भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव मे मतदाता सूची मे भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज कहा कि मतदाता सूची के मामले को स्थानीय निकाय चुनाव मे गम्भीरता से नही लिया गया, जिसके कारण जन प्रतिनिधि तक मतदान से वंचित रह गए। उन्होंने लखनऊ के मतदाताआंे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी की जीत का दावा किया ।
श्री पाठक ने कहा कि लखनऊ मे जिस प्रकार से मतदाता आगे बढ़कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे खुलकर आयें । भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की उससे यह साबित हो रहा है कि भाजपा निकाय चुनावों मे सारे अवरोधो के बावजूद अपना परचम लहराने मे कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची मे गड़बड़ी का आलम यह था कि लखनऊ पूर्व से विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र का नाम वोटर लिस्ट से गायब था जिसके कारण श्री मिश्र को मतदान से वंचित होना पड़ा। यदि जन प्रतिनिधि का नाम ही मतदाता सूची से गायब है तो आम मतदाताओं का क्या हाल रहा होगा इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ मे दो मतदान स्थलों पर तेलिबाग व महानगर मे मतदान मे हुई गड़बड़ी हुई। अधिकारियों कि लापरवाही प्रशासनिक तंत्र द्वारा चुनाव को हलके मे लेने के कारण गड़बड़ीया हुई।
श्री पाठक ने कहा कि कल वाराणसी, मुरादाबाद व मेरठ सहित अन्य जनपदो मे मतदान है कई इलाके संवेदनशील है। यदि इसी तरह प्रशासन शिथिल रहा और गम्भीर न हुआ तो कल होने वाले मतदान मे भारी गड़बड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग तत्कालिक प्रभाव से मतदाता सूची की गड़बडियों को दूर करने का प्रयास करें तथा मतदान स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द करे अन्यथा मतदान मे गड़बड़ी की सारी जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग की होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com