Archive | May 28th, 2013

शोक प्रस्ताव

Posted on 28 May 2013 by admin

26 मई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंाग्रेस द्वारा चलायी जा रही परिवर्तन यात्रा पर कल हुए जानलेवा हमले में हुई स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके बेटे, स्व0 उदय मुदालियार सहित अनेक कंाग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी तथा शोक प्रस्ताव पारित कर दिवंगत नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। (पारित शोक प्रस्ताव संलग्न है)

प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर मौजूद अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री शकील अहमद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेसजनों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है। राज्य सरकार को इस परिवर्तन यात्रा के बारे में पहले से ही जानकारी होने के बावजूद भी समुचित सुरक्षा न देने से गहरी साजिश परिलक्षित होती है। कांग्रेसजनों के मनोबल को तोड़ने के लिए जिस प्रकार यह कायराना कृत्य किया गया है उससे प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के कंाग्रेसजन और अधिक मजबूती के साथ ऐसी चुनौतियों का सामना करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह घटना हिन्दुस्तान के इतिहास में सबसे कलंकित घटना है। जहां छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही थी और कांग्रेस के पक्ष में आम जनमानस एकजुट हो रहा था, उसे रोकने के लिए यदि किसी राजनीतिक दल की यह सोच है तो यह सोच किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि फासिस्ट सोच हो सकती है। यह हमला लोकतंत्र पर हमला है, गांधी के विचारों पर हमला है। उन्होने कहा कि यह समय है जब हम सभी कंाग्रेसजनों को इसके विरूद्ध मजबूती के साथ इस चुनौती का सामना करना है।

पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हमला संविधान पर हमला है और लोकतंत्र पर हमला है। उन्होने कहा कि यह घटना कुछ लोगों द्वारा देश और प्रदेश को अनैतिकता की तरफ ले जाने का दुष्चक्र है। उन्होने कहा कि जिस साहस के साथ छत्तीसगढ़ के दिवंगत कांग्रेसजनों द्वारा चुनौतियों का सामना किया गया, उससे कांग्रेसजनों को गर्व है। गांधीवादी विचारधारा को तोड़ने का प्रयास करने वाले कभी सफल नहीं होंगे।

इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय‘बबलू’, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री विनोद मिश्र, श्री विजय सक्सेना, श्री जीशान हैदर, श्री के0के0 सिन्हा, श्री संजीव पाठक, श्री संजय दीक्षित, श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री शकील फारूकी, श्री सुरेशचन्द्र वर्मा, श्री अरशद आजमी, श्री रमेश मिश्रा, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री रंजन दीक्षित, श्री नुसरत अली, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री सुनील वर्मा, श्री संजय कुमार सिंह, श्री कमाल याकूब, श्री शमशाद आलम, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्री गौरव चैधरी, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री के0के0 शुक्ला, श्री प्रभंुजोत बत्रा लकी, श्री एस.के. अस्थाना, श्री राजा मुस्तफा सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन शामिल रहे।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की शोक सभा छत्तीसगढ़ के सुकुमा में कंाग्रेस परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या पर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने हेतु प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर निम्नलिखित शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की यह बैठक सुकुमा में घटित नृशंस हत्याकाण्ड की कड़ी निन्दा करती है। आतंकी नक्सलवादियों का यह कायरतापूर्ण कृत्य न सिर्फ लोकतंत्र पर हमला है बल्कि देश के संविधान पर भी गहरी चोट है। हम सबका हृदय दृवित है और अपना दुःख व्यक्त करने के लिए सारे शब्द अपर्याप्त हैं। स्व0 महेन्द्र कर्मा, स्व0 नन्द लाल पटेल, स्व0 उदय मुदालियार एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जाना और राज्य सरकार द्वारा पूर्व घोषित कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सम्पूर्ण सुरक्षा न प्रदान किया जाना एक गहरी साजिश की तरफ इशारा करता है। इस घटना में घायल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल एवं अन्य सभी घायल कांग्रेसजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के साथ ही हम सभी कंाग्रेसजन छत्तीसगढ़ कंाग्रेस कमेटी एवं वहां के कांग्रेसजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।

