गुरुवार की सुबह टहलने निकली एक अधेड़ महिला को एक विधायक की अल्टो कार ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। यह कार फर्रुखाबाद जिले के एक विधानसभा सदस्य की बतायी गयी है।
कोतवाली क्षेत्र स्थित जियाखेल मुहल्ला निवासिनी गंगावती (45) रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह छह बजे मॉर्निग वॉक के लिए निकलीं थीं। गर्रा पुल के पास तीव्रगति से आ रही आल्टो कार यूपी-76जेः 7300 ने सामने से उन्हें टक्कर मारती हुई रेलिंग में जा घुसी। घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर एनपी सिंह मौके पर गए और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार कार का नम्बर फर्रुखाबाद जिले का है। पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय से कार के बारे में जानकारी चाही लेकिन इसके बारे में देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल सका।
सूत्रों के अनुसार पुलिस और परिवहन विभाग के लोगों को कार के मालिक का नाम-पता मिल गया है लेकिन वे मीडिया को सिर्फ इसलिए बताने से कतरा रहे हैं कि यह कार सूबे में सत्तारूढ़ विधायक के एक रिश्तेदार की है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि फर्रुखाबाद जिले में कार की जानकारी के लिए एआरटीओ कार्यालय में दरोगा को भेजा जायेगा। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं मृतका के पति नरेन्द्र पाल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने सत्ता के दबाव में कार चालक को गर्रा फाटक पर पकड़ने के बावजूद छोड़ दिया। उनका कहना है कि सिपाहियों ने इस कार को पकड़ लिया था लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक के फोन पर सिपाहियों ने उसे वहीं से मुक्त कर दिया। उधर इंस्पेक्टर एनपी सिंह का कहना है कि यह बात गलत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com