Posted on 24 June 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव मे मतदाता सूची मे भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज कहा कि मतदाता सूची के मामले को स्थानीय निकाय चुनाव मे गम्भीरता से नही लिया गया, जिसके कारण जन प्रतिनिधि तक मतदान से वंचित रह गए। उन्होंने लखनऊ के मतदाताआंे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी की जीत का दावा किया ।
श्री पाठक ने कहा कि लखनऊ मे जिस प्रकार से मतदाता आगे बढ़कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे खुलकर आयें । भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की उससे यह साबित हो रहा है कि भाजपा निकाय चुनावों मे सारे अवरोधो के बावजूद अपना परचम लहराने मे कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची मे गड़बड़ी का आलम यह था कि लखनऊ पूर्व से विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र का नाम वोटर लिस्ट से गायब था जिसके कारण श्री मिश्र को मतदान से वंचित होना पड़ा। यदि जन प्रतिनिधि का नाम ही मतदाता सूची से गायब है तो आम मतदाताओं का क्या हाल रहा होगा इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ मे दो मतदान स्थलों पर तेलिबाग व महानगर मे मतदान मे हुई गड़बड़ी हुई। अधिकारियों कि लापरवाही प्रशासनिक तंत्र द्वारा चुनाव को हलके मे लेने के कारण गड़बड़ीया हुई।
श्री पाठक ने कहा कि कल वाराणसी, मुरादाबाद व मेरठ सहित अन्य जनपदो मे मतदान है कई इलाके संवेदनशील है। यदि इसी तरह प्रशासन शिथिल रहा और गम्भीर न हुआ तो कल होने वाले मतदान मे भारी गड़बड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग तत्कालिक प्रभाव से मतदाता सूची की गड़बडियों को दूर करने का प्रयास करें तथा मतदान स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द करे अन्यथा मतदान मे गड़बड़ी की सारी जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग की होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
स्पेन्सर रिटेल लिमिटेड ने अपने पहले वार्षिक सप्लायर अवार्ड का आयोजन द बंगाल क्लब में अपने सप्लायर पार्टनरों के योगदान केा और प्रतिबद्धता को सराहने के लिए किया। ये अवार्ड उन सप्लायरों को सम्मान देने के लिए है जो प्रोडक्ट को सही समय पर सही जगह पर उपलब्ध कराते हैं।
द बेस्ट सप्लायर अवार्ड की श्रेणी जैसे प्रोसेसड फूड, बीवरेज, एल्कोहलिक बीवरेज, डेयरी, बेकरी, होम केयर और पर्सनल केयर इत्यादि। क्राफ्ट फूड (कैडबरी इण्डिया लिमिटेड) को बेस्ट एफएमसीजी सप्लायर अवार्ड से नवाजा गया है। दूसरा स्थान हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड को मिला। रीजनल सप्लायरर्स में मुखोरोचक को पहला स्थान मिला और साज फूड (बिस्क फार्म) को दूसरा। ओले रीजेनेरिस्ट को साल के बेस्ट प्रोडक्ट लांच का खिताब मिला। स्पेन्सर का हाइपर साउथ सिटी देश का सबसे बडा आउटलेट है।
विजेताओं को कई मापदण्डो पर मापा गया जो कि दोनों ही स्पेन्सर और इसके विक्रेताओं पर लागू होते हैं और व्यापार की बढोत्तरी में योगदान करते हैं और समस्त क्षेत्रों में बेहतर कार्य कुशलता और ग्राहक संतुष्टि का ध्यान रखतेे हैं।
स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड के प्रेसीडेन्ट और सीईओ, श्री विनीत कपिला ने कहा, ’’स्पेन्सर्स रिटेल की वृद्धि का एक अहम हिस्सा है उनकी भागीदारियों का लम्बा साथ। उनका योगदान, उनकी प्रतिबद्धता और उनका लगातार उम्मीदों पर खरा उतरना। विश्व स्तर की सप्लाई श्रृंखला होने के लिए जरूरी है गुणवत्ता, क्षमता, व्यवस्था और कीमत पर ध्यान देना और इसके लिए हम अपने सप्लायर और पार्टनर के बीच के रिस्ते को मजबूत बनाने में लगे रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। फिर उन्होने सन् 2014 में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आव्हान किया।
श्री यादव आज पांच घंटे तक कार्यालय में रहे। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी थे। उन्होने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सौ दिन की सरकार के बारे में रायशुमारी की। उन्होने कहा मंत्रियों-विधायकों को अपने क्षेत्र की समस्याओं में ज्यादा दिलचस्पी लेेनी चाहिए। जिलों के अधिकारियों को संवेदनशील होना चाहिए।
मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत परेशानियों से लेकर उनकी पद और सम्मान की आकांक्षाओं तक की जानकारी ली और यह आश्वासन दुहराया कि पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं को पूरा-पूरा सम्मान मिलेगा। सरकार के हजारों हाथ होते हैं। समाजवादी पार्टी की यह साख है कि वह अपने वायदे निभाना जानती है।
श्री यादव से आज मिलनेवालों में बड़ी तादाद महिलाओं, अल्पसंख्यकों और नौजवानों की थी। वकील, शिक्षक, वैज्ञानिक, चिकित्सक सभी वर्ग के लोग थे। किसी को अपनी लड़की की शादी की फिक्र सता रही थी तो कोई अपने रिश्तेदार की गम्भीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था के लिए परेशान था। कोई अपने लम्बे राजनीतिक सफर में अब किसी सम्मानित पद का इच्छुक था तो कोई चाहता था कि पिछले बसपा राज के फर्जी केस के उत्पीड़न से उसे मुक्ति दिलाई जाए। कुछ ऐसे भी थे जो प्रदेष की प्रगति के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देना चाहते थे।
बड़े धीरज के साथ श्री मुलायम सिंह यादव ने सबकी बातें सुनीं। अपने सहायकों श्री एस0आर0एस0 यादव एवं श्री अरविन्द यादव को कई निर्देश दिए। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी से समय-समय पर कुछ विषयों पर परामर्श भी करते रहे। उन्होने इस मौके पर गीत- संगीत का भी आनन्द उठाया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को अब सन् 2014 के लक्ष्य के लिए जुट जाने को कहा। उन्होने कहा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई। अब केन्द्र में हमें अपनी ताकत बढ़ानी है। लोकसभा की 60 से ऊपर सीटें जीतने पर कोई सरकार बिना हमारे सहयोग के नहीं बन सकेगी। केन्द्र और राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी तो प्रदेश का विकास भी तेजी से होगा। कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा कि वे जीजान से जुटेगें और 80 की 80 सीटें जिताकर लाएगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
युवा हृदय सम्राट स्व0 संजय गांधी जी की पुण्यतिथि के मौके पर आज यहां उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर तमाम वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं स्व0 संजय गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर मौजूद कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने स्व0 संजय गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेसजनों से उनके बताये रास्ते पर चलने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्व0 संजय गांधी के आदर्शों और विचारों की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है।
इस मौके पर स्व0 संजय गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता श्री रामकुमार भार्गव, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, ए.आई.सी.सी.सदस्य श्री दिग्विजय सिंह(बलिया), प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री संजय दीक्षित, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्री अशोक कुमार चैबे तमाम कांग्रेसजन शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
जिले में भले ही मानसून ने दस्तक नहीं दी है। लेकिन संक्रामक रोंगों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जून में अब तक संक्रामक रोंगों से पीडि़त 87मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही जनपद में सक्रामक रोग फैलने शुरू हो गए। आए दिन जिला अस्पताल में डायरिया, उल्टी, पेटदर्द और बुखार से पीडि़त मरीजों का तांता लगा रहता है। इसके अलावा ओपीडी में भी सैंकड़ों मरीज डाक्टरों के कक्ष के सामने लाइन लगाए देखे जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अमरजीत सिंह अजमानी ने बताया कि संक्रामक रोग अधिकतर दूषित भोजन और पानी से फैलता है। इसके लिए साफ और उबला हुआ पानी पीना चाहिए। हमेशा ताजा भोजन करना चाहिए और भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने चाहिए। यदि पानी खराब है तो उसमें क्लोरीन की गोली डालकर प्रयोग में लाया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
