नये अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु निरीक्षण/आवेदनों में जो कमियां/आपत्तियां है, उनके निवारण हेतु सम्बन्धित को नोटिस भेजकर आपत्तियों का निवारण करायें, जिससे अगली बैठक में केन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की जा सके।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने शिविर कार्यालय पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिये कि जिनके अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु आवेदन पत्रों में निरीक्षण के अनुसार उपयुक्त पाया गया है उन्हें अनुमोदित कर दिया गया है, और जिनके अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु आवेदन पत्रों में जो कमियां है,संबंधित को नोटिस भिजवाकर आपत्तियों का निवाकरण करायें तथा अगली बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का निरीक्षण निर्धारित चैक लिस्ट के अनुसार सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार नवीनीकरण हेतु अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि क्षेत्रीय अपर नगर मजिस्ट्रेटकी उपस्थित में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
डा0 मनीषा माहेश्वरी तथा डा0 सीमा मेहरा द्वारा पूर्व में संचालित मोबाइल केन्द्रो के सील एवं निरस्त की अग्रिम कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रकरणों को समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों में नोटिस न भेजने पर डिप्टी सीएमओ से नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि सम्बन्धित को आपत्तियों/कमियों के निवारण हेतु जरूरी है कि उसे कमियां पूर्ण करने का समय दिया जाये।
आज की बैठक में नवीन अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु सात में से तीन उपयुक्त तथा शेष में कमियों के निवारण हेतु नोटिस भेजने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो के नवीनीकरण के अन्तर्गत 26 में से 18 केन्द्र उपयुक्त पाये गये शेष केन्द्रो के निरीक्षण में मिली कमियों/आपत्तियों के निवारण हेतु सम्बन्धित को नोटिस भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एचएस दानू, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र भारती समिति की सदस्य डा0 नीना गुप्ता, डा0 खुशबू केशरवानी, रेडियोलोजिस्ट डा0 हरी सिंह, वीरांगना एनजीओ के डा0 ए.के. सिंह तथा मां भगवती शिक्षा समिति की रेनू तौमर उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com