आवास एवं शहरी नियोजन विभाग होगा बी0आर0टी0एस0 परियोजना का नोडल विभाग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बी0आर0टी0एस0) सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आज एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस मौके पर उन्होंने बी0आर0टी0एस0 के सम्बन्ध में सेप्ट (CEPT) तथा यू0एम0टी0सी0 के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में बी0आर0टी0एस0 परियोजना के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का परीक्षण करने तथा इस सम्बन्ध में डी0पी0आर0 तैयार करने हेतु संस्था के चयन के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का निर्णय भी लिया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति में औद्योगिक उत्पादन आयुक्त के अलावा लोक निर्माण आवास, वित्त, तथा नियोजन विभागों के प्रमुख सचिव तथा लखनऊ के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ आदि भी सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि बी0आर0टी0एस0 परियोजना के लिये आवास एवं शहरी नियोजन विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव वित्त श्री आनंद मिश्रा, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री आर0पी0सिंह, प्रमुख सचिव आवास विकास श्री शम्भु नाथ शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार, मण्डलायुक्त श्री संजीव मित्तल, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डाॅ0 रजनीश दुबे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com