26 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंाग्रेस द्वारा चलायी जा रही परिवर्तन यात्रा पर कल हुए जानलेवा हमले में हुई स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके बेटे, स्व0 उदय मुदालियार सहित अनेक कंाग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी तथा शोक प्रस्ताव पारित कर दिवंगत नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। (पारित शोक प्रस्ताव संलग्न है)
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर मौजूद अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री शकील अहमद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेसजनों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है। राज्य सरकार को इस परिवर्तन यात्रा के बारे में पहले से ही जानकारी होने के बावजूद भी समुचित सुरक्षा न देने से गहरी साजिश परिलक्षित होती है। कांग्रेसजनों के मनोबल को तोड़ने के लिए जिस प्रकार यह कायराना कृत्य किया गया है उससे प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के कंाग्रेसजन और अधिक मजबूती के साथ ऐसी चुनौतियों का सामना करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह घटना हिन्दुस्तान के इतिहास में सबसे कलंकित घटना है। जहां छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही थी और कांग्रेस के पक्ष में आम जनमानस एकजुट हो रहा था, उसे रोकने के लिए यदि किसी राजनीतिक दल की यह सोच है तो यह सोच किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि फासिस्ट सोच हो सकती है। यह हमला लोकतंत्र पर हमला है, गांधी के विचारों पर हमला है। उन्होने कहा कि यह समय है जब हम सभी कंाग्रेसजनों को इसके विरूद्ध मजबूती के साथ इस चुनौती का सामना करना है।
पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हमला संविधान पर हमला है और लोकतंत्र पर हमला है। उन्होने कहा कि यह घटना कुछ लोगों द्वारा देश और प्रदेश को अनैतिकता की तरफ ले जाने का दुष्चक्र है। उन्होने कहा कि जिस साहस के साथ छत्तीसगढ़ के दिवंगत कांग्रेसजनों द्वारा चुनौतियों का सामना किया गया, उससे कांग्रेसजनों को गर्व है। गांधीवादी विचारधारा को तोड़ने का प्रयास करने वाले कभी सफल नहीं होंगे।
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय‘बबलू’, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री विनोद मिश्र, श्री विजय सक्सेना, श्री जीशान हैदर, श्री के0के0 सिन्हा, श्री संजीव पाठक, श्री संजय दीक्षित, श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री शकील फारूकी, श्री सुरेशचन्द्र वर्मा, श्री अरशद आजमी, श्री रमेश मिश्रा, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री रंजन दीक्षित, श्री नुसरत अली, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री सुनील वर्मा, श्री संजय कुमार सिंह, श्री कमाल याकूब, श्री शमशाद आलम, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्री गौरव चैधरी, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री के0के0 शुक्ला, श्री प्रभंुजोत बत्रा लकी, श्री एस.के. अस्थाना, श्री राजा मुस्तफा सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन शामिल रहे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की शोक सभा छत्तीसगढ़ के सुकुमा में कंाग्रेस परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या पर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने हेतु प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर निम्नलिखित शोक प्रस्ताव पारित किया गया।
कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की यह बैठक सुकुमा में घटित नृशंस हत्याकाण्ड की कड़ी निन्दा करती है। आतंकी नक्सलवादियों का यह कायरतापूर्ण कृत्य न सिर्फ लोकतंत्र पर हमला है बल्कि देश के संविधान पर भी गहरी चोट है। हम सबका हृदय दृवित है और अपना दुःख व्यक्त करने के लिए सारे शब्द अपर्याप्त हैं। स्व0 महेन्द्र कर्मा, स्व0 नन्द लाल पटेल, स्व0 उदय मुदालियार एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जाना और राज्य सरकार द्वारा पूर्व घोषित कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सम्पूर्ण सुरक्षा न प्रदान किया जाना एक गहरी साजिश की तरफ इशारा करता है। इस घटना में घायल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल एवं अन्य सभी घायल कांग्रेसजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के साथ ही हम सभी कंाग्रेसजन छत्तीसगढ़ कंाग्रेस कमेटी एवं वहां के कांग्रेसजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
यह शोक सभा स्व0 महेन्द्र कर्मा द्वारा विषम परिस्थितियों में भी नक्सलियों के समक्ष सीना खोलकर यह चुनौती देना कि मारना है तो मुझे मारो, बाकी लोगों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, यह दर्शाता है कि उन्होने गांधीवादी तरीके से नक्सलियों की कार्यवाही करने का सामना करने का प्रयास किया था। हमें यह भी आभास है कि स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके पुत्र, स्व0 उदय मुदालियार की यह कुर्बानी ब्यर्थ नहीं जायेगी और न सिर्फ छत्तीसगढ़ के कंाग्रेसजन इससे प्रेरणा लेकर अपने प्रदेश में कंाग्रेस के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का और अधिक मजबूती से एवं ऊर्जा के साथ सामना करेंगे। यही इस घटना में शहीद हुए नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह खेद का विषय है कि पिछले 9 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार नक्सलवादियों की गतिविधियों पर कोई भी नियंत्रण करने में असफल रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होकर जा रही परिवर्तन यात्रा केा पर्याप्त सुरक्षा न प्रदान करना इस शंका को मजबूत करता है कि आने वाले चुनावों में अपनी संभावित हार को देखते हुए राज्य सरकार ने जानबूझकर परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा में चूक होने दी, जिससे नक्सलियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।
उ0प्र0 के कंाग्रेसजन इस दुःख की घड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और घायल कांग्रेसजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com