यह शोक सभा स्व0 महेन्द्र कर्मा द्वारा विषम परिस्थितियों में भी नक्सलियों के समक्ष सीना खोलकर यह चुनौती देना कि मारना है तो मुझे मारो, बाकी लोगों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, यह दर्शाता है कि उन्होने गांधीवादी तरीके से नक्सलियों की कार्यवाही करने का सामना करने का प्रयास किया था। हमें यह भी आभास है कि स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके पुत्र, स्व0 उदय मुदालियार की यह कुर्बानी ब्यर्थ नहीं जायेगी और न सिर्फ छत्तीसगढ़ के कंाग्रेसजन इससे प्रेरणा लेकर अपने प्रदेश में कंाग्रेस के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का और अधिक मजबूती से एवं ऊर्जा के साथ सामना करेंगे। यही इस घटना में शहीद हुए नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यह खेद का विषय है कि पिछले 9 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार नक्सलवादियों की गतिविधियों पर कोई भी नियंत्रण करने में असफल रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होकर जा रही परिवर्तन यात्रा केा पर्याप्त सुरक्षा न प्रदान करना इस शंका को मजबूत करता है कि आने वाले चुनावों में अपनी संभावित हार को देखते हुए राज्य सरकार ने जानबूझकर परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा में चूक होने दी, जिससे नक्सलियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।

उ0प्र0 के कंाग्रेसजन इस दुःख की घड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और घायल कांग्रेसजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

लापरवाही बरतने के आरोप में 03 पुलिस कर्मी निलम्बित

Posted on 28 May 2013 by admin

26.05.13 को थाना उत्तर के उप निरीक्षक विशेष श्रेणी     श्री सुरेन्द्र सिंह थाना कालपी, जनपद जालौन के मु0अ0सं0 2/13 धारा 363/366/376 भादवि में वांछित नामजद अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रोशन लाल, निवासी मो0जैननगर, थाना उत्तर, जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिसे उल्टी होने लगी। अस्वस्थ होने पर पुलिस द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल, फिरोजाबाद ले जाया गया। जहां पर तबियत अधिक खराब होने के कारण एस0एन0मेडिकल कालेज, आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय रास्ते में अनिल कुमार की मृत्यु हो गयी।

इस संबंध में मृतक के भांजे राहुल पुत्र विनोद कुमार की तहरीर पर दिनांक 27.05.13 को थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 290/13 धारा 147/302 भादवि बनाम उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, मुन्शी के0के0गौतम व 03 पुलिस कर्मी नामपता अज्ञात पंजीकृत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टना में 6 व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 28 May 2013 by admin

27-05-13 को थाना लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेदूपारा के पास ट्रक नं0 यूपी 63ई-9537 में पीछे से आ रही पिकप गाड़ी नं0 यूपी-72टी-3402 ने टक्कर मार दी जिससे पिकप में सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 8 व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतकों में एक की शिनाख्त श्रीमती कलावती उम्र 50 वर्ष पत्नी श्री देवनरायन यादव नि0 रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है । शेष लोगों की शिनाख्त करायी जा रही है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टना में 5 व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 28 May 2013 by admin

27-05-13 को थाना बक्शा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा शम्भूगंज में अनियंत्रित ट्रक ने सुलतानपुर की ओर से जा रही बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दिया गया जिससे बोलेरो में सवार 1-फैज अली उम्र 12 वर्ष पुत्र सुहेल, 2-सलमान उम्र 18 वर्ष पुत्र मुस्तकीन, 3-जैद उम्र 8 वर्ष पुत्र सुहेल खां, 4-शहाबुद्दीन उम्र 25 वर्ष पुत्र खालिद निवासीगण इन्दौली थाना चांदा जनपद सुलतानपुर व 5-एक 10 वर्षीय एक अज्ञात बच्चे की मृत्यु हो गयी । 7 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल जे लाया गया । जहाॅ से 4 लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

रोडवेज की बस नहर में गिरी-21 व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 28 May 2013 by admin

26/27.05.13 को थाना पिलुआ क्षेत्रान्तर्गत अलीगढ़ डिपो की रोडबेज बस संख्या यूपी-81एए-9744 जो फर्रूखाबाद से वाया एटा दिल्ली जा रही थी। रात्रि समय करीब 1130 बजे सुन्ना नहर के पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी।

