Archive | June 6th, 2017

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 06 जून 2017 को बक्शी का तालाब मे तहसील समाधान दिवस

Posted on 06 June 2017 by admin

जन सामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना ही सरकार की प्राथमिकता है। इसी क्रम में जून माह के प्रथम मंगलवार 06 जून 2017 को तहसील बक्शी का तालाब में जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा, तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करेगें। जनपद की पांचो तहसील मुख्यालयों पर तहसील समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री पवन कुमार गंगवार ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तथा अन्य समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है यदि अपरिहार्य कारण से जिला स्तरीय अधिकारी का भाग लेना सम्भव न हो, तो जिलाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त कर अपने से ठीक नीचे के अधिकारी को तहसील समाधान  दिवस में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य तहसीलों में आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी, जिसमें समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों/नामित अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री पवन कुमार गंगवार ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु चारो तहसीलों के तहसील समाधान दिवस के लिए अपर जिलाधिकारियों को नामित किया है।

Comments (0)

जनपद अलीगढ़/थाना जीआरपी टुण्डला क्षेत्र में टेªन में सीट पर बैठने का लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति मृत्यु

Posted on 06 June 2017 by admin

दिनांक 05-06-2017 को रात्रि में टेªन नं0 14152 आनन्द बिहार कानपुर एक्सप्रेस आनन्द बिहार नई दिल्ली से चलकर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर एक लड़का ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ा जिसका सीट पर बैठने को लेकर अन्य यात्रियों के साथ आपस में वादविवाद हो गया। ट्रेन रेलवे स्टेशन चमरौला पर आकर रूकी तो उस लड़के के द्वारा फोन कर अन्य लड़कों को बुला लिया गया जहाॅ पर एक यात्री को ट्रेन से उतारकर मारपीट कर उसी ट्रेन में पुनः डाल दिया गया जिसके सिर पर चोट आ जाने से खून का रिसाव अत्यधिक हो जाने के कारण उस यात्री की मृत्यु हो गयी ।
घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अटेण्ड किया गया। मृतक के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम एवं शिनाख्त की कार्यवाही करायी जा रही है। इस संबंध में रिर्पोटिंग चैकी शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 निल 12/17 धारा 302 भादवि बनाम 3-4 व्यक्ति अज्ञात का अभियोग सम्बन्धित थाना टुण्डला पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Comments (0)

जनपद मुरादाबाद/थाना मूढ़ापाण्डेय क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु

Posted on 06 June 2017 by admin

दिनांक 05-06-2017 को प्रातः 0530 बजे हरिद्वार नीलकण्ड से आ रही बोलेरो नं0 यूके-04एल-3389 अनियंत्रित होकर थाना मूढ़ापाण्डेय क्षेत्रान्तर्गत गणेशघाट के पास खड़ी 407 में पीछे से टकरा गयी जिसमें सवार बबलू उम्र 32 वर्ष, ओंकार उम्र 35 वर्ष, श्रीमती नन्हीं देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी दीनानाथ, कुमकुम उम्र 32 वर्ष पत्नी ओंकार, सोनी उम्र 11 वर्ष पुत्री ओंकार निवासीगण मालखाना चैराहा थाना किला बरेली की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा 8 अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना मूढ़ापाण्डेय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Comments (0)

जनपद बरेली/थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्र में ट्रक व बस में टक्कर होने से आग लग जाने से 24 व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 06 June 2017 by admin

