Posted on 13 December 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के उधान एवं खाध प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने विभागीय अधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाकर विभागीय योजनाओं के कार्यक्रमों एवं योजनाओं में तेजी लाकर अधूरे कायोर्ं को दिसम्बर माह के अन्त तक हर-हाल में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को औधानिक योजनाओं का लाभ समय से दिलाया जाये, जिससे वे अपने आर्थिक एवं सामाजिक सिथति को सुदृढ़ कर सकें और समाज के साथ विकास में भागीदार बन सकें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन सम्बन्धी कर्तव्य पालन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियाें एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवार्इ की जायेगी।
श्री यादव ने आज यहां विधानभवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में उधान एवं खाध प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सघन मण्डलीय समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के कायोर्ं पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नियमित उनसे सम्पर्क करें, जिससे समय से लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। उन्होंने सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, फैजाबाद, देवीपाटन एवं कानपुर मण्डल में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना, राजकीय पौधशालाओं, बीज उत्पादन केंद्रों औषधीय पौध मिशन एवं बीज उत्पादन केंद्रों की गहन जानकरी ली।
समीक्षा बैठक मेें प्रमुख सचिव उधान एवं खाध प्रसंस्करण सुश्री जूथिका पाटणकर, निदेशक उधान एवं खाध प्रसंस्करण श्री एस0पी0 जोशी के साथ-साथ मुख्यालय, मण्डलीय एवं जिलों के विभागीय अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 December 2013 by admin
आज दिनांक 12.12.13 को दोपहर 01 बजे से कृष्णा नगर पुलिस थना- आलमबाग से बी0बी0डी0 यूनिवर्सिटी तक आम आदमी चेतना यात्रा का आयोजन ”आप लखनऊ द्वारा किया गया है। आज इस यात्रा में लोगों का जोश देखते बन रहा था। यात्रा के दौरान जगह-जगह लोग जुड़ते रहे और लोगों की संख्या 500 से अधिक हो गयी। इसकी वजह साफ है कि 28 नवम्बर को जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आते गये पूरे देश में एक नर्इ चेतना का संचार हुआ। 04 नवम्बर के दिल्ली विधान सभा चुनाव में आप को मिले जन समर्थन से स्पष्ट हो गया कि आने वाला समय आप का ही है। चुनाव तो दिल्ली मेंं था लेकिन उसका असर पूरे देश में दिखार्इ दिया। पूरे देश से मिले रहे अपार जन समर्थन से स्पष्ट हो चुका है आप एक राष्ट्रीय राजनैतिक विकल्प देने की सिथति में है। अब जब कि आप के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल ने निश्चय किया है कि 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव पार्टी पूरे देश में अपना प्रत्याशी उतारेगी ऐसी सिथति में आप लखनऊ की 15 सदस्यीय जिला इकार्इ ने नये सिरे से तैयारी करने का निर्णय लिया है। आज इसकी शुरूआत आम आदमी चेतना रैली हुर्इ।
रैली क ी शुरूवात कृष्णानगर (पुलिस स्टेशन) से होकर मवर्इया, एवरेडी क्रासिंग, चौक, घण्टाघर, रूमी गेट, डालीगंज बि्रज, आर्इ0टी0 कालेज, कपूरथला, गोल मार्केट, निशातगंज, लेखराज मार्केट, इनिदरा नगर, एबीसी मुंशी पुलिया, पालीटेकिनक से होते हुए बीबीडी यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया। लखनऊ में पहली बार आप ने एक बड़ी चेतना यात्रा निकाल कर लोक सभा चुनाव की तैयारी का आगाज किया।
चेतना यात्रा में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से अवध जोन की संयोजक अरूणा सिंह, जिला संयोजक अनमोल, सचिव विशाल सिंह, पावन, व डा0 पवन चतुर्वेदी, गोल्डी, डा0 प्रमोद राय, कौशल, महावीर, रूबील, अंजली लाल, राजेश, गौतम भारती, राकेश, मनेाज तिवारी, आर0 के0 नायक, पुरूषोत्म शुक्ला, इफितकार अहमद, मोहित टन्डन, मुनीष शुक्ला, अनुज पाठक सहित अन्य ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 December 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का 12 दिसम्बर, 2013 को उनके सरकारी आवास पर, श्री हीरा ठाकुर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सलाहकार बनाए जाने पर शाल एवं पुष्प देकर अभिनन्दन करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 December 2013 by admin
नर्इ पीढ़ी-नर्इ सोच संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने अरविंदर सिंह लवली (विधायक, गांधीनगर) का उनके निवास पर उन्हें जन्मदिन की बधार्इं दी। इस प्रतिनिधि मंडल के साथ संस्था के सरपरस्त व बिहार समाज समिति के संस्थापक श्री अब्दुल खालिक व कालोनी के कुछ जिम्मेदार मौजूद थे। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने किया।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने श्री अरविंदर सिंह लवली को फूलों का गुलदस्ता देकर उनको जन्मदिन व भारी बहुमत से गांधीनगर का विधायक चुने जाने पर बधार्इं दी व कहा कि उनकी आयु सौ वर्षो से अधिक हो और वह इसी प्रकार जनता की सेवा करते रहें।
