Posted on 17 June 2013 by admin
चूल्हे पर भोजन बनाते समय गम्भीर रुप से झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र अन्र्तगत रुपापुर गांव निवासी निर्मला पत्नी श्रीहरख शनिवार को सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से महिला की साडी में पकडने से देखते ही देखते गम्भीर रुप से झुलस गयी । परिजनो ने गम्भीर रुप से झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर जिंदगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने इलाहाबाद में बारा थाने के थानाध्यक्ष श्री आर0पी0 द्विवेदी की बदमाषों द्वारा की गयी हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि उ0प्र0 में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार हो रही हत्याओं से यह साबित हो गया है कि प्रदेष में अपराधियों के मन से पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।
श्री दुबे ने आज जारी बयान में कहा है कि यदि सरकार ने कुण्डा में सी0ओ0 जियाउल हक और सहारनपुर में सी0ओ0 की मौजूदगी में हुयी गनर की हत्या से सबक लिया होता तो इलाहाबाद में थानाध्यक्ष की अपराधियों द्वारा हत्या न हो पाती। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अपराधियों के मन से पुलिस भय पूर्णतया समाप्त हो चुका है। सरकार के मंत्री, विधायक, और वरिष्ठ नेता आये दिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को धमका रहे हैं जिससे पुलिस का मनोबल गिरा है और गिरे मनोबल से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार सम्भव नहीं है।
श्री दुबे ने प्रदेष सरकार द्वारा अपराधियों द्वारा मारे गये थानाध्यक्ष के परिजनों को आथिक सहायता व आश्रितों को नौकरी न दिये जाने की घोषणा अब तक न करने की निन्दा करते हुये कहा है कि श्री द्विवेदी के परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की घोषणा सरकार तत्काल करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी में आज कई विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा देवरिया, हरिशंकर माहौर (कोरी), सासनी हाथरस से (तीन बार विधायक) और अरूण कुमार वर्मा लखीमपुर-खीरी पंचायत अध्यक्ष पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बसपा छोड़़कर आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री रामनाथ कोविन्द, गंगा प्रसाद जी विधायक फाजिदनगर देवरिया महेन्द्र यादव एम0एल0सी0, जनमेनय सिंह विधायक रामचन्द्र पाण्डेय, अनिल सिंह, प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन, की विशेष उपस्थिति रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के शासन में एक बार फिर अपराधियों ने खाकी पर दिनदहाड़े हमला किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि आज इलाहाबाद में एसओ बारा थाना श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की गोली मार कर हत्या की है। वह सही मायने में अपराधियों द्वारा उ0प्र0 में कानून-व्यवस्था की हत्या है। सरकार कानून-व्यवस्था कायम करने में विफल है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा सपा शासनकाल में अराजकता अपने चरम पर है, प्रदेश भर में सपा विधायक, पदाधिकारीगण आये दिन खाकी पर हमला कर रहे है। सपा के संरक्षण ही अपराधी प्रदेश भर में जनता पर जुल्म ढहा रहे है, और कठोर कार्यवाही के अभाव में उनके हौंसले बुलन्द हो गये है। अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर हमला कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि जिस प्रकार कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक के परिवारिजन को सहायता दी गयी इसी प्रकार इलाहाबाद के मृतक एसओ के परिवारिजन को सहायता दी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