दिनांक 04/05-06-2017 को रात्रि में गोण्डा डिपो की बस नं0 यूपी-43टी-5978 दिल्ली से गोण्डा वाया बरेली जा रही थी। उक्त बस का प्रथम चालक चन्द्रशेखर शुक्ला तथा द्वितीय चालक सुन्दरलाल यादव एवं परिचालक अख्तर अजीज फारूकी थे।  परिचालक अख्तर अजीज फारूकी द्वारा बताया गया कि बस में 37 यात्री, दो चालक व 01 परिचालक व प्रथम चालक चन्द्रशेखर शुक्ला की पुत्री सहित कुल 41 लोग मौजूद थे। बस को प्रथम चालक चन्द्रशेखर शुक्ला दिल्ली से रामपुर तक चलाकर लाया था उसके बाद रामपुर से बस को द्वितीय चालक सुन्दरलाल यादव द्वारा चलाया जा रहा था। उक्त बस में एनएच-24 पर इन्वर्टिस यूनीवर्सिटी मोड थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के पास समय लगभग 0110 बजे शाहजहाॅपुर की तरफ से आ रहे ट्रक नं0 यूपी-25-बीटी-5337 ने टक्कर मार दी जिससे बस में आग लग गयी। सूचना पर फायर बिग्रेड द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया गया। बस में सवार 24 यात्रियों की जल कर मृत्यु हो गयी तथा 15 यात्री घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस संबंध में थाना बिथरी चैनपुर पर मु0अ0सं0 257/17 धारा 279/338/427/304ए भादवि बनाम उक्त ट्रक चालक का अभियोग पंजीकृत किया गया। ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घायलों की सूची
1-श्री चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र दुखहरण नाथ शुक्ला निवासी जनपद सिद्धार्थनगर (चालक प्रथम)
2-श्री अख्तर अजीज फारूकी पुत्र जिलेउद्दीन फारूकी निवासी मो0 राजा जनपद गोण्डा (परिचालक)
3-श्रीकृष्ण पुत्र घसीटा निवासी ग्राम दरगावध जनपद बाराबंकी ।
4-श्री सोनू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम चिकनुआ जनपद गोण्डा ।
5-श्री आकाश पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम मैपुर जनपद गोण्डा ।
6-श्री सोनू पुत्र शिव नाराण निवसी ग्राम दसियाखुर्द जनपद गोण्डा ।
7-श्री विनोद पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम हरदाई जनपद गोण्डा ।
8-श्री श्रीराम पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम उमरी बेगम जनपद गोण्डा ।
9-श्री रामस्वरूप पुत्र बोदे निवासी ग्राम सहजादे जनपद बलरामपुर ।
10-श्री रोहित तिवारी पुत्र श्रवण तिवारी निवासी ग्राम दुर्गापुर जनपद बलरामपुर ।
11-श्री शंकर पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम डोहरी जीत जनपद गोण्डा ।
12-श्री सोना पत्नी शंकर निवासी ग्राम डोहरी जीत जनपद गोण्डा ।
13-श्री अमित शुक्ला पुत्र अरूण शुक्ला निवासी जनपद सिद्धार्थनगर ।
14-श्री जुम्मन शाह पुत्र गुलाम बजीर निवासी ग्राम चेतराम मोहगंज जनपद रायबरेली ।
15-श्रीमती मीनू पत्नी संग्राम सिंह निवासी मोहल्ला चारबाग आलमबाग लखनऊ ।

Comments (0)

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की बैठक, उ0प्र0 पुलिस के लिये कार्ययोजना तैयार की गयी

Posted on 06 June 2017 by admin

आज दिनांक 05-06-2017 को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय पर बैठक हुई जिसमें मुख्यालय में नियुक्त समस्त अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक सम्मिलित हुए। बैठक में उ0प्र0 पुलिस के लिये कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसमें निम्न निर्णय लिये गये:-
    पुलिस अधिकारी जो स्थानान्तरण नीति के विरूद्ध जनपदों में तैनात हैं, उन्हें तत्काल हटाकर नियमानुसार तैनात किया जाये ।
    लम्बे समय से एक ही क्षेत्र/रेन्ज/जोन में तैनात उप निरीक्षक/निरीक्षक को दूर तैनात किया जाये ।
    अपराधों में शामिल या अपराधियों से सम्बन्ध रखने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये एवं इन्हें दूर स्थानान्तरित किया जाये ।
    जनपदों/जीआरपी में सट्टा, जुआ तथा अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर रोक लगाई जाये। आदतन अपराधियों के विरूद्ध गिरोह बन्द की कार्यवाही की जाये। शिथिल/असफल थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी/पुलिस उपाधीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जाये ।
    सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर यातायात अनुशासन तत्काल सुनिश्चित किया जाये । गलत नम्बर प्लेट, हूटर-सायरन, लाल-नीली बत्तियां, झण्डे, तख्तियां इत्यादि लगाने पर रोक लगाई जाये। सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट पहनना सुनिश्चित किया जाये। काली फिल्में हटवायी जायें।
    यातायात पुलिस चुस्त-दुरूस्त, स्मार्ट वर्दी में रहे । यातायात पुलिस द्वारा वाहनों से पैसा वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाये ।
    चैराहों से 25 मीटर तक किसी तरह के ठेले/वाहन इत्यादि खड़े न होने दिये जायें ।
    माफिया एवं अन्य प्रभावशाली अपराधियों की सूची बनाकर उनके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाये । इनके विरूद्ध विवेचनाधीन मामलों में गहनता से विवेचना कराकर आरोप पत्र प्रेषित किया जाये । इनके जमानतियों का सत्यापन कराया जाये ।