विद्युत विभाग की आनलाइन बिलिंग सेवा उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बन गई है। हालत यह है कि दिन भर जमा काउन्टर पर लाइन लगाने के बाद भी बिल नहीं जमा हो पा रहे हैं। बतातें चलें कि शहर में विद्युत विभाग ने आन लाइन बिलिंग सिस्टम लागू किया है। इसके तहत शहर के समस्त विद्युत विभाग ने आन लाइन बिलिंग सिस्टम लागू किया है। इसके तहत शहर के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के बिल कार्यालय स्थित दो काउंटरो पर जमा हो रहे हैं। इसके पूर्व उपभोक्ता नगर के विभिन्न हिस्सों में लगने वाले विद्युत वसूली शिविर में आराम से जमा कर देते थे। जून में आनलाइन बिलिंग सेवा शुरू होने से उपभोक्ताओं के बिलों में मार्च का बकाया भी लग कर आ रहा है, जबकि उपभोक्ताओं की ओर से मार्च का बिल जमा किया जा चुका है। अतिरिक्त बिल लग कर आए बिल को संशोधित कराने के लिए उपभोक्ताओं को अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा आए दिन सर्वर फेल होने के कारण उपभोक्ताओं को कई-कई घण्टे बिल जमा करने के लिए इंतजार करना पड़ता है।ं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
ऽ थोड़ी सी समझदारी से हो सकता है समस्या का समाधान
ऽ यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना एवं जाम की समस्या से मिलेगी
निजात
षहर के विभिन्न चैराहों पर जाम की समस्या आम बात हो गई है। जाम में फंसे लोगों को काफी मुष्किलों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी जाम में फंसे लोगों को एक-एक घंटे के इंतजार के बाद ही उन्हें आगे का रास्ता मिल पाता है। जाम शहर की एक प्रमुख समस्या बन गई है। और इससे निजात पाने के लिए प्रषासन द्वारा कोई विषेष कदम नहीं उठाया जा रहा है। जाम का मजा तो वही जानता है जो जाम में फंसता है। जब किसी जरूरी काम से निकले और कहीं एक घंटा बीच में फंसे रहे तो बात खुद ही समझ में आ जाएगी कि क्या होता है जाम।
आइए बात करते हैं दरियापुर रेलवे क्रासिंग की जहां पर जाम लगना आम बात हो गई है। रेलवे क्रसिंग तो सिग्नल होने के बाद तो बंद हो जाती है। लेकिन वहां पर रूके सभी लोगों को बस जल्दी ही जल्दी रहती है। कितनी जल्दी का्रसिंग को पार कर जांय लोगों की मानसिकता में शुमार हो गया है। ट्रेन की आवाज पाकर भी लोग आनन-फानन में जल्दी-जल्दी क्रासिंग पार करते देखे जा सकते हैं। चाहे साइकिल वाले हो चाहे मोटरसाइकिल वाले या फिर रिक्सा वाले सभी को बस जल्दी ही रहती है कि कब इस क्रासिंग को पार करके उस पार चले जांय। यहां तक ट्रेन लगभग 100 मीटर की दूरी पर रहती है कि लागों का आना जाना बंद नहीं होता है। ऐसे में लोग अपनी जिन्दगी से खिलवाड़ कर आगे निकलने के लिए बेताब रहते हैं क्योंकि वे सभी लोग समझते हैं कि कहीं जाम में न फंस जांय और फिर घंटों का इंतजार करना पड़े। इससे बेहतर है कि जल्दी-जल्दी निकलते रहो। जाम का प्रमुख कारण बाइक सवार लोग और बिना लाइन के वाहनों का प्रवेष होता है। जो आगे निकलने की होड़ में जाम की समस्या को अंजाम दे देते हैं और खुद तो फंसते ही हैं दूसरों को भी फंसा देते हैं।
बात यही तक नहीं है सिर्फ दरियापुर क्रसिंग पर ही नहीं बल्कि शहर की लगभग सभी क्रसिंगों पर यही हाल रहता है। जहां पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। उधर दरियापुर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होने की वजह से जाम की समस्या और भी बढ़ गई है। कभी-कभी तो जाम इस कदर लग जाता है कि आने वाले लोगों को टैम्पों छोड़कर पैदल ही आना पड़ता है। क्योंकि लोग समझते हैं कि कब रास्ता खुले इसका कुछ पता नहीं है। शहर के चैक, बाधमंडी चैराहा, डाकखाना चैराहा, तथा बस स्टेशन पर जाम की समस्या से जूझते लोगों को आसानी देखा जा सकता है। प्रशासन की थोड़ी सी सहायता और लोगों की थोड़ी सी समझदारी जाम की समस्या सेे निजात दिला सकती है। शहर के विभिन्न चैराहों जहां जाम लगना आम बात हो गई है तथा रेलवे का्रसिंगों पर यदि दो-दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी जाय तो शायद इस समस्या से निजात पाया जा सकता है लेकिन इसमे लोगों की सहभागिता अगर हो तो बात ही कुछ और है।
जाम लगने से मार्ग कुछ समय लिए अवरूद्ध तो होता ही है साथ ही साथ आॅफिस या फिर जहां पर समय से पहुंचना होता है वहां पर समय से पहुंचने में विलम्ब हो जाता है जिससे आम व खास सभी पर इसका प्रभाव पड़ता है। शहर के कुछ स्थानों पर भीड़ व आवागमन इतना रहता है कि वृद्ध व्यक्ति को अगर सड़क पार करनी होती है तो उसे किसी का सहारा या फिर 15-20 मिनट का इंतजार करना पड़ता है तो कहीं वह जाकर सड़क पार कर पाता है। ऐसे में अगर हम थोड़ी सी समझदारी दिखाएं तो शायद यह नौबत न आए कि लोगों का आवागमन अवरूद्ध और उन्हें परेशानी हो। यह किसी एक को नहीं है बल्कि समाज के हर वर्ग हर व्यक्ति को समझने की आवश्यकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
