यात्री सुविधाओं के सफल संचालन हेतु अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करें
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि नगर में सडकों पर वृक्षारोपण ( रोड प्लान्टेशन ) को व्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए नगर निगम तथा आगरा विकास प्राधिकरण में उद्यान शाखा (हार्टिकलचर विंग) को सुदृढ बनायें और अन्य प्रमुख नगरों में सडकों के किनारे व सेन्ट्रल वर्ज पर वृक्षारोपण कार्यों का अध्ययन कर उद्यान नीति हेतु कार्ययोजना बनायें। उन्हेांने यात्री सुविधाओं के सफल संचालन हेतु संबंधित विभाग संयुक्त रूप से अध्ययन कर रिपोर्ट अविलम्ब प्रस्तुत करें।
मण्डलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पार्किंग व्यवस्था, स्मारकों पर प्रकाश व्यवस्था, सडकों पर वृक्षारोपण आदि समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मेहताब बाग, चीनी का रोजा, रामबाग, एत्माउद्दौला में सोलर लाइट हेतु लम्बित आगणन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पश्चिमी गेट पर संचालित ऊटगाडी, घोडागाडी, रिक्शा आदि विभिन्न प्रकार के वाहनों को सूचीबद्ध कराने तथा यात्री सुविधाओं के सुचारू संचालन हेतु नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, पुलिस, पुरातत्व विभाग आदि के अधिकारियों व्दारा संयुक्त रूप से अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में डी0आई0जी असीम अरूण, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण रामस्वरूप, नगर आयुक्त पी0एन0 दुबे सहित पुरातत्व विभाग, लो0नि0वि0, उद्यान आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com