    न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में सघन पैरवी कराकर प्रकरणों को समयबद्ध ढंग से अन्तिम परिणाम तक पहुंचाया जाये ।
    जमानत पर छूटे हुए माफिया और गिरोहबन्द अपराधियों की जमानतें निरस्त करायी जायें।
    नकबजनी, चेन स्नेचिंग तथा लुटेरों/डकैतों के गिरोहों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध अभियान चलाया जाये।
    बाजारों, माॅल्स, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों इत्यादि में सादी वर्दी में महिला एवं पुलिस अधिकारियों के स्क्वाड तेैनात किये जाय, महिला/लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने व अन्य अवांछित गतिविधि में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करे ।
    क्षेत्र के समस्त शत्रुता एवं विवादों को चिन्हित कर रजिस्टर में दर्ज किया जाये। विवादों को हल कराया जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाये, जिससे बलवा/हत्या इत्यादि की घटना न हो सके ।
    जमीनों पर कब्जा करने वालों की सूची बनायी जाये। विगत पांच वर्षों में जमीनों/प्लाॅटों पर कब्जा करने वालों की सूची बनाकर उनके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाये ।
    हिस्ट्रीशीटरों, नकबजनों, वाहन चोरों, चेन स्नेचर्स इत्यादि की निगरानी सख्ती से की जाये। इनके जमानतदारों का सत्यापन कराया जाय एवं उचित कार्यवाही की जाये।
    भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखी जाये, ताकि कोई आतंकवादी घटना न हो सके। वहां के दुकानदारों इत्यादि का सहयोग प्राप्त किया जाय ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचना मिल सके ।
    कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दें। अधिकारी जन सहयोग प्राप्त करें । जन सम्पर्क तेज किया जाये।
    स्थानीय सहयोग से सीसीटीवी/चैकीदार इत्यादि की व्यवस्था करायी जाये।
    गोवध एवं गोवध के लिए गोवंश के परिवहन पर सख्ती से रोक लगायी जाये। ऐसे अपराधियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम/गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।
    सड़कों पर पुलिसजन/होमगार्ड द्वारा वाहनों से वसूली रोकी जाये।
    आने वाले त्योहारों के बारे में अभी से अध्ययन कर लिया जाये एवं किसी भी विवादित बिन्दु को हल कराया जाये। आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाये ।
    नोएडा एवं गाजियाबाद के जनपदों की पुलिसिंग सीमावर्ती दिल्ली से बेहतर बनायी जाये।
निम्नलिखित बिन्दुओं पर खास ध्यान दिया जाये:-
1-    यातायात अनुशासन
2-    पुलिसजनों का यूनीफार्म/टर्न आउट
3-    पुलिस के वाहन अच्छी दशा में हों
4-    बाहर से आने वालों की उचित सहायता एवं मार्गदर्शन किया जाये

    जी.आर.पी. द्वारा स्टेशनों पर अनुशासन एवं व्यवस्था कायम की जाये। अवैधानिक रूप से चल रहे वेन्डरों इत्यादि को बाहर किया जाये। अधिक समय से जीआरपी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को हटाया जाये। ट्रेन स्कोर्ट प्रभावी बनाया जाये । आर.पी.एफ. के साथ सामन्जस्य स्थापित करके रेलगाड़ियों में अपराधियों पर अंकुश लगाया जाये ।
    प्रत्येक जेल के बाहर पुलिस पोस्ट बनायी जाये,जो अपराधियों से मिलने वालों तथा छूटने वाले अपराधियों पर भी नजर रखें । सीसीटीवी लगाकर अपराधियों के आवागमन पर निगरानी रखी जाये ।