उन्होंने कहा कि लवली जी ने जिस भी मंत्रालय को संभाला उसमें चार चांद लगा दिया और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी वह उस पर उसी तरह काम करेंगे।
श्री अब्दुल खालिक ने कहा कि लवली जी ने जो काम बुलंद मसिजद के लिए किया है वह पहले नहीं हुआ था। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी उसी तरह काम करेंगे जिस तरह काम करते आए हैं।
इस प्रतिनिधि मंडल में श्री अब्दुल खालिक (सरपरस्त), साबिर हुसैन (संस्थापक व अध्यक्ष), मो. रियाज़ (उपाध्यक्ष), अंजार (सचिव), शमीम हैदर (महासचिव), डा. आर अंसारी (कोषाध्यक्ष), मो. यामीन (ब्ल‚क अध्यक्ष बुलन्द मसिजद) और सज्जाद, नियामत आदि (सदस्य) व कालोनी के जिम्मेदार हाजी जाबिर हुसैन, जुबैर आज़म, मो. शोएब, मो. अंसार आदि लोग शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 December 2013 by admin
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आगामी शुक्रवार 13 दिसम्बर को कुशीनगर में विश्व में भगवान बुद्ध की सबसे ऊँची कांस्य प्रतिमा की स्थापना हेतु संचालित मैत्रेय परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात बौद्ध संत परम पूज्य लामा जोपा रिनपोषे सहित अनेक अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के अतिविशिष्ट व्यकित भाग ले रहे हैं।
इस परियोजना की परिकल्पना आगामी 1000 वर्षों तक अक्षुण्ण बनाये रखने के उददेश्य से 400 करोड़ रूपये के निवेश से की गयी है। उल्लेखनीय है कि कुशीनगर में प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से एक अन्तर्राष्ट्रीय हवार्इ अडडे की स्थापना का भी निर्णय लिया है। इसके लिए विगत 8 नवम्बर, 2013 को प्री-नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 December 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने आज यहां खनिज निदेशालय का औचक निरीक्षण किया तथा इस दौरान अनुपसिथत पाए जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री प्रजापति ने कहा कि अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही दिखाने एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के निरीक्षण के दौरान भण्डार एवं लेखन अनुभाग में 5 कर्मचारी, वेतन अनुभाग में 2 कर्मचारी, अनुरक्षण अनुभाग में 3 कर्मचारी, रवन्ना अनुभाग में प्रभारी श्री अनिल शर्मा, खान अधिकारी व लिपिक रामबरन बाबू, अन्वेषण अनुभाग में 5 कर्मचारी, मुख्यालय से सम्बद्ध एक खान अधिकारी, स्थापना अनुभाग में वरिष्ठ सहायक श्री रामनाथ, क्षेत्रीय कार्यालय में भू-वैज्ञानिक श्री ए0सी0शुक्ला एवं श्री रामदीन बाबू, सहायक भू-वैज्ञानिक श्री जे0पी0सिंह अनुपसिथत पाए गए। इन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भूतत्व एवं खनिकर्म के निदेशक को दिए। निरीक्षण के दौरान रवन्ना बुक जारी किए जाने के रजिस्टर में प्रविषिटयाँ रिक्त पायी गर्इं। कुछ पुराने रवन्नों का प्रयोग वर्तमान समय में हुआ पाया गया। प्रपत्र सी के स्थान पर एम0एम0-11 दिया गया है। सिल्का सैण्ड के लिए एम0एम0-11 दिया गया है, जो नियमानुसार गलत है। इस कार्य में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा सभी रवन्नों पर अंकित पटटाधारकों एवं प्रयोग किए गए वाहन मालिकोंट्रांसपोर्टरों के भी जांच किए जाने के निर्देश भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दिए। इलाहाबाद से जारी रवन्नों में भारी अनियमितता पायी गयी, जिसमें ओवर राइटिंग द्वारा तिथि के साथ छेड़छाड़ की गर्इ है तथा प्रपत्र जी के स्थान पर एम0एम0-11 पर सिल्का सैण्ड की मुहर लगाकर दी गर्इ है, जिससे राज्य सरकार को काफी राजस्व हानि हो रही है। बालू की नीलामी में दिए गए रवन्नों की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी उन्हीं रवन्नों पर बालू की गाडि़यां निकाली जा रही हैं। कर्इ रवन्ने देखने में फर्जी पाए गए तथा कर्इ रवन्नों पर हस्ताक्षर ही नहीं थे। इस अनियमितता की जांच हेतु श्री प्रजापति ने तीन सदस्यीय जांच दल इलाहाबाद भेजने के निर्देश निदेशक को दिए। इसके साथ ही इस प्रकरण में इलाहाबाद के खान अधिकारी श्री महबूब, खान निरीक्षक श्री निर्मल, खनिज मुहर्रिर श्री हरिश्याम सिंह एवं श्री गौरीशंकर को तात्कालिक प्रभाव से निलमिबत करने के निर्देश दिए। इलाहाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय से क्षेत्रीय कार्यालय में सम्बद्ध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री राजेश को अवैध कार्यों में संलिप्तता के कारण निलमिबत करने के निर्देश इलाहाबाद के जिलाधिकारी को दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com