सत्ता के मद् में चूर विधायक पुत्र से हुये दो दिन पहले वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा से अभद्रता करने के मामले में खामियाजा आखिरकार पुलिस आरक्षी को भुगतना ही पड़ा। सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 11 जून 2013 की शाम कादीपुर कस्बे के पटेल चैक पर कादीपुर कोतवाली दरोगा असलम अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे जिसमें कई वाहनों का इसलिए चालान किया गया कि वाहन पर तीन लोग सवार थे। पकड़े गये लोगों ने वाहन छुड़ाने के लिये विधायक से सिफारिश की। विधायक ने दरोगा से छोड़ देने का हुक्म जारी किया। दरोगा के आनाकानी करने पर विधायक पुत्र अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जहां दरोगा के साथ अभद्रता किया। इसकी शिकायत विधायक ने पुलिस अधीक्षक से किया। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा के हमराही एक सिपाही अखिलेश को लाइन हाजिर करते हुए घटना का पटाक्षेप कर दिया। कस्बे में सरेआम हुई घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए है।
अपराधियों द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हत्या: डा0 चन्द्र मोहन
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गाॅधी के आगमन पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव हाॅफिज जहांगीर खान के नेतृत्व में इस्लामगंज चैराहे पर सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में राहुल गाॅधी को अवगत कराया और राहुल गाॅधी ने यह आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान जल्दी कराने का प्रयास करूंगा। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से विजय श्रीवास्तव, रणजीत सिंह सलूजा, जुनैद कोटेदार, साजिद, अफसर अली, वली उल्ला, जुनैद, हशमत आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
राज्य व्यापी संघर्ष के आहवान के साथ उत्तर प्रदेश किसान सभा का राज्य सम्मेलन सम्पन्न। यहां पिछले तीन दिन स चल रहा किसान सभा का राज्य सम्मेलन किसानों की समस्याओं पर राज्य व्यापी संघर्ष के आहवान के साथ सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन का समापन करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एन0के0 शुक्ला ने कहा कि किसान सभा देशभर में जारी किसान एवं कृषि विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक संघर्ष छेड़ने का ऐलान जुलाई में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन में करेगी। उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण, ठेका खेती तथा खाद बीज, बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा। इसके पहले सम्मेलन में बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ 20 से 27 जून तक प्रदेश भर में धरने, प्रदर्शन, घेराव करने का प्रस्ताव पास किया। सम्मेलन में आने वाले वर्षो के लिये सत्तावन सद्स्यीय राज्य कौंसिल का चुनाव किया गया। जिसमें काॅमरेड डी0पी0 सिंह को अध्यक्ष कर्मवीर सिंह व बाबूराम यादव को उपाध्यक्ष, काॅमरेड दीनानाथ सिंह को महामंत्री, भरत जी को संयुक्त मंत्री तथा काॅमरेड मुकुट सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा 23 सद्स्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। तमिलनाडु में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन के लिये 20 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। इसी के साथ भूमि अधिग्रहण एवं वितरण, लाभकारी फसल मूल्य के लिये तथा चीनी मिलों के निजीकरण के खिलाफ व साम्प्रदायिकता के खिलाफ व रंगराजन समिति के विरोध हेतु संघर्ष का ऐलान करते हुये नयी रणनीति तय की गई। अन्त में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डीपी सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलों से आये प्रतिनिधियों एवं सुलतानपुर के किसानों नवजवानों छात्रों सभी को क्रांतिकारी अभिवादन के साथ सम्मेलन के सम्मपन्न होने की घोषणा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
