उत्तर प्रदेश के उधान एवं खाध प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने विभागीय अधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाकर विभागीय योजनाओं के कार्यक्रमों एवं योजनाओं में तेजी लाकर अधूरे कायोर्ं को दिसम्बर माह के अन्त तक हर-हाल में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को औधानिक योजनाओं का लाभ समय से दिलाया जाये, जिससे वे अपने आर्थिक एवं सामाजिक सिथति को सुदृढ़ कर सकें और समाज के साथ विकास में भागीदार बन सकें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन सम्बन्धी कर्तव्य पालन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियाें एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवार्इ की जायेगी।
श्री यादव ने आज यहां विधानभवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में उधान एवं खाध प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सघन मण्डलीय समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के कायोर्ं पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नियमित उनसे सम्पर्क करें, जिससे समय से लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। उन्होंने सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, फैजाबाद, देवीपाटन एवं कानपुर मण्डल में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना, राजकीय पौधशालाओं, बीज उत्पादन केंद्रों औषधीय पौध मिशन एवं बीज उत्पादन केंद्रों की गहन जानकरी ली।
समीक्षा बैठक मेें प्रमुख सचिव उधान एवं खाध प्रसंस्करण सुश्री जूथिका पाटणकर, निदेशक उधान एवं खाध प्रसंस्करण श्री एस0पी0 जोशी के साथ-साथ मुख्यालय, मण्डलीय एवं जिलों के विभागीय अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com