मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने आज कमिश्नरी सभागार में आयोजित विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जनपदों में लापरवाह/ढीले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्व अभी से कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि वित्तीय वर्ष में संचालित कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायी जा सके। इस पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों ने अपने जनपदों में की गई कार्यवाही से अवगत कराया, जिस पर मण्डलायुक्त ने इस ओर और अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा आगरा,मथुरा, फिरोजाबाद तथा मैनपुरी जनपदों में सोलर-पार्क स्थापित/प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित जानकारी न प्रस्तुत करने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये एवं नोडल अधिकारी के रूप में आगरा सहित अन्य जनपदों में भ्रमण कर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश दिये।
मथुरा के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मण्डलायुक्त को ग्रामीण क्षेत्रों में खारा एवं फिलोराइड युक्त पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि अपने जनपद में एनजीओं के माध्यम से ‘‘ ॅ।ज्म्त् ।ज्ड लगाये जाने की योजना तैयार की जायेगी। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने सभी डीएम व सीडीओ को निर्देश दिये कि इस ओर प्रभावी कार्यवाही करते हुये योजना को लागू करायें। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत पाइप वाटर सप्लाई स्कीम तथा टीटीएसपी के सही तरीके से संचालित नहीं होने पर असंतोष प्रकट करते हुये जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष से हैण्डपम्प लगाने तथा रीबोर का कार्य अप्रैल माह से ही शुरू कराया जाय, जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी, और इस दौरान वाटर लेबिल नीचा होने से हैण्डपम्प लगाने से बाद में स्तर नहीं गिरेगा और ढंग से कार्य करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुये उप निदेशक पंचायत को निर्देश दिये कि खुले में शौच होने से तमाम बीमारियां फैलती है और विकास के दृष्टिकोंण से भी अच्छी बात नहीं है इसलिए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुये गुणवत्ता के साथ स्वच्छ शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के हिसाब से इस समय मौसम बहुत अच्छा है इसलिए कार्यदायी संस्थाओं पर लगाम कसे रहें जिससे कार्यो को समय से पूर्ण कराया जा सकेगा।
अक्षय पात्र स्वंय सेवी संस्था द्वारा अछनेरा विकास खण्ड के 159 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को हाॅट कुकड योजना के अन्तर्गत खाना उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी गुण्वत्ता बहुत अच्छी होने पर मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि इस योजना को अपने जनपदों में पूर्ण रूप से लागू करायें, जिससे बच्चों को गुणवत्ता के साथ खाना उपलब्ध कराया जा सके।
स्वाइन फ्लू की खबरों के दृष्टिगत अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि इसको बहुत ही गम्भीरता से लेते हुये रोकथाम/बचने के उपाय जन सामान्य को जानकारी देते रहें और इस ओर
प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे कि जन समान्य में भय व्याप्त न हो। टीकाकरण अभियान
———-2
-2-
को समय से सुनिश्चित करायें जिससे गर्भवती महिला तथा बच्चों को समय से टीकाकरण की सुविधा का लाभ मिल सके।
फिरोजाबाद के जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया कि कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद की प्रगति प्रदेश स्तर पर प्रथम श्रेणी में रही है, इस पर मण्डलायुक्त ने बधाई देते हुये अन्य जिलाधिकारियों को भी इस क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कौशल विकास मिशन, कुकुट पालन विकास योजना,पुस्तक एवं यूनीफार्म वितरण, समाजवादी पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन, नये राशन कार्ड जारी करने, इन्दिरा आवास, लोहिया ग्रामीण आवास निर्माण, विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण, ग्राम पंचायतों में मनरेगा की प्रगति, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, ट्रेड टैक्स, परिवहन,स्टाम्प डयूटी सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त निशा गोयल, अपर आयुक्त प्रशासन आर0आर0 सिंह, आगरा के प्रभारी डी0एम0 एन0के0 पालीवाल, सहित समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com