जिले में भले ही मानसून ने दस्तक नहीं दी है। लेकिन संक्रामक रोंगों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जून में अब तक संक्रामक रोंगों से पीडि़त 87मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही जनपद में सक्रामक रोग फैलने शुरू हो गए। आए दिन जिला अस्पताल में डायरिया, उल्टी, पेटदर्द और बुखार से पीडि़त मरीजों का तांता लगा रहता है। इसके अलावा ओपीडी में भी सैंकड़ों मरीज डाक्टरों के कक्ष के सामने लाइन लगाए देखे जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अमरजीत सिंह अजमानी ने बताया कि संक्रामक रोग अधिकतर दूषित भोजन और पानी से फैलता है। इसके लिए साफ और उबला हुआ पानी पीना चाहिए। हमेशा ताजा भोजन करना चाहिए और भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने चाहिए। यदि पानी खराब है तो उसमें क्लोरीन की गोली डालकर प्रयोग में लाया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com