सोमवार को टंडि़यावाँ थाना क्षेत्र के डडवानी गाँव में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर तेन्दुए ने हमला कर दिया किसी प्रकार जान बचाकर भागे किसान को गाँव जाकर पूरा माजरा ग्रामीणों को बताया गाँव वालों ने लाठी डण्डे के साथ तेन्दुए को घेरने की कोशिश की तो उसने हमला करके 12लोगों को जख्मी किया जिसमें 5घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर थाना पुलिस एवं पीएसी के साथ वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची देर रात सुबह तक घेरेबन्दी करके पूरी टीमें जुटी रहीं। डीएफओ के अनुसार हमलावर तेन्दुआ, चीत या बाघ कोई भी जानवर हो सकता है अभी स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता। लखनऊ से उत्कर्ष शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम भी पहुँच चुकी है सभी की कोशिश है जानवर किसी प्रकार से पकड़ा जाय। डडवानी निवासी पुतई का पुत्र अनिल जब सरसों के खेत में पहुँचा तब उसे एक जानवर बैठा दिखाई दिया जब वह उसके पास पहुँचा तो उसने हमला कर दिया किसी तरह भागकर वह गाँव गया और ग्रामीणों को पूरी जानकारी दी ग्रामीणों ने खेत की घेराबन्दी की उसी बीच उस जानवर ने देशराज को दबोच लिया, राजेन्द्र, आशाराम ने उस पर हमला किया तब उसने उनको भी घायल कर दिया। इस प्रकार खुर्रम, राममूर्ति, सतीश समेत 12लोग घायल हो गये। सोमवार और मंगलवार को तेंदुए की तलाश में सक्रिय अभियान चलाया गया जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गयी इस प्रकार भड़ायल, मोहनपुरवा, एकघरा मंे कई किसानों की फसलें बर्बाद हुई उसके पदचिन्हों का पीछा करते रहे परन्तु वह पकड़ में नहीं आया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com