Posted on 13 November 2011 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने समझ रखा है कि झूठ और लूट के सहारे वे प्रदेश की जनता को बरगलाने में समर्थ हो जाएगी। आज मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है, वह भ्रमजाल की पराकाष्ठा है। हकीकत यह है कि ये सभी परियोजनाएं उस समय की हैं जब श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में यूपी में सरकार चल रही थी। बसपा सरकार ने नया कुछ नहीं किया है, पुराने बिजली घरों पर अपने नाम का पट्टा लगा दिया है। यह पूर्णतया अनैतिक कार्य है।
मुख्यमंत्री ने आनपरा सी परियोजना की 1200 मेगावाट विद्युत इकाई का लोकार्पण किया है। यहां 600-600 की दो इकाईयों को श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में 2005 ई0 में ही स्थापित कर दिया गया था। हरदुआगंज में 250 मेगावाट और ओबरा में 200 मेगावाट की इकाइयों का लोकार्पण भी तथ्यों को झुठलाता है। हरदुआगंज में 250 मेगावाट की भी पुरानी योजना है जबकि ओबरा की इकाई 32 वर्ष पुरानी है। जिनका मुख्यमंत्री लोकार्पण कर रही है वस्तुतः वह जीर्णोद्धार है। 600 मेगावाट की रोजा (शाहजहाॅपुर) में स्थापित इकाई पहले बिड़ला ग्रुप के पास थी। अक्टूबर,2005 में श्री मुलायम सिंह यादव ने इसे रिलायंस को दिला दिया था क्योंकि तब तक उस योजना को समय से पूरा नहीं किया गया था। पारीक्षा (झाॅसी) में 210-210 मेगावाट की योजनाएं भी 2005 की है। अक्टूबर,2005 में श्रीनगर में 330 मेगावाट की विद्युत इकाई स्थापित हुई थी। इसे हैदराबाद की कंम्पनी ने स्थपित किया था। ये सभी पुरानी परियोजनाएं है। इन्हें भी श्री मुलायम सिंह यादव के ही स्थापित किया गया था।
बसपा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में साढ़े चार साल में उधार की बिजली लेकर कर्ज चढ़ाया है। करोड़ों रूपए बाहर से बिजली खरीद में फंूके हैं। उनके कार्यकाल में एक भी नया बिजलीघर नहीं लगा है। नए बिजलीघर लगाने के नाम पर जिन पूंजीघरानों से उनकी सरकार के समझौते हुए हैं वे सब भी दिखावटी हैं जिनके पूरे होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। अब अपनी सरकार की लाज बचाने के लिए पुरानी विद्युत इकाईयों पर नया रंग रोगन पोतकर लोकार्पण के बोर्ड लटकाने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने संविधान को धता बता रखा है और लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है। उन्हें उचित अनुचित का कोई ज्ञान नहीं है। वे बस अपनी वाहवाही के लिए ही यह सब नाटक-नौंटकी कर रही है। प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया गया है। मुख्यमंत्री सिर्फ पत्थरों के महल खड़े किए हैं और मोटा कमीशन वसूला है। प्रदेश को यही उनकी देन है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 November 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों व लघु उद्यमियों का प्रान्तीय प्रतिनिधि सम्मेलन लखनऊ में दिनांक 14 नवम्बर 2011, प्रातः 10.30 बजे रवीन्द्रलाय चारबाग,लखनऊ मंे आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 सुशील मोदी उप मुख्यमंत्री बिहार तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद पियूष गोयल तथा लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन होंगे। प्रदेश सम्मेलन में व्यापारियों के उत्पीड़न, शोषण, भ्रष्टाचार व अन्य व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने बताया कि प्रदेश के व्यापारी व उद्यमी अनेकों कारणों से बसपा राज में पलायन को मजबूर हैं। सभी मण्डियों के व्यापार व उद्योग ठप्प हुआ है तथा प्रदेश में उद्यमियों को विद्युत संकट के साथ-साथ गुण्डा टैक्स देना पड़ता है। व्यापारी व उद्यमी सम्मेलन में प्रदेश के सभी जनपदों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिनमें व्यापारियों से संबंधित समस्या पर सम्यक विचार-विमर्श होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 November 2011 by admin
आल प्रेस एन राइटर एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वजीत सिंह ने जनपद सीएसएम नगर से पत्रकार अजगर नकी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। आशा जताई गयी है कि श्री नकी संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायेगे।
श्री नकी इन दिनों इलेक्टानिक चैनल न्यूज एक्स में जनपद सीएसएम नगर व जनपद सुल्तानपुर के सम्बाददाता पद पर तैनात है। उनके जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र शुक्ला विजय विद्रोही, माताफेर सिंह’दीपक, शबीर अहमद रिजबी,साजिद हुसैन,आलेाक श्रीवास्तव,अशू श्रीवास्तव लालजी, रबि दूबे, जय कुमार पाण्डेय आदि पत्रकारो ने बधाई दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 November 2011 by admin
ज्योतिष विज्ञान का मानना है कि सदी के बाद आया11-11-11 का योग चमत्कारिक होगा जन्म लेने वाला बच्चा भाग्यशाली होगा आप को यह जानकर के ताज्जुब होगा कि एक बच्चा ऐसा भी हुआ जो 11-11-11 को 11बजकर11मिनट 11सेकेण्ड पर ही जन्म लेता है।हड़हा गाँव की सरोजनी नामक महिला को जिला अस्पताल के अन्दर 11-11-11 को 11बजकर 11मिनट11 सेकेण्ड पर बच्चे को जन्म दिया घर में खुशी का ठिकाना नहीं है। माँ दादी सहित पूरा गाँव खुश है। डाॅ0आर0लीन हिली कार्यवाहक सीएमएस जिला महिला अस्पताल का कहना है कि डिलीवरी के समय जच्चा को कोई परेशानी नहीं हुई बच्चा भी स्वस्थ है दोनो ठीक हैं बच्चे ने माँ का दूध भी पिया बच्चा स्वस्थ हुआ है वैसे तो इन भाग्यशाली लोगों में जनपद के अन्दर जिला महिला चिकित्सालय में 20 लड़के 16लड़किया कुल जमा 36हुये माधौगंज सी0एच0सी0 पर सुनीता पत्नी बसन्त निवासी इकसई पूनम पत्नी शिवनाथ, अनीता पत्नी दिलीप शाहाबाद सी0एच0सी0 पर रीना पत्नी आनन्द मोहन निवासी परेली मोमिना पत्नी अकीला निवासी आगापुर रीना पत्नी श्रीकृष्ण मियाँपुर, फूलबानो पत्नी खालिद निवासी टुमकी सहित साण्डी मल्लावाँ पीएचसी पर ऐसे भाग्यशाली बच्चे हुये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com