प्रस्तावित हरित पार्क से पिपराघाट तथा सुल्तानपुर रोड के रेलवे ट्रैक पर भी ओवर ब्रिज बने
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये प्रस्तावित योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्भावित बी0आर0टी0एस0 से प्रभावित होने वाली योजनाओं को छोड़कर शेष योजनाओं को शीघ्र शुरू किया जाये। उन्होंने कहा कि बी0आर0टी0एस0 से प्रभावित होने वाली परियोजनाओं पर बी0आर0टी0एस0 के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय लेने के बाद आवश्यकतानुसार विचार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आज एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय सभाकक्ष में लखनऊ नगर की प्रस्तावित आर0ओ0बी0/फ्लाई ओवर/मार्गों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बी0आर0टी0एस0 परियोजना के क्रियान्वयन से प्रभावित न होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने डालीगंज, पुरनिया में प्रस्तावित आर0ओ0बी0, हाथी पार्क के समीप अण्डरपास को 06 लेन में परिवर्तित करने तथा आई0टी0 काॅलेज चैराहे पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर पर शीघ्र काम शुरू करने के लिये कहा। इसके अलावा बन्धा रोड (डालीगंज पुल-पक्का पुल-सीतापुर रोड) की वर्तमान सड़क के सुदृढ़ीकरण तथा नगर के सघन क्षेत्रों, विशेष रूप से पुराने लखनऊ की सड़कों की मरम्मत के लिए जरूरी कदम उठाये जाने की भी अपेक्षा की।
श्री यादव ने शहीद पथ इंटरसेक्शन फ्लाई ओवर तथा लोहिया पथ के कार्यों को भी शीघ्र शुरू करने के अलावा गोमती नगर विस्तार में प्रस्तावित हरित पार्क से पिपराघाट तथा सुल्तानपुर रोड के रेलवे ट्रैक पर ओवर ब्रिज बनाने पर विचार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक में राज्यमंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव आवास विकास श्री शम्भु नाथ शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री संजीव मित्तल, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डाॅ0 रजनीश दुबे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com