Archive | June 24th, 2011

दबंग सूदखोर की वजह से गरीब की जान गई

Posted on 24 June 2011 by admin

कोतवाली थाना क्षेत्र के चैहान थोक निवासी सुरेश चंद्र 45 वर्षीय खेती बाड़ी करके परिवार चला रहा था। उसके पास साढे़ सात बीघा कृषि योग्य भूमि थी। उसकी पत्नी रानी ने बताया कि तीन साल पहले उसके पुत्र सोनू का पैर खराब हो गया था। उसके इलाज के लिए उसके पति सुरेश सांडी रोड निवासी जय सिंह से पचास हजार रूपए बतौर कर्जा लिया था। उसके एवज में उसके पति ने ढ़ाई बीघा खेत का एग्रीमेंट किया कि अस्सी हजार रूपए की लागत पर खेत का बैनामा रूपए देने वाले जय सिंह के नाम करेगा। परंतु शर्त के मुताबिक उन्होंने बैनामा नहीं करवाया। खेत की कीमत बढ़ जाने के बाद जय सिंह ने दवाब बनाया और फिर पुलिसिया कार्रवाई करके प्रताड़ित कर रहा था। सदर चैकी के सिपाही पिता की अनुपस्थिति में भाई सोनू का एक दिन ले जा रहे थे। परंतु इस आश्वासन के बाद छोड़ गए कि सोनू के पिता को चैकी भेज दिया जाएगा। इस बावत तेरह जून को उन्होंने कोतवाली शहर में शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर वह बराबर हम माह ब्याज का पैसा जय सिंह को भुगतान कर रहा था। मंगलवार की शाम को फिर वहीं सिपाही आए और सुरेश को धमकाया तथा बैनामा करने पर जोर दिया। परेशान सुरेश ने जहर खा लिया। परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर के जहां उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली इंचार्ज यूपी सिंह इस संबंध में कोई भी जानकारी होेने से इंकार कर रहे है। और मामले की जांच का आश्वासन भी दे रहे है। यूपी सिंह कह रहे है जो कोई पुलिस कर्मी गया था उस दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर जिला पुलिस पहले ही मामलें को गंभीरता से लेती तो शायद सुरेश की जान नहीं जाती। पुलिस प्रताड़ना ही उसकी जान देने की वजह बना। सुरेश अपनी पुत्री सोनी की शादी करना चाहता परंतु पुत्र की बीमारी से ऊपर वह कर्जे से भी परेशान था। अब कैसे होगी उसकी बिटियां की शादी, इस घटना से परिवार और परिजन बदहवास है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधायक की कार ने महिला को रौंदा, मौत

Posted on 24 June 2011 by admin

गुरुवार की सुबह टहलने निकली एक अधेड़ महिला को एक विधायक की अल्टो कार ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। यह कार फर्रुखाबाद जिले के एक विधानसभा सदस्य की बतायी गयी है।

कोतवाली क्षेत्र स्थित जियाखेल मुहल्ला निवासिनी गंगावती (45) रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह छह बजे मॉर्निग वॉक के लिए निकलीं थीं। गर्रा पुल के पास तीव्रगति से आ रही आल्टो कार यूपी-76जेः 7300 ने सामने से उन्हें टक्कर मारती हुई रेलिंग में जा घुसी। घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर एनपी सिंह मौके पर गए और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार कार का नम्बर फर्रुखाबाद जिले का है। पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय से कार के बारे में जानकारी चाही लेकिन इसके बारे में देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल सका।

सूत्रों के अनुसार पुलिस और परिवहन विभाग के लोगों को कार के मालिक का नाम-पता मिल गया है लेकिन वे मीडिया को सिर्फ इसलिए बताने से कतरा रहे हैं कि यह कार सूबे में सत्तारूढ़ विधायक के एक रिश्तेदार की है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि फर्रुखाबाद जिले में कार की जानकारी के लिए एआरटीओ कार्यालय में दरोगा को भेजा जायेगा। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं मृतका के पति नरेन्द्र पाल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने सत्ता के दबाव में कार चालक को गर्रा फाटक पर पकड़ने के बावजूद छोड़ दिया। उनका कहना है कि सिपाहियों ने इस कार को पकड़ लिया था लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक के फोन पर सिपाहियों ने उसे वहीं से मुक्त कर दिया। उधर इंस्पेक्टर एनपी सिंह का कहना है कि यह बात गलत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांशीराम आवास का निर्माण अधर में

Posted on 24 June 2011 by admin

सीलिंग की भूमि पर दाखिल रिट के आधार पर हाईकोर्ट के स्टे देने के साथ ही कांशीराम शहरी आवास योजना के तीसरे चरण में बन रहे 536 आवासों का निर्माण फिलहाल अधर में लटक गया है।

कांशीराम आवासीय योजना के तीसरे चरण में पुवायां तहसील में 536 आवासों का निर्माण कराया जाना था। इसके लिए दो स्थानों पर भूमि का चयन किया गया था लेकिन पहले स्थान पर श्मशान भूमि का मुद्दा उछलने के कारण 316 आवासों का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका। जैसे तैसे प्रशासन ने इस मामले को सलटाया लेकिन अब दूसरे स्थान पर सीलिंग की भूमि पर हाईकोर्ट का स्टे आर्डर आ जाने के कारण 220 आवासों का निर्माण अधर में लटक गया है। जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम पुवायां शिवरतन वर्मा को तत्काल दूसरी जमीन तलाश कर आवासों का निर्माण शुरु कराने के निर्देश दिए हैं। श्री रिणवा ने दूसरे चरण में जलालाबाद में बन रहे 156 व तिलहर तहसील के 108 आवासों की प्रगति की समीक्षा की। एडीएम प्रशासन ओपी राय ने बताया कि बरेली मोड़ सहित, जलालाबाद व तिलहर में ओवरहेड टैंक, इंटरलाकिंग व सफाई व्यवस्था का कार्य शुरु करा दिया गया है। आवासों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है तीसरे चरण में भी काम जल्द शुरु हो जाएगा। बैठक में सभी एसडीएम, एक्सईएन आवास विकास, जल निगम, पीडब्लूडी तथा सम्बन्धित नगर पालिकाओं के ईओ मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2011
M T W T F S S
« May   Jul »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in