उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने आज यहां खनिज निदेशालय का औचक निरीक्षण किया तथा इस दौरान अनुपसिथत पाए जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री प्रजापति ने कहा कि अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही दिखाने एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के निरीक्षण के दौरान भण्डार एवं लेखन अनुभाग में 5 कर्मचारी, वेतन अनुभाग में 2 कर्मचारी, अनुरक्षण अनुभाग में 3 कर्मचारी, रवन्ना अनुभाग में प्रभारी श्री अनिल शर्मा, खान अधिकारी व लिपिक रामबरन बाबू, अन्वेषण अनुभाग में 5 कर्मचारी, मुख्यालय से सम्बद्ध एक खान अधिकारी, स्थापना अनुभाग में वरिष्ठ सहायक श्री रामनाथ, क्षेत्रीय कार्यालय में भू-वैज्ञानिक श्री ए0सी0शुक्ला एवं श्री रामदीन बाबू, सहायक भू-वैज्ञानिक श्री जे0पी0सिंह अनुपसिथत पाए गए। इन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भूतत्व एवं खनिकर्म के निदेशक को दिए। निरीक्षण के दौरान रवन्ना बुक जारी किए जाने के रजिस्टर में प्रविषिटयाँ रिक्त पायी गर्इं। कुछ पुराने रवन्नों का प्रयोग वर्तमान समय में हुआ पाया गया। प्रपत्र सी के स्थान पर एम0एम0-11 दिया गया है। सिल्का सैण्ड के लिए एम0एम0-11 दिया गया है, जो नियमानुसार गलत है। इस कार्य में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा सभी रवन्नों पर अंकित पटटाधारकों एवं प्रयोग किए गए वाहन मालिकोंट्रांसपोर्टरों के भी जांच किए जाने के निर्देश भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दिए। इलाहाबाद से जारी रवन्नों में भारी अनियमितता पायी गयी, जिसमें ओवर राइटिंग द्वारा तिथि के साथ छेड़छाड़ की गर्इ है तथा प्रपत्र जी के स्थान पर एम0एम0-11 पर सिल्का सैण्ड की मुहर लगाकर दी गर्इ है, जिससे राज्य सरकार को काफी राजस्व हानि हो रही है। बालू की नीलामी में दिए गए रवन्नों की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी उन्हीं रवन्नों पर बालू की गाडि़यां निकाली जा रही हैं। कर्इ रवन्ने देखने में फर्जी पाए गए तथा कर्इ रवन्नों पर हस्ताक्षर ही नहीं थे। इस अनियमितता की जांच हेतु श्री प्रजापति ने तीन सदस्यीय जांच दल इलाहाबाद भेजने के निर्देश निदेशक को दिए। इसके साथ ही इस प्रकरण में इलाहाबाद के खान अधिकारी श्री महबूब, खान निरीक्षक श्री निर्मल, खनिज मुहर्रिर श्री हरिश्याम सिंह एवं श्री गौरीशंकर को तात्कालिक प्रभाव से निलमिबत करने के निर्देश दिए। इलाहाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय से क्षेत्रीय कार्यालय में सम्बद्ध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री राजेश को अवैध कार्यों में संलिप्तता के कारण निलमिबत करने के निर्देश इलाहाबाद के जिलाधिकारी को दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com