ऽ अध्यक्ष पद के 21 प्रत्याषी हैं चुनावी मैदान में
ऽ बागी प्रत्याषी कांग्रेस एवं भाजपा का बिगाड़ रहे हैं समीकरण
ऽ निर्दलीय प्रत्याषी भी ठोक रहे हैं ताल
ऽ अध्यक्ष पद की प्रत्याषी मुन्नी किन्नर के पक्ष में बढ़ रहा है मतदाताओं का रूझान
नगर पालिका चुनाव के नाम वापसी के दिन 27 में 6 प्रत्याषियों ने अपना नाम वापस ले लिया था। वर्तमान में 21 प्रत्याषी चुनाव में अपनी ताल ठांेक रहे हैं। पूर्व घोषित कोंग्रेस प्रत्याषी के रूप में नामांकन कर चुके पार्टी के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधे रमण मिश्र वैद्य पार्टी प्रत्याषी के राह का काॅटा बने हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याषी कामरान जफर के लिए जीत की राह आसान नहीं हैं। डा0 मकसूद सरदार भी उनके राह का रोड़ा बने हुए हैं। भाजपा प्रत्याषी एवं निवर्तमान चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल को पार्टी के ही पूर्व चेयर मैन षिव कुमार अग्रहरि तथा पार्टी की जिला उपाध्यक्ष रही भावना सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालाकि बागी प्रत्याषी के रुप में पर्चा दाखिल कर चुके पूर्व चेयर मैन भोला नाथ अग्रवाल तथा वरिष्ठ भाजपाई गोवर्धन कनौडिया नक अपना नाम वापस लेकर पार्टी प्रत्याषी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष सैयय्द रहमान मानू की बेगम साहिबा नसीम बानों भी पीस पार्टी का चुनाव निषान छत का पंखा लेकर इस भीषण गर्मी में मतदाताओं को राहत देने का आष्वासन दे रही हैं। भाजपा नेताओं में आपस में आपस में मची घमासान को मतदाता सतर्क निगाहों से टकटकी लगाये देख रहे हैं। निर्दल प्रत्याषी डा0 डी0 एस0 मिश्रा नगर क्षेत्र में कुकुरमुत्तों की तरह उगे नर्सिंग होमों के डाक्टरों व मरीजों के बल पर चुनावी वैतरणी पार करने का विष्वास पाले हुए हैं। निर्दल प्रत्याषी षैलेन्द्र षुक्ला भी अल्पसंख्यक वर्ग के निचले तबके,नगर के खटिक बिरादरी तथा ब्राह्मण मतदाताओं के साथ होने का जहाॅ दम भर रहे हैं। वहीं व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी नगर के व्यवसायियों के भरोसे अपने को जीता हुआ मान रहे हैं। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मतदाता वुद्धिजीवी की श्रेणी में आते हैं। अधिसंख्य मतदाताओं से चर्चा के दौरान जो बात उभर कर आई कि अब जितने भी अध्यक्ष हुए हैं सभी ने नागरिकों के हित में काम कम तथा अपनी तिजोरी भरने का अधिक काम किया है। इस लिए अधिकतर मतदाताओं ने मुन्नी किन्नर के पक्ष में मतदान करने की बात बतायी। चुनाव क्षेत्र में उतरे लगभग सभी प्रत्याषी नगर पालिका की कुर्सी पर गिद्ध दृष्टि जमाये हुए हैं। कुल मिला कर यह कहना जल्दबाजी होगी कि किस पार्टी अथवा निर्दल प्रत्याषी के सिर पर जीत का सेहरा बॅधेगा । राष्ट्रीय दलों के बागी प्रत्याषिंयों ने जहाॅ अधिकृत प्रत्याषियों के नाक में दम कर रखा है। वहीं निर्दल प्रत्याषी भी किसी से कम नहीं हैं। देखना यह है कि समय का ऊॅट किस करवट बैठता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 June 2012 by admin
प्रस्तावित हरित पार्क से पिपराघाट तथा सुल्तानपुर रोड के रेलवे ट्रैक पर भी ओवर ब्रिज बने
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये प्रस्तावित योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्भावित बी0आर0टी0एस0 से प्रभावित होने वाली योजनाओं को छोड़कर शेष योजनाओं को शीघ्र शुरू किया जाये। उन्होंने कहा कि बी0आर0टी0एस0 से प्रभावित होने वाली परियोजनाओं पर बी0आर0टी0एस0 के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय लेने के बाद आवश्यकतानुसार विचार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आज एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय सभाकक्ष में लखनऊ नगर की प्रस्तावित आर0ओ0बी0/फ्लाई ओवर/मार्गों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बी0आर0टी0एस0 परियोजना के क्रियान्वयन से प्रभावित न होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने डालीगंज, पुरनिया में प्रस्तावित आर0ओ0बी0, हाथी पार्क के समीप अण्डरपास को 06 लेन में परिवर्तित करने तथा आई0टी0 काॅलेज चैराहे पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर पर शीघ्र काम शुरू करने के लिये कहा। इसके अलावा बन्धा रोड (डालीगंज पुल-पक्का पुल-सीतापुर रोड) की वर्तमान सड़क के सुदृढ़ीकरण तथा नगर के सघन क्षेत्रों, विशेष रूप से पुराने लखनऊ की सड़कों की मरम्मत के लिए जरूरी कदम उठाये जाने की भी अपेक्षा की।