सूचना मिलते ही पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत कार्य प्रारम्भ कराकर 43 सवारियों को निकाला गया। जिनमें से    21 की मृत्यु हो गयी है तथा 22 लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं। 17 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। शेष की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है । विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मृतकों के नामः-

1. श्रीमती नूरजहां उम्र 65वर्ष पत्नी नसरूद्दीन, नि. एडीए कालोनी, थाना देहलीगेट, जनपद अलीगढ़

2. कु0रोबिना उम्र 13 वर्ष पुत्री इन्द्रपाल, निवासी महमूदपुर, थाना कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद।

3. अखिलेश उम्र 32 वर्ष पुत्र फेरू सिंह, निवासी महमूदपुर, थाना कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद।

4. पवन उम्र 06 वर्ष पुत्र रामनरेश, निवासी महमूदपुर, थाना कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद।

5. श्रीमती तकसीम बेगम उम्र 32वर्ष पत्नी रज्जाक, नि. नवीननगर, थाना सिविललाइन, जन0 अलीगढ़

6. रेहान उम्र 12 वर्ष पुत्र रज्जाक, निवासी नवीननगर, थाना सिविल लाइन, जनपद अलीगढ़।

7. कनिष्क उम्र 03 वर्ष पुत्र बृजेश, निवासी अगौनापुर, थाना अलीगंज, जनपद एटा।

8. आमिर उम्र 30 वर्ष पुत्र आयूब, कस्बा व थाना फिरोजाबाद, जनपद फिरोजाबाद।

9. श्रीमती अफसाना उम्र 28वर्ष पत्नी आमिर, निवासी कस्बा व थाना फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद।

10. शाहिद उम्र 05 वर्ष पुत्र इकराम, निवासी पटियालीगेट, थाना कोतवाली, जनपद एटा।

11. राहुल उम्र 15 वर्ष पुत्र अयूब, निवासी तुर्कियानगला, थाना मक्खनपुर, जनपद फिरोजाबाद।

12. जाविद उम्र 23 वर्ष पुत्र चांदबाबू, निवासी मो0काजी, थाना अलीगंज, जनपद एटा।

13. आरिफ उम्र 24 वर्ष पुत्र अयूब, निवासी तुर्कियानगला, थाना मक्खनपुर, जनपद फिरोजाबाद।

14. आकिल उम्र 25 वर्ष पुत्र अयूब, निवासी तुर्कियानगला, थाना मक्खनपुर, जनपद फिरोजाबाद।

15. सतेन्द्र उम्र 30 वर्ष पुत्र रामप्रकाश, पता अज्ञात

16. श्रीमती सीमा उम्र 35 वर्ष पत्नी कंचन गुप्ता नि0 संगम बिहार कालोनी दिल्ली

17. ओम उम्र 6 वर्ष पुत्र कंचन गुप्ता निवासी संगम बिहार कालोनी दिल्ली

18. पुरूष अज्ञात

19. पुरूष अज्ञात

20. पुरूष अज्ञात

21. महिला अज्ञात

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 28 May 2013 by admin

  • थाना सदरबाजार क्षेत्रान्तर्गत कुलतार सिंह फार्म के निकट सतेन्द्र गूजर, निवासी माधवनगर, थाना सदरबाजार का शव मिला था। जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।

26.05.13 को थाना सदरबाजार की पुलिस द्वारा हत्या के एक अभियुक्त नीरज सैनी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि लेन-देन के विवाद को लेकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या कारित करना स्वीकार किया है। जिसकी तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. नीरज सैनी, निवासी साकेत कालोनी, थाना सदरबाजार, जनपद सहारनपुर।

बरामदगी

1. हत्या में प्रयुक्त 01 देशी तमंचा 303 बोर, 01जीवित/01खोखा कारतूस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब बनाते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्ता

Posted on 28 May 2013 by admin

थाना मलवां पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम मीरमऊ में अमर सिंह के मकान पर दबिश देकर शराब बनाते हुये 02 अभियुक्तों केा गिरफ्तार किया गया। मौके से भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद हुयी।

इस संबंध में थाना मलवां पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. राधे, निवासी मीरमऊ, थाना मलवां, जनपद फतेहपुर।

