लखनऊ - केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री श्री के.एच.मुनियप्पा ने आज लखनऊ में उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर का दौरा किया ।
लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप पिछले बजट में घोषणऐं की गई थी, उन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए कुछ नई रेल गाड़ियॉं शुरू की गई है। आज उन्होंने लखनऊ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के विभिन्न स्टेशनों का भी जायजा लिया। प्रतापगढ़ में फुट ओवरब्रिज और नये प्रतीक्षालय की शुरूआत की। इसके अलावा अमेठी में उन्होंने महिला प्रतीक्षालय की भी शुरूआत की।
श्री मुनियप्पा ने जायस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश भी दिया । श्री मुनियप्पा आज विमान विलम्ब होने के कारण लगभग 2 घन्टें देर से आये और विशेष सेलून द्वारा प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर का दौरा किया। रेल राज्य मन्त्री कल रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री और रायबरेली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात लखनऊ लाटेंगें।
लखनऊ - विभिन्न शोध संस्थानों के साथ मिलकर साईन्स एक्स्पो-2010 कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 1 फरवरी 2010 तक करने जा रहा है। साईन्स एक्स्पो कार्यक्रम मानव जीवन में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी की उपयोगिता को समझाने के लिए एक प्रयास है।
विज्ञान नगरी लखनऊ बहुत सारी राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक एवं शोध संस्थायें मौजूद हैं जो असाधारण वैज्ञानिक शोध कर रही हैं। लखनऊ की विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की शोध संस्थानों के शोध कार्यों के योगदान को जनमानस तक पहुंचाने के लिए इस प्रदशZनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शिनी, लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान, विद्यार्थियों/अध्यापिकाओं/ सोध छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगीं।
इस विज्ञान एक्स्पो-2009 को लखनऊ में कार्यरत लगभग 17 संस्थाओं जैसे संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान , भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान, इस्ट्रैक-ग्राउण्ड स्टेशन- (इसरो की एक इकाई), केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन नई दिल्ली, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी परिषद, यू.पी. , राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्पदा संरक्षण अनुसंधानशाला , बीरबल साहनी पुरावनस्पतिविज्ञान संस्थान, बॉयोटेक पार्क, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान , राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो , छत्रपति शाहूजीमहाराज मेडिकल विश्वविद्यालय, ,उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत , इलाहाबाद एवं अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन आदि संस्थानों के साथ मिलकर मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता दर्शको से, विशेषकर बच्चों से, मिलेंगे और अपने शोध कार्यों एवं अनुभवों की जानकारी देगें। विज्ञान एक्स्पों के दौरान अन्य कई कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान आयोजित किए जा रहे हैं जो 5 दिनों तक चलेगें। इसमें एक विशेष प्रतियोगिता परिवारों के लिए की जा रही है जिसमें आम जिन्दगी में विज्ञान के ऊपर आधारित प्रश्नों के जवाब देकर वे आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकते हैं। ऐसी आशा की जा रही है कि यह विज्ञान एक्स्पो कार्यक्रम जनमानस में विज्ञान एवं वैज्ञानिक शोध को समझने एवं समाज में उसकी उपयोगिता का प्रसार करने में सहायक होगा।
राज्यपाल ने परेड की सलामी ली , गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतन्त्र दिवस कल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने सम्पन्न हुआ, जहां राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। शाम को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करके मुख्यमन्त्री ने वहां पर उपस्थित गणमान्य लोगों से भेंट कर उन्हें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निकाली गई झांकियों के माध्यम से प्रदेश में शान्ति, प्रगति तथा सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय के संकल्प को पूरा करने के लिए जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा सर्वसमाज के कमजोर वर्गों के विकास हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई, वहीं दूसरी ओर विकास के बढ़ते कदमों को भी दर्शाया गया। इसके अलावा ऊर्जा तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ ही प्रदेश की समृद्ध विरासत एवं परम्पराओं को भी प्रदर्शित किया गया। विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे विधान भवन के सम्मुख पूरा देश और प्रदेश जीवन्त होकर अनेकता में एकता का सन्देश दे रहा हो।
