सम्बन्धित विधा में उत्कृष्टता के आयाम स्थापित किये हैं तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है, को ‘‘यश भारती‘‘ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यशभारती सम्मान के अन्तर्गत चयनित/पुरस्कृत महानुभावों को रू0 11 लाख नकद धनराशि, अंगवस्त्र, प्रशस्तिपत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंन जनपद के ऐसे पात्र महानुभावों से अनुरोध किया है कि वे अपने आवेदन 30 सितम्बर 2014 से पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय मे उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे नियमानुसार उनके नामों पर विचार करते हुये आवेदन पत्र निदेशक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ को भिजवाये जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com