2. अनुज, निवासी टिकरी, थाना मलवां जनपद फतेहपुर।

बरामदगी

1. 01 टाटा सफारी गाड़ी बिना नम्बर

2. 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर

3. 737 बोतल देशी शराब

4. 80 लीटर अपमिश्रित शराब

5. 80 लीटर केमिकल ओ0पी0 भरा हुआ

6. भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान

7. भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

07 वाहन चोर गिरफ्तार-चोरी की 05 मोटर साइकिलें बरामद

Posted on 28 May 2013 by admin

26.05.13 को थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर लोहावाला पुल के पास से 07 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 05 मोटर साइकिलें, 02 एलईडी व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुये।

इस संबंध में थाना गोविन्दनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सुजीत, निवासी 103/163 बकरमण्डी, थाना बजरिया, जनपद कानपुरनगर।

2. मो0शादाब, निवासी परमपुरवा, थाना जूही, जनपद कानपुरनगर।

3. अमित कुमार शर्मा, नि0 104/413 बकरमण्डी, थाना बजरिया, जनपद कानपुरनगर।

4. कमलेश निषाद, निवासी मोहनपुरवा, थाना बिठूर, जनपद कानपुरनगर।

5. विमल दीक्षित, निवासी हाजीपुर, थाना विधुनू, जनपद कानपुरनगर।

6. सर्वेश कुमार, निवासी गोपालेश्वरधाम, थाना नवाबगंज, जनपद कानपुरनगर।

7. विष्णू दीक्षित, निवासी हनुमन्त विहार, थाना नौबस्ता, जनपद कानपुरनगर।

बरामदगी

1. चोरी की 05 मोटर साइकिलें

2. 02 एलईडी

3. 02 तमंचा 315 बोर मय कारतूस

4. 01 तमंचा 32 बोर मय कारतूस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सट्टा लगाते हुए 9 अभियुक्त गिरफ्तार, 69,000 रूपये नकद बरामद

Posted on 28 May 2013 by admin

थाना लिंकरोड व इन्द्रापुरम पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ् अभियुक्तों के कब्जे से 69,000 रूपये नकद, 8 मोबाइल फोन, टीवी व लैपटाॅप बरामद हुए । इस संबंध में थाना लिंकरोड व इन्द्रापुरम पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- कमल गुप्ता निवासी सेक्टर 22 थाना सेक्टर 24 जनपद गौतमबुद्धनगर ।

2- इमरान अंसारी निवासी मण्डावली दिल्ली ।

3- राधे निवासी बृज बिहार कालोनी थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद ।

4- सचिन निवासी बृज बिहार कालोनी थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद ।

5- सुहेल निवासी बृजबिहार कालोनी थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद ।

6- सचिन बत्रा निवासी रामपथ कालोनी थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद।

7- सचिन ग्रोवर निवासी कपिल बिहार थाना खनखड़ उत्तराखण्ड ।

8- सतीश मदान निवासी चन्द्रनगर थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद ।

9- दिनेश साहनी निवासी तारश्रमडिया दरभंगा बिहार ।

बरामदगी

1- 69,000 रूपये नकद ।

2- 8 मोबाइल फोन

3- एक टीवी

4- एक लैपटाॅप

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

05 सटोरिये गिरफ्तार, 08,83,600 रूपया नगद बरामद

Posted on 28 May 2013 by admin

थाना फजलगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम दर्शनपुरवा में दबिश देकर अशोक कुमार गुप्ता के मकान के सामने आईपीएल पर सट्टा लगाते हुये 05 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।

मौके से 08,83,600/- रूपये नगद, 02 लैपटाॅप, 19 मोबाईल फोन व डायरी बरामद हुयी।

इस संबंध में थाना फजलगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. अशोक कुमार गुप्ता, निवासी दर्शनपुरवा, थाना फजलगंज, जनपद कानपुरनगर।

2. अशाोक कुमार शिवकानी, निवासी दर्शनपुरवा, थाना फजलगंज, जनपद कानपुरनगर।

3. रिन्कू शिवकानी, निवासी दर्शनपुरवा, थाना फजलगंज, जनपद कानपुरनगर।

4. नीरज शिवकानी, निवासी दर्शनपुरवा, थाना फजलगंज, जनपद कानपुरनगर।

5. रमेश चन्द, निवासी दर्शनपुरवा, थाना फजलगंज, जनपद कानपुरनगर।

बरामदगी

1. 08,83,600/- रूपये नगद

2. 02 लैपटाॅप

3. 19 मोबाईल फोन

4. डायरी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in