श्री यादव ने शहीद पथ इंटरसेक्शन फ्लाई ओवर तथा लोहिया पथ के कार्यों को भी शीघ्र शुरू करने के अलावा गोमती नगर विस्तार में प्रस्तावित हरित पार्क से पिपराघाट तथा सुल्तानपुर रोड के रेलवे ट्रैक पर ओवर ब्रिज बनाने पर विचार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक में राज्यमंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव आवास विकास श्री शम्भु नाथ शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री संजीव मित्तल, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डाॅ0 रजनीश दुबे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 June 2012 by admin
- दर में संशोधन कर निजी संस्था को नगर की विद्युत वितरण व्यवस्था सौंपने पर विचार
- कानपुर नगर के प्रतिनिधि मण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां एनेक्सी स्थित सभाकक्ष में कानपुर नगर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर उनसे कानपुर महानगर का गौरव पुनः बहाल कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर नगर के रिवाईवल के लिये जो विकास योजनायें चल रहीं हैं, उन्हें जल्दी पूरा किया जायेगा तथा जिन योजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा धनराशि प्राप्त होनी है, उनके लिये तत्परता से प्रयास भी किये जायेंगे। उन्होंने मुख्य सचिव को कानपुर नगर की परियोजनाओं और वहां की आवश्यकताओं की समीक्षा कर अवगत कराने के भी निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा के बायीं तरफ नगर को उन्नाव के सरैंया गांव से जोड़ने के लिये निर्माणाधीन बैराज रोड को नवम्बर तक पूरा करने का प्रयास किया जाये। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर को शहर से बाहर स्थानांतरित करने, लेबर कालोनी के सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लेने के साथ-साथ भवनहीन थानों के भवन निर्माण पर भी विचार किये जाने की भी अपेक्षा की।
श्री यादव ने प्रतिनिधि मण्डल के अनुरोध पर कानपुर नगर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिये दर में संशोधन कर निजी संस्था को विद्युत वितरण व्यवस्था सौंपने पर विचार करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने जिला कारागार को नगर से बाहर स्थानांतरित करने तथा मंधना-भौती बाईपास को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शीघ्र बनवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 गांवों में आवश्यक सुविधायें मुहैय्या की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा नदी के घाटों के विकास लिये काम किया जायेगा।
इससे पूर्व प्रतिनिधि मण्डल ने लगभग 06 हजार करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया, इनमें शहरी सुविधाओं को बढ़ाने, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, सड़कों के निर्माण, विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार, मल्टीलेवल पार्किंग आदि परियोजनायें शामिल हैं। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कानपुर नगर के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों का परिणाम अब मिलने लगा है, कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है, अतिक्रमण भी हटाये जा रहे हैं। प्रतिनिधि मण्डल ने उम्मीद जतायी कि राज्य को लगभग 05 हजार करोड़ रूपये का राजस्व देने वाले कानपुर नगर के विकास में वर्तमान सरकार पूरा प्रयास करेगी। इससे कानपुर पुनः औद्योगिक नक्शे पर अपना पुराना गौरव हासिल कर सकेगा।
बैठक में राज्यमंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, विधायक श्री सतीश कुमार निगम, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार, मण्डलायुक्त कानपुर सुश्री शालिनी प्रसाद, श्री महेन्द्र मोहन सहित उद्योग तथा व्यापार से सम्बन्धित लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com