वाह री पुलिस आज चैदह दिन हो गए परन्तु पुलिस अपनी जगह से हिली तक नही बसपा और सपा शासन में यही फर्क होता है बसपा शासन में ऐसे मामलों में पुलिस आरोपियों को लाॅकअप में ठूंस देती है। जबकि सपा शासन में आरोपी खुली हवा में बेखौफ घूमता है। मामला बढ़ैयाबीर स्थित सुलतानपुर डायग्नोस्टिक सेन्टर का है। जहां दलित महिला प्रभावती पिछले दो माह से झाडू पोछा का काम करती थी दो माह बाद जब प्रभावती वेतन मांगने डायग्नोस्टिक सेन्टर संचालक डाॅ0 अग्रवाल के पास पहुंची तो डाॅ0 अग्रवाल अपने यहां कार्यरत अखिलेश से वेतन मांगने के लिए कहा अखिलेश के पास प्रभावती पहुंची तो उसने डाॅ0 अग्रवाल से वेतन मांगने के लिए कहा उक्त दलित महिला पुनः डाॅ0 अग्रवाल के पास पहंुची तो डाॅ0 अग्रवाल ने उसे वेतन देने के बजाय अपने ही स्टाफ अखिलेश से पिटवा दिया। अखिलेश ने प्रभावती के साथ अश्लील हरकत भी करने की कोशिश किया जिसकी शिकायत प्रभावती ने कोतवाली नगर मंे किया परन्तु आज तक प्रभावती को न तो पुलिस ने वेतन दिलवाया और न ही आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही किया अब हालात ये हो गए कि प्रभावती को राह चलते धमकाया जा रहा है कि अगर पुलिस के पास जाओगी तो हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा। पुलिस को शायद प्रभावती के साथ कुछ अनहोनी होने का इन्तेजार है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
जिलाधिकारी के0धनलक्ष्मी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त 14 परियोजनाओं में विभागीय योजनाओं की समीक्षा एवं कार्यान्वयन के सम्बन्ध में कार्यकत्रियों की बैठक आहूत की। बैठक में कार्यकत्रियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अनुपस्थित कार्यकत्रियों का एक दिन का मानदेय काटने तथा माह जून का मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को भी निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कार्यकत्रियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए दो दिन के अन्दर अपनी आख्या प्रस्तुत करें। अन्यथा अनुपस्थित कार्यकत्रियों की मानदेय सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी। कुल 498 कार्यकत्रियां अनुपस्थित रही। बाल विकास परियोजना भदैंयां के कार्यालय पर बैठक के दौरान सीडीपीओ एवं सभी पाॅच मुख्य सेविकाएं अनुपस्थित रही। इसके लिए सीडीपीओ को दोषी मानते हुए उनका तथा मुख्य सेविकाओ का उक्त तिथि का वेतन काटते हुए माह जून का वेतन बाधित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
शहर के रामलीला मैदान में पण्डित रामअवध मिश्रा गोरक्षा एवं जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित रामकथा में स्वामी ज्ञानेश्वरानंद ने लंका काण्ड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवती किशोरी जी लक्ष्मी का अवतार है उनको रावण द्वारा दिखाये गये स्वर्ण आभूषण के सब्जबाग नहीं आकर्षित कर सकते। हनुमान जब माॅ सीता से आर्शिवाद लेकर जाने को तैयार हुए तो माॅ ने कहा कि प्रभु को याद दिलाना जब इन्द्र के पुत्र जयन्त ने मुझे प्रहार करके घायल कर दिया था। उस समय प्रभु ने उस पर तृण का वाण बनाकर छोड़ा था उसे तीनों लोकों में कही स्थानी मिला था। उसी तरह लंकापति का हाल हो। जब अहम समाप्त होता है तभी परमात्मा का साक्षात्कार होता है। जब कल करीब में होता है उस क्षण मानव इनके पास जाने के लिए व्याकुल होता है।
इसीक्रम में नौवे दिन स्वामी ज्ञानेश्वरानंद ने लंका दहन पर चर्चा करते हुए कहा जब हनुमान अशोेक वाटिका में माता सीता से फल खाने की आज्ञा मांगे तब मॅं ने कहा मात्र जमीन पर गिरे हुए फल खाना शक्ती का सूत्र है किसी को परेशान करके मत खाओं। हनुमान के आॅखों में इतना तेज था जिसे देखकर राक्षस भय ग्रस्त हो गये इनकी पिटाई से वह भी सीता राम नाम का कीर्तन करने लगे। माया के चक्र में पड़ने वाले को कभी तृप्ती नहीं मिल सकती। कथा समापन अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा सामाजिक नैतिक उत्थान की मंशा से रामकथा का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है उन्होंने कथा में सहयोग करे वाले समस्त कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा, दीपक मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, दिलीप मिश्रा, दीपक मिश्रा, अजय तिवारी, मालती तिवारी, प्रेमशंकर शुक्ल, जमुना मिश्रा, दीप चन्द्र, ओम रावत, बसन्त तिवारी, सतीश तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com