    सभी पुलिस अधीक्षक/डीआईजी/आईजी/एडीजी जोन प्रतिदिन पूर्वान्ह में 10ः00 बजे से 13ः00 बजे तक अपने कार्यालय में अवश्य बैठें । वहां पर कार्यालय के कार्यों को निपटायेंगे तथा नागरिकों से मुलाकात करके उनकी शिकायतों का निस्तारण करेंगे। नागरिकों की शिकायतों के निराकरण पर पूरी गम्भीरता एवं तत्परता बरती जाये।
    पुलिस अधीक्षक प्रत्येक शुक्रवार को परेड पर अवश्य जायें। इस दिन वे पूरी पुलिस लाइन का भ्रमण करके वहां की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनायें । अभिलेखों का निरीक्षण हो । शस्त्रागार की चेकिंग की जाये। अर्दली रूम नियमित रूप से संचालित किया जाये।
    थानों के निरीक्षण, क्षेत्र भ्रमण/रात्रि विश्राम पूर्ववत कड़ाई से किये जायंे ।
    पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की परेशानियों/शिकायतों का निराकरण पुलिस अधीक्षक प्राथमिकता के आधार पर करें। विशेष तौर पर अवकाश, ड्यूटी से विश्राम, भोजन, शौचालय, स्नानागार, आवास की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था तथा परिवार कल्याण के मामले गहराई से देखकर उनका निराकरण कराया जाये।
    थानाध्यक्ष/प्रतिसार निरीक्षक ड्यूटी स्वयं निकालें। थानाध्यक्ष थाने का मासिक निरीक्षण, दैनिक मुआयना मालखाना एवं नक्शा नौकरी खुद लिखें। थाने के प्रशासन पर थानाध्यक्ष का गहन पर्यवेक्षण होना चाहिए । ड्यूटियां लगाने का काम हेड मोहर्रिर/गणना मुन्शी को न सौंपा जाये।
    गश्त/पिकेट जैसी दैनिक ड्यूटियों मेें जाने से पूर्व अधिकारियों/कर्मचारियों की थाना प्रभाारी द्वारा स्पष्ट ब्रीफिंग की जाये। स्थायी ड्यूटी/लम्बे समय तक चलने वाली ड्यूटी जैसे गार्ड, पिकेट इत्यादि के लिखित स्थायी आदेश दिये जायें।
    अभियुक्तों/बन्दियों के स्कोर्ट के सम्बन्ध में बन्दी की प्रकृति के अनुसार स्पष्ट निर्देश/लिखित स्थायी आदेश दिये जायें।
    कचेहरी/लाॅक-अप ड्यूटियां तीन-चार माह में बदल दी जायें। किसी भी बन्दी के साथ बार-बार वही कर्मचारी न भेजे जायें। इन्हें हर बार बदल दिया जाये।
    किसी जांच/चरित्र सत्यापन/पासपोर्ट/लाइसेन्स प्रार्थना पत्र में सामान्यतया एक सप्ताह में रिपोर्ट लगा दी जाये। विलम्ब करने पर सख्त कार्यवाही की जाये।
    प्रत्येक एन.सी.आर. की जांच तीन दिन में करके उपयुक्त कार्यवाही की जाये। आक्रामक पक्ष के विरूद्ध ही कार्यवाही की जाये।
    टेम्पो/रिक्शा/आॅटो में ओवरलोडिंग/अधिक सवारी बैठने पर रोक लगायी जाये ।

Comments (0)

कारागार प्रशिक्षण संस्थान में राज्यमंत्री द्वारा पहली बार हुआ वृक्षारोपण

Posted on 06 June 2017 by admin

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कारागार राज्यमंत्री श्री जयकुमार सिंह ‘‘जैकी’’ द्वारा डॉ0 सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में वृक्षारोपण कर इतिहास रचा गया। बताया गया है कि संस्थान के इतिहास में पहली बार कारागार राज्यमंंत्री द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाग लिया गया है। कारागार राज्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न कारागारों के प्रांगणों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कारागार राज्यमंत्री ने संस्थान के प्रांगण में नवनिर्मित हो रहे कारागार मुख्यालय के भवन का भ्रमण किया तथा अब तक कराये गयेे कार्याे का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्याे में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये है। उन्होंने परिसर में नवनिर्मित जिम का भी निरीक्षण किया एवं उपकरणों की गुणवत्ता परखी।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, कारागार श्री पी0के0 मिश्रा, संस्थान के प्रभारी एवं उपमहानिरीक्षक कारागार श्री वी0के0 जैन सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2017
M T W T F S S
« May   Jul »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in