अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य सरकार द्वारा कला तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट व्यक्तियों को, जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सम्बन्धित विधा में उत्कृष्टता के आयाम स्थापित किये हैं तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है, को ‘‘यश भारती‘‘ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यशभारती सम्मान के अन्तर्गत चयनित/पुरस्कृत महानुभावों को रू0 11 लाख नकद धनराशि, अंगवस्त्र, प्रशस्तिपत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंन जनपद के ऐसे पात्र महानुभावों से अनुरोध किया है कि वे अपने आवेदन 30 सितम्बर 2014 से पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय मे उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे नियमानुसार उनके नामों पर विचार करते हुये आवेदन पत्र निदेशक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ को भिजवाये जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com