Archive | July 29th, 2014

अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरा गंैग के दो सदस्यों के साथ गिरफ्तार

Posted on 29 July 2014 by admin

सवारी का इंतजार कर रहे राहगीरो को चार पहिया वाहन मे लिफ्ट देकर उनका कीमती सामान व पैसा लूट लेने की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने  लूट की घटनाओ के षीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम कमलेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी क्राइम राम अवतार कर्णवाल के नेतृत्व में क्राइम ब्राॅन्च इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह व प्रभारी निरीक्षक को0 नगर वी0पी0 सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाष कर रही थी।
जिसके क्रम मे दिनांक 27.07.2014 को प्रभारी इंटेलिजेन्स उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह मय उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह मय हमराही टीम के पता रसी सुरागरसी मे मामूर होकर कर गभडि़या चैकी के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि राजस्थान से लूटी गयी एक इनोवा गाड़ी से कुछ बदमाश असलहो के साथ टेढुई मोड़ के पास किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से मौजूद है इनके द्वारा करीब 15-20 दिन पूर्व अमहट के पास एक यात्री को अपनी इंडिगो कार मे लिफ्ट देकर उसका सामान व पैसा लूटने की घटना को अंजाम दिया गया है। यदि शीघ्रता की जाय तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 अभिषेक सिंह ने  तत्काल इस सूचना से उ0नि0 बासुदेव राणा चैकी प्रभारी गभडि़या को अवगत कराते हुए साथ लेकर टेढुई मोड़ पर जा पहुंचे। टेढुई मोड़ से टाटियानगर की ओर जाने वाली सड़क पर एक इनेावा कार खड़ी दिखाई पड़ी। जिसे देखकर मुखबिर द्वारा इशारा करके बाताया कि यह वही कार है जिससे बदमाश आये है, पुलिस टीम ने इनोवा कार को घेर लिया, इनोवा गाड़ी के अन्दर बैठे देा व्यक्तियो को पकड़ लिया गया एक अन्य व्यक्ति जो बाहर खड़ा था अंधेरेे का फायदा उठा कर भाग गया। पकडे गये व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः 1.नौशाद पुत्र मुनीर अली निवासी ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ तथा 2. मो0 इरफान पुत्र जाबिर अली ग्राम सराय गोविन्द राय थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ बताया। गिरफ्तार किये गये दोनो व्यक्तियो की जामा तलाशी लेने पर दोनो के पास से एक - एक तमंचा 315 बोर व एक-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद तमंचा व इनोवा कार के बारे में पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम दोनो ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर जनपद सुलतानपुर में हाल ही में लूट की दो घटनाये, जनपद फैजाबाद में दो ट्रक, जनपद बस्ती से दो ट्रक , जनपद अमेठी से दो बोलेरो पिकप, जनपद लखनऊ से एक टाटा इण्डिको कार लूटी व चोरी की है। इसकेे अलावा पूर्व में जनपद प्रतापगढ़, इलाहाबाद के साथ-साथ अन्य प्रान्तों  गुजरात, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल,राजस्थान में भी लूट/चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। हमारे पास मौजूद इनोवा गाड़ी राजस्थान से अभी कुछ दिन पूर्व ही लूटी गयी है इस पर अंकित नं0 यूपी 70 बीजेड 7789 फर्जी है जिसे हम लोगो ने पकड़े जाने के डर से लगा रखा है, आज हम लोग पुनः एक नयी घटना को कारित करने की फिराक मे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गये। लूटे गये वाहन हम लोग पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति मुख्तार को बेच देते है। मुख्तार के बारे मे हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर मे गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। शेष वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतुु दबिश व प्रयास जारी है। उक्त शातिर अपराधियों के पकड़े जाने से जनपद सुलतानपुर व आस पास के जनपदों मंे हो रही अपरााधिक घटनाओ पर अंकुश लगेगा। पुलिस के इस कार्य की जनता द्वारा प्रषंसा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा घटना का अनावण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झोलाछाप डाक्टरों की बाढ़

