कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति निष्ठा एवं विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में लखनऊ जल संस्थान के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक श्री डी0के0 शर्मा ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी श्री सुरेश चन्द्र वर्मा ने श्री शर्मा को विधिवत कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव हो रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशी पूरी शिद्दत के साथ कांग्रेसजनों के भरपूर मेहनत से चुनाव लड़ रहे हैं और उम्मीद है कि भारी सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि आज कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे श्री डी.के. शर्मा जलकल्याण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विभाग जल संस्थान के महाप्रबंधक रहे हैं डाॅ0 जोशी ने कहा कि श्री शर्मा के साथ सैंकड़ों की तादात में और साभ्रान्त नागरिक भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, कंाग्रेस पार्टी में इन सभी का स्वागत है और उम्मीद है कि लखनऊ में महापौर के पद पर चुनाव लड़ रहे डा0 नीरज बोरा सहित सभी कंाग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को श्री शर्मा के सहयोग का भारी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे श्री डी.के. शर्मा ने कहा कि वह अपने सेवाकाल के दौरान सीधे जनता से जुड़ी हुई मूलभूत जरूरत के विभाग जल संस्थान में रहने के चलते आम जनता को पेयजल आदि की समस्या के निदान के लिए अनवरत जुटे रहे। लखनऊ में उन्होने लगभग 6 वर्ष तक जनता की सेवा की है। उन्होने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों और राहुल जी से प्रेरित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और वह आजीवन आम जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होने कहा कि वह नगर निकाय चुनाव में पूरी मेहनत के साथ कंाग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेंगे।
श्री सक्सेना ने बताया कि डाॅ0 डी0के0 शर्मा परशुराम ब्राहमण जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय लोकाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दैनिक समाचार पत्र जनकदम के सलाहकार सम्पादक के साथ ही मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष, उ0प्र0 जल सम्पूर्ति अभियन्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष, वाराणसी जल संस्थान में महाप्रबंधक, लखनऊ जल संस्थान में सचिव तथा महाप्रबंधक आदि विभिन्न पदों तथा विभिन्न समाजसेवी संगठनों के विभिन्न पदों पर रहकर जनता की सेवा की है।
इस मौके पर श्री शर्मा के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री गंगा प्रसाद तिवारी, श्री योगेन्द्र तिवारी,, श्री संदीप मिश्र, श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री अजीत कुमार बसवाल, श्री कुशमेश मिश्र, श्री विवेक मिश्र, श्री सौरभ तिवारी, श्री मुरलीधर त्रिपाठी, श्री कीर्ति शुक्ल, श्री मनीष गुप्ता, श्री छवि किशोर त्रिपाठी, श्री आलोक मिश्र, श्री मनीष अवस्थी, श्री विनय शंकर चतुर्वेदी, श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, श्री ब्रजेन्द्र त्रिपाठी, श्री ब्रजेन्द्र भट्ट, श्री नरवीर सिंह, श्री मनीष रस्तोगी, श्री हीरा लाल, श्री राहुल सचान, श्री आनन्द कुमार, सुन्दर लता भाटिया सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
श्री सक्सेना ने बताया कि इस मौके पर विधायक डाॅ0 मुस्लिम, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री एस.सी. माहेश्वरी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री रामकुमार भार्गव, प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री श्री राज बहादुर, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, वरिष्ठ नेता श्री सुबोध श्रीवास्तव, शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के कार्य0 अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ल, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री अरशी रजा, श्री के.के. शुक्ला, सै0 हसन अब्बास, श्री मेंहदी हसन आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com