जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी दिनाॅक-18.02.2012 को फिरोजाबाद जनपद की षिकोहाबाद विधानसभा, सिरसागंज विधानसभा एवं जसराना विधानसभाओं में पाॅच जनसभाएं करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगें । आज कानपुर नगर की पाॅच विधानसभाओं की जनसभा में मा0 शरद यादव जी ने उत्तर प्रदेष की बदहाली के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस एवं भाजपा को जिम्मेदार बताया है । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा है कि इन सभी पार्टियों ने जनता को छलने का काम किया और उनके हित में कुछ भी नही किया । हमारी पार्टी की सरकार यदि सत्ता में आई तो जनता के हित में काम होगा, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं षिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगी और लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करेगी । कानपुर नगर के हालात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी कानपुर में उद्योग अपने चरम पर था, परन्तु कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से यहाॅ की मिलें बन्द हो गई हंै और विकास कार्य ठप पड़ गया है । प्रदेष सरकार पर भी उन्होंने निषाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोगों के विकास का पैसा पत्थरों में लगा रही है और जनहित के कार्य पीछे हो गए है । उन्होंने कहा कि प्रदेष को सपा और बसपा ने पीछे ढकेल दिया है जिसे जनता दल (यू.) की नीतियां ही आगे ला सकती है । उन्होंने बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि वहाॅ हमारी सरकार अच्छा कार्य कर रही है और कानून ब्यवस्था में सुधार हुआ है जिसके चलते माफिया और बाहुबली जेलों में है, वहाॅ भ्रष्टाचार पर अंकुष लगा है । यदि उत्तर प्रदेष की जनता हमारी पार्टी पर विष्वास करेगी तो हम यहाॅ की तस्वीर बदल देगें और प्रदेष में गुण्डा राज खत्म हो जाएगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com