डाॅ0 अय्यूब जिन्दाबाद, मो0 रईस जिन्दाबाद, पीस पार्टी जिन्दाबाद के नारे हुए बुलन्द
पीस पार्टी मेयर पद प्रत्याशी मो0 रईस के समर्थन में मशहूर फि़ल्म अभिनेत्री ज़्ाीनत अमान के रोड शो में दूसरे दिन लखनऊ के अवाम में गजब का असर देखा गया। वातावरण पूरी तरह से मो0 रईस के पक्ष में बनता हुआ दिखाई पड़ रहा है। रोड शो में जनता के आपार समर्थन ने न सिर्फ़ मो0 रईस की दावेदारी को मज़्ाबूत किया है बल्कि कार्यकर्ताओं में भी नयी शक्ति का संचार किया है। रोड शो में जनता की भारी भीड़ का पहले से ही स्वागत में खड़े रहना अभूतपूर्व माहौल पैदा कर रहा है।
मंगलवार को मशहूर फि़ल्म अभिनेत्री ज़्ाीनत अमान ने पीस पार्टी मेयर पद प्रत्याशी मो0 रईस के समर्थन में दूसरे दिन रोड शो किया। ज़्ाीनत अमान ने पीस पार्टी के मेयर प्रत्याशी मो0 रईस के समर्थन में पक्का पुल खदरा से रोड शो का शुभारम्भ किया। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच जोशो-ख़रोश के साथ पीस पार्टी का कारवां पक्का पुल से इरादत नगर पहुंचा। इरादत नगर में मो0 सलीम सदर, अतीक आंसारी, मौ0 हसन आब्दी, जाकिर अली ,रहुल सविता व जाने आलम ने पीस पार्टी प्रत्याशी मो0 रईस, मशहूर फि़ल्म अभिनेत्री ज़्ाीनत अमान, डाॅ0 अज़्ाीज़्ा आदि का स्वागत किया। चारों ओर माहौल में पीस पार्टी की जय जयकार होनी लगी। वातावरण मो0 रईस के पक्ष में बनता हुआ दिखाई दिया।
इरादत नगर से मोहन मेकिंग होते हुए मो0 रईस के पक्ष में कारंवा डालीगंज पहुंचा जहाॅं मौ0 अली हुसैन रिजवी, मुन्ने मियां, शाकिर भाई, रहमान ख़ान, शौकत अली ,इमरान, नसीम, गीत टण्डन व राजीव ने फूल मालाओं से स्वागत किया। आम जनता ‘रईसे भाई हम तुम्हारे साथ है’ के नारे बलन्द कर रही थी।
डालीगंज से कारवां मुकर्रम नगर, डेला हाउस से तिकोनिया पार्क पहुंचा। जहां मो0 हसन मुस्तफ़ा, ख़ालिद अंसारी, रौनक सईद, ज़्ाामिन मियां आदि ने जीनत अमान व मो0 रईस का स्वागत किया।पीस पार्टी का कारवां तिकोनिया पार्क से गोकरणनाथ होते हुए पन्नालाल रोड पहुंचा। डालीगंज बाज़ार से होता हुआ कारवंा सीतापुर रोड क्रासिंग, पुरनिया होता हुआ मडि़यावं पहुंचा। जहाॅं कबीर अहमद, मारूफ खान, श्री राम सेंगर, अयोध्या प्रसाद, राम खिलावन, अजहर महमूद, कमाल अहमद जाफरी ने सभी का स्वागत किया।
मडि़यांव से पीस पार्टी का कारंवा कसाईबाड़ा -महबुल्लापुर होते हुए भरत नगर पहुंचा जहां कुंवर महेन्द्र सिंह, राज वोहरा, अवनीश गुप्ता, आकाश श्रीवास्तव, अभिषेक सोनी, रामध्यान शर्मा, सतीश मौर्या ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। भरत नगर वे प्रीती नगर से विन्ध्याचल डेरी होते हुए कारंवा पुरनिया चैराहे पर पहुंचा। पुरनिया से पीस पार्टी कारंवा आंचलिक विज्ञान केन्द्र होता हुआ कपूरथला पहुंचा। जहांॅ विकास शर्मा, जावेद बर्की, मनीष गुप्ता, मौलाना जाफर असकरी, अजय जडेजा, अंकित कुमार, फुरकान गुल, शाहिद अली ने पीस पार्टी के कारवां का स्वागत किया। कपूरथला से पाण्डेय टोला होता हुआ रोड शो का काफिला विकास नगर पहुंचा। विकास नगर से मंेहदी टोला होते हुए खुर्रम नगर काफिला पहुंचा। जहाॅं खुर्शीद जमाल, शारदा खन्ना, जयश्री गुप्ता, अतिया खान, आशा गुप्ता, आबिदा खानम, रौशन आरा, माहेलका, सुमैया राना, सिकन्दर हयात, रौनक जहाॅं आदि ने स्वागत किया। खुर्रम नगर से अकबर नगर व भूतनाथ मार्केट होते हुए कारवां पालिटेक्निक चैराहे पर पहुंचा। जहां भारी संख्या में जनता ने स्वागत किया। पालिटेक्निक चैराहे से पीस पार्टी का कारवां उजरियांव पर जाकर खत्म हुआ।
पीस पार्टी प्रत्याशी मो0 रईस के समर्थन में मशहूर फि़ल्म अभिनेत्री ज़्ाीनत अमान द्वारा किए गये रोड शो के दूसरे दिन मुख्यरूप से श्रीप्रकाश वर्मा, विनोद दुबे, शाह नवाज कुरैशी, इंतिजार हुसैन, कामरान रिजवी, जरगाम हैदर, तैय्यब काजमी, शहंशाह मिर्जा, अय्यूब अंसारी, रहमत रसूल, मुश्ताक अहमद, सरवर आलम, नेमतुल्लाह, अनुराग कश्यप, मातादीन, सत्यवीर, एजाज अहमद, मो0 नईम, अरशद, सुफियान, मो0 शुएब, शारिक काजमी, अजीमुल्लाह बेग, रफीक मियां, मिन्हाज, सूफी अबुल कलाम आदि शामिल रहे।
——————–
जीनत् अमान जी की प्रेस-वार्ता राॅयल कैफे, लखनऊ - 19 जून 2012
प्यारे साथियों, भाईयों-बहनों एवं बुजुर्गों, आप सभी को मेरा प्यार भरा आदाब!
जब भी लखनऊ आने का मौक़ा मिलता है, मुझे दिली खुशी होती है। यहां इतनी तहज़ीब, इतना खुलूस, इतना अपनापन, इतना इत्मीनान, इतनी तसल्ली और इतना सुकून है कि जैसे भागदौड़, थकान, उलझन और तनाव के बाद अपने घर अपनों के बीच आ जाने का एहसास होता है।
इससे पहले मैं लखनऊ के दुलारे एक अज़ीमुल-शान शख्सियत और मेरे बहुत अज़ीज़ दोस्त डाॅ0 अखिलेश दास के लिए लखनऊ आयी थी और तब लखनऊ वालों ने जिस खुलूस से मुझे अपनाया वो मैं कभी भूल नहीं सकती। आज जब मैं फिर लखनऊ आयी हूं तो यहां नई सरकार है, इसके मुखिया हिन्दुस्तान के सबसे नौजवान चीफ मिनिस्टर जनाब अखिलेश यादव हैं। मुम्बई में जब मैं उनकी तारीफ सुनती हूं तो मुझे बेहद खुशी होती है। यहां आने पर पता चला कि उन्होंने यूपी के लोगों का दिल जीता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने उनसे जो उम्मीदें लगायी हैं वो इंशा अल्लाह जरूर पूरी होंगी।
आज मैं अपने भाई मोहम्मद रईस ‘रईसे’ के बुलावे पर यहां आयी हूं। रईस भाई से मेरे काफ़ी पुराने रिश्ते हैं। रईस भाई ने मुझे बताया कि वो लखनऊ शहर के मेयर के ओहदे के लिये पीस पार्टी के उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ रहे हैं।
पीस पार्टी के सदर डा. अयूब एक पढ़े-लिखे, नामी-गिरामी इंसान हैं। इनका पूरे हिन्दुस्तान में नाम है। मैं उनकी काफ़ी इज़्ज़त करती हूं।
मोहम्मद रईस पहले भी कारपोरेटर रह चुके हैं। इस इलेक्शन में मुझे उनका एक नारा बेहद पसन्द आया किः-
‘‘हम मुसलमान भी लखनऊ की बेहतर खि़दमत कर सकते हैं’’
लखनऊ तहज़ीब-ओ-तमद्दुन का शहर है, लखनऊ तो प्यार मोहब्बत का शहर है, लखनऊ तो गंगा जमुनी तहजीब का गहवारा है।
लखनऊ वालों से मेरी तहे-दिल से गुज़ारिश है कि एक बार रईस भाई को भी लखनऊ की खि़दमत का मौक़ा दें, एक मुसलमान को भी लखनऊ की खि़दमत का मौक़ा दें, और देखें कि लखनऊ की सीवर लाइनों को दुरूस्त करने का, गलियों की सफ़ाई का, स्ट्रीट लाइटों का, पार्कों का और पीने के पानी का बेहतर इंतजाम का उनका क्या नज़रिया है और वो इसे कैसे पूरा करते हैं।
मुझे पूरी उम्मीद है कि रईस भाई आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और लखनऊ का प्रथम नागरिक बनकर लखनऊ वालों का नाम रौशन करेंगे। इसलिए मेरी आपसे गुज़ारिश है कि आने वाली 23 तारीख को छत वाले पंखे के निशान वाले खाने के सामने वाला बटन दबाकर रईस भाई को भारी वोटों से जिताएं, याद रखें कि ऐसे मौके़ बार-बार नहीं आते, क्योंकि इस बार भाई रईस अहमद अकेले मुस्लिम उम्मीदवार हैं।
——————————–
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com