प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत झांकी में ´उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना´ का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया। ज्ञातव्य है कि किसी भी पेंशन योजना या सस्ते दर पर खाद्यान्न योजना से जो लोग अभी तक लाभान्वित नहीं हो पाये हैं, ऐसे गरीब लोगों को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने इस अभिनव और महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। इस योजना के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिमाह 300 रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
गणतन्त्र दिवस समारोह में आयोजित परेड का नेतृत्व कर्नल राजीव नेगी ने किया। इस मौके पर भारतीय थल सेना के टी-72 एम टैंक, आम्र्ड इन्जीनियर रेक्की वाहन, बी0एम0पी0-1, 105 एम0एम0 की लाइट फील्ड गन, पी0एम0एस0 ब्रिज, ए0एम0 50 ब्रिज, एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल-मिलान तथा 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीनगन का प्रदर्शन किया गया।
परेड में गोरखा राइफल्स, डोगरा रेजिमेन्ट, उ0प्र0पूर्व सैनिक कल्याण निगम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, पी0ए0सी0, उ0प्र0 पुलिस तथा होम गार्ड के जवानों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर एन0सी0सी0 के कैडेटों और स्काउट गाइड ने भी कदम से कदम मिलाकर यह दिखा दिया कि देश के भावी कर्णधार भी किसी से कम नहीं हैं। मार्च-पास्ट में सैनिक स्कूल, सेन्ट जोजफ इन्टर कालेज सी0-ब्लाक राजाजी पुरम तथा ठाकुरगंज शाखा, ब्वायज एंग्लो बंगाली इन्टर कालेज, ए0पी0एस0 एकेडमी रायबरेली रोड, सिटी मान्टेसरी स्कूल महानगर, राजाजी पुरम, आर0डी0एस0ओ0 शाखा, लखनऊ पब्लिक इन्टर कालेज जेलरोड, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजी पुरम, लखनऊ पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल सेक्टर-आई, आर0डी0 मेमोरियल इन्टर कालेज मोहान रोड, ब्राईट वे इन्टर कालेज तथा एस0के0डी0 एकेडमी राजाजी पुरम के छात्र-छात्राओं ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह दिखा दिया कि उन्होंने कितने अनुशासन और परिश्रम से इस राष्ट्रीय पर्व के लिए तैयारी की थी। इनके अलावा उ0प्र0 कारागार दल भी परेड में सम्मिलित हुआ।
परेड में गोरखा राइफल रेजिमेन्टल सेन्टर, डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर, ए0एम0सी0 सेन्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर फतेहगढ़, बंगाल इंजीनियरिंग, सशस्त्र सीमा बल, पी0ए0सी0, होम गार्ड, आर्दश कारागार, सैनिक स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी विकास नगर, सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजी पुरम, लखनऊ पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल सेक्टर-आई के बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय एकता के गीतों को धुनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
गणतन्त्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति, विकास, पर्यावरण संरक्षण, राश्ट्रीय एकता, देश की गौरवशाली परम्परा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रस्तुतियों ने समारोह में समा बांध दिया।
विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए भारत रहे सलामत, अभिनन्दन नृत्य, शोंगे चलो-बंगाली नृत्य, मां तुझे प्रणाम, हिन्दुस्तान हमारी शान, बाल श्रम, मान हमारा तिरंगा, हमारा खुशहाल रंगीला देश, हसरत-ए-कश्मीर, बढ़ते कदम, शाने-अवध, तिरंगे की शान, प्रगति पथ, पर्यावरण बचाओ, हमारे राष्ट्रीय चिन्ह विषयों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम और िड्रल प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर भांगड़ा नृत्य, मार्शल आर्ट तथा उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा बृज क्षेत्र के पारम्परिक लोकगीत एवं नृत्य भी प्रस्तुत किये गये।
गणतन्त्र दिवस समारोह में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा `सामाजिक समरसता, एकता व समग्र विकास का प्रतीक डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल एवं शहर का समग्र विकास´, राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो (परिवार कल्याण) द्वारा `आशा प्रत्येक गांव के लिए´, वन विभाग द्वारा `समृद्ध वन-समृद्ध जन´, आवास एवं विकास परिशद द्वारा `आवास विकास परिशद का प्रयास, सर्वजन को मिले अपना आवास´, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा `जन-जन का है प्यारा सपना, शाकभाजी पुश्प फलों से भरा रहे सुन्दर घर अपना´, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा `उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना´ तथा पर्यटन विभाग द्वारा `बुन्देलखण्ड : पर्यटन आकर्षण का केन्द्र´ थीम पर आधारित झांकियों को आकर्षक तथा रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इनके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेजेज़ द्वारा “ग्लोबल वार्मिंग-आओ मिलकर अपनी धरती बचायें´´, तथा सिटी मान्टेसरी स्कूल द्वारा भी आकर्षक झांकी निकाली गई। इसके अलावा अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा `मनुश्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण´, अमीनाबाद इन्टर कालेज द्वारा `लखनऊ के अनमोल उपहार´, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा `ऊर्जा संरक्षण´ एवं राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा `अब न है कोई बेघर और न कोई बेरोजगार, शहरी गरीबों के लिए प्रयत्नशील है सरकार´ विषयक झांकियां भी निकाली गईं। समारोह में प्रदेश पुलिस के घुड़सवार दस्ते, श्वान दल तथा अग्निशमन सेवा दस्ते ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र, लोक निर्माण मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, भूतत्व एवं खनिकर्म मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा के अलावा मन्त्रिमण्डल के अन्य सदस्यगण, सांसद एवं विधायकगण, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री वी0के0 शर्मा, पुलिस महानिदेशक, श्री कर्मवीर सिंह, अतिरिक्त मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री विजय शंकर पाण्डेय, लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एन0के0 मेहरोत्रा, मुख्य सूचना आयुक्त श्री रणजीत सिंह पंकज, सूचना आयुक्त सर्वश्री वीरेन्द्र सक्सेना एवं ज्ञानेन्द्र शर्मा सहित शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
लखनऊ - राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं गौरव के प्रतीक गणतन्त्र दिवस को राष्ट्रीय एकता विकास संगठन के तत्वावधान में अमीनाबाद के ऐतिहासिक चौराहे पर अत्यन्त हर्षोलास से मनाया गया।
कार्यक्रम में झण्डा रोहण स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी धर्मनारायण मेहरोत्रा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मन्त्री एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्रीमती स्वरूप कुमार बख्शी सम्मिलित हुयी। उक्त कार्यक्रम में समाज में उत्क्रष्ट कार्यों के लिए पंचमलाल वर्मा को तथा अब्दुल वहीद को पत्रकार हितों के लिये किये गये कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा कुमारी शबीना खातून को सम्पूर्ण भारत की निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर जो पूर्व में राश्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित की जा चुकी हैं संस्था द्वारा विशेश रूप से सम्मानित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व सभासद आसिफ उल्ला खां ने कार्यक्रम के बारे मे बताया क यह हमारी अस्मिता तथा स्वाभिमान का त्यौहार है लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने तथा समाज के लोगों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन हम प्रति वर्ष करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन एफ.ए.एस चर्चिल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में पूर्व विधायक रामकुमार भार्गव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामन्त्री एवं प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोश्ठ के चेयरमैन मारूफ खान, उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अज़ीज़ सिद्दीकी, महामन्त्री अजय वर्मा, छात्र नेता प्रदीप सिंह बब्बू, एमए हसीब एडवोकेट, अब्दुल वहीद भोला, सुशील कुमार साहू, जंगबहादुर सक्सेना आदि रहे।
उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से उमाकान्त मिश्रा, जुबैर अहमद, संजय कुमार गुप्ता, मुश्ताक बेग, राजेश गुप्ता, अनूप वर्मा आदि रहे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त सभी को मिश्ठान वितरित किया गया।
Select Indian script from the list and type with 'The way you speak, the way you type' rule on this page. Refer to following image for details. Press F12 to toggle between Indic script and English.