सीलिंग की भूमि पर दाखिल रिट के आधार पर हाईकोर्ट के स्टे देने के साथ ही कांशीराम शहरी आवास योजना के तीसरे चरण में बन रहे 536 आवासों का निर्माण फिलहाल अधर में लटक गया है।
कांशीराम आवासीय योजना के तीसरे चरण में पुवायां तहसील में 536 आवासों का निर्माण कराया जाना था। इसके लिए दो स्थानों पर भूमि का चयन किया गया था लेकिन पहले स्थान पर श्मशान भूमि का मुद्दा उछलने के कारण 316 आवासों का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका। जैसे तैसे प्रशासन ने इस मामले को सलटाया लेकिन अब दूसरे स्थान पर सीलिंग की भूमि पर हाईकोर्ट का स्टे आर्डर आ जाने के कारण 220 आवासों का निर्माण अधर में लटक गया है। जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम पुवायां शिवरतन वर्मा को तत्काल दूसरी जमीन तलाश कर आवासों का निर्माण शुरु कराने के निर्देश दिए हैं। श्री रिणवा ने दूसरे चरण में जलालाबाद में बन रहे 156 व तिलहर तहसील के 108 आवासों की प्रगति की समीक्षा की। एडीएम प्रशासन ओपी राय ने बताया कि बरेली मोड़ सहित, जलालाबाद व तिलहर में ओवरहेड टैंक, इंटरलाकिंग व सफाई व्यवस्था का कार्य शुरु करा दिया गया है। आवासों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है तीसरे चरण में भी काम जल्द शुरु हो जाएगा। बैठक में सभी एसडीएम, एक्सईएन आवास विकास, जल निगम, पीडब्लूडी तथा सम्बन्धित नगर पालिकाओं के ईओ मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com