Posted on 29 July 2014 by admin

स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रशासन ने इन झोलाछाप डाक्टरों पर अंकुश लगाने के बजाय मौन साधी हुई है।
क्षेत्र के जयसिंहपुर, बरौसा, मोतिगरपुर, बगिया गाॅव, सूरापुर, सेमरी, उघड़पुर, करछौना, खरसोमा, सुदनापुर, अठैसी, भदैयां, दियरा, बेलहरी, कुड़वार, बघौना, मायंग, धनपतगंज, कूरेभार आदि इलाके में मुन्ना भाई डाक्टरों की बाढ़ आ गयी है। बिना डिग्री के झोलाछाप डाक्टर अपनी दुकानें सजाकर बैठे है। जो क्षेत्र की भोली-भाली जनता से मोटी रकम ऐंठ रहे है। इसके अलावा क्षेत्र में दर्जनों ऐसे नर्सिंगहोम है जिनका न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही मानक के अनुसार सुविधाएं। नर्सिंग होमों पर कार्यरत चिकित्सकों के पास न तो डिग्री न ही डिप्लोमा। नर्सिंग होम संचालकों व झोलाछाप चिकित्सकों का सिर्फ एक ही मकसद है अधिक अधिक पैसा कमाना। इनकी धन उगाही के चक्कर में क्षेत्रीय जनता आये दिन इनका शिकार हो रही है। क्षेत्र की कुछ सामाजिक संस्थाओं ने जिला प्रशासन से अभियान चलाकर झोलाछाप डाक्टरों व अवैध पैथाॅलाजी सेन्टरों को बन्द कराने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला अस्पताल आवारा पषुओं का बना आरामगाह

Posted on 29 July 2014 by admin

जिला चिकित्सालय की व्यवस्था अर्ध विक्षिप्त हो चुकी है। जब से चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पद भार डा0 आर0पी0 सिंह ने सम्भाला है लगता है कि अस्पताल की कमान किसी नातर्जुबेकार के हाथों में आ गई है। डा0 सिंह अस्पताल में समय तो ठीक ठाक देते हैं परन्तु प्रषासनिक क्षमता ना के बराबर होने के कारण जिला चिकित्सालय में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है जिला चिकित्सालय परिसर में प्राइवेट नर्सिंग होम की आधा दर्जन एम्बुलेंस मुख्य मार्ग घेर कर खडी रहना, चाय के ठेले, आवारा पशुओं का आरामगाह जिला चिकित्सालय बन गया है अस्पताल के वार्डों में कुछ इस प्रकार गंदगी रहती है कि वार्डों से आने वाली सडांध बेबर्दाश्त है जिसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी में जनरेटर की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है कहने को मरीजों को भोजन फल, दूध आदि की पूरी व्यवस्था है परन्तु कागजों तक ही सीमित है। सपा सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी पटरी से उतरी व्यवस्था ट्रैक पर नहीं आ पा रही है यदि हालात ऐसे ही रहे तो गरीबों का क्या होगा जो सिर्फ सरकारी अस्पताल के सहारे ही होते हैं डा0 0सिंह ने जब से जिला अस्पताल का प्रभार सम्भाला है उनके ही अधीनस्त उनकी नहीं सुन रहे हैं। आंकडों की बाजीगरी में उलझा जिला अस्पताल मरीजों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने में अस्मर्थ है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर बैठते ही डा0 सिंह कई चीजों से विमुख हो गये हैं जिला अस्पताल की साफ सफाई मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं राम भरोसे हो गई है।बरामदें में लगे कई सीलिंग फैन  चलते ही नहीं है।गर्मी के मारे मरीजों तथा उनके तीमारदारें का बुरा हाल है।जिलाधिकारी के आदेषानुसार प्रतिदिन कोई न कोई अधिकारी जिला अस्पताल का सर्वे कर रहा है परन्तु उन्हें भी जिला अस्पताल में लगे पंखे जो मृत अवस्था में हैं उन्हें नहीं दिखाई पड़ रहा है। आपातकालीन सेवा में ड्यूटी चार्ट पर किसी डाक्टर व नर्से तथा वार्ड ब्याव का नाम नहींे दर्ज रहता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलते स्वरूप को ध्यान में रखकर बने प्रष्नः चिंतामणि सिंह

Posted on 29 July 2014 by admin

भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र की ओर से सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में चार दिवसीय प्रष्न पत्र निर्माण कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिसका षुभारम्भ आज भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र के प्रदेष निरीक्षक श्री चिंतामणि सिंह ने किया।विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यषाला में पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र के केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों के करीब 45 विशयाचार्य प्राष्निक के रूप में भाग ले रहे हैं। चार दिवसीय इस कार्यषाला में बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलते स्वरूप एवं नई तकनीक के अनुसार प्रषिक्षण प्रदान कर उन्हें विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रष्न पत्रों के निर्माण कराये जायेंगे। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री चिंतामणि सिंह ने कहा कि विशयाचार्य विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रष्न पत्रों का निर्माण करें। प्राष्निको का आह्वान किया कि वह प्रष्नों का निर्माण करते समय सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को ध्यान में रखे।इस मौके पर प्रान्त परीक्षा प्रभारी श्री विजय षंकर पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर,  सुलतानपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर देवरिया के प्रधानाचार्य षेशमणि मिश्र सहित गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, षक्तिनगर व सुलतानपुर के विद्यालयों के विशयाचार्य मौजूद रहे। फोटो- सरस्वती विद्या मंदिर

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया गहन निरीक्षण

Posted on 29 July 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार विगत दिवस 22 जुलाई को तहसील सदर का निरीक्षण करने पहुंची। कार्यालय एवं कार्यालय परिसर की दशा/दुर्दश देख दंग रह गयी। जिस-जिस आलमारी को खोलवा-खोलवा कर अभिलेखों को देखा और अभिलेखों की जानकारी प्राप्त करनी चाही उसमें लगे कर्मचारी जानकारी देने में नाकाम रहें। किसी भी आलमारी में रखे अभिलेख/पंजिकाओं/रजिस्टरों में टैंगिग/नेम स्लिप तक लगी नहीं मिली, जिससे यह पता लग सके कि पत्रावली किस कार्य से सम्बन्धित है।
जिलाधिकारी भूराजस्व अनुभाग के अभिलेखागार/स्टोर में जहां अति महत्वपूर्ण बस्ते रखे जाते हैं वहां की स्थिति देखने के बाद वह दंग रह गयी और तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। लगभग 15 मिनट तक स्टोर/अभिलेखागार के अन्दर उपस्थित जिलाधिकारी ने वहां के बस्तों में बन्द/बंधे अभिलेखों के सम्बन्ध में जानकारी करनी चाही, लेकिन असमर्थ कर्मचारी कोई पर्याप्त जानकारी नहीं दे सके, उन्होंने इस दौरान कई बस्तों को खुलवा कर देखा सभी अभिलेख सीलन युक्त व बेतरतीब रखे पाये जाने के कारण जिलाधिकारी ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों को डांटती रही। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर इन बस्तों को ठीक से रखा जाए व सभी में टैग लगाया जाय, जिससे यह पता चल सके कि बस्ता किस अभिलेख का है। अधिकारियों को दूरदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिये।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने राजस्व अनुभाग के वसूली अनुभाग पहुंची वहां की टूटी आलमारियांें, धूल जमी फाइलों व बेतरतीब रखे अभिलेखांे को देख वहां के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए व्यवस्थित करने को कहा। राजस्व सहायक लेखाकार, प्रयोग सुदा रसीद बुक विधिक देयकों की वसूली, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका वाली आलमारियांे को खुलवा कