Archive | February 23rd, 2012

तेन्दुए का हमला 12घायल पकड़ने के अभियान में फसल हुई बर्बाद

Posted on 23 February 2012 by admin

सोमवार को टंडि़यावाँ थाना क्षेत्र के डडवानी गाँव में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर तेन्दुए ने हमला कर दिया किसी प्रकार जान बचाकर भागे किसान को गाँव जाकर पूरा माजरा ग्रामीणों को बताया गाँव वालों ने लाठी डण्डे के साथ तेन्दुए को घेरने की कोशिश की तो उसने हमला करके 12लोगों को जख्मी किया जिसमें 5घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर थाना पुलिस एवं पीएसी के साथ वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची देर रात सुबह तक घेरेबन्दी करके पूरी टीमें जुटी रहीं। डीएफओ के अनुसार हमलावर तेन्दुआ, चीत या बाघ कोई भी जानवर हो सकता है अभी स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता। लखनऊ से उत्कर्ष शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम भी पहुँच चुकी है सभी की कोशिश है जानवर किसी प्रकार से पकड़ा जाय। डडवानी निवासी पुतई का पुत्र अनिल जब सरसों के खेत में पहुँचा तब उसे एक जानवर बैठा दिखाई दिया जब वह उसके पास पहुँचा तो उसने हमला कर दिया किसी तरह भागकर वह गाँव गया और ग्रामीणों को पूरी जानकारी दी ग्रामीणों ने खेत की घेराबन्दी की उसी बीच उस जानवर ने देशराज को दबोच लिया, राजेन्द्र, आशाराम ने उस पर हमला किया तब उसने उनको भी घायल कर दिया। इस प्रकार खुर्रम, राममूर्ति, सतीश समेत 12लोग घायल हो गये। सोमवार और मंगलवार को तेंदुए की तलाश में सक्रिय अभियान चलाया गया जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गयी इस प्रकार भड़ायल, मोहनपुरवा, एकघरा मंे कई किसानों की फसलें बर्बाद हुई उसके पदचिन्हों का पीछा करते रहे परन्तु वह पकड़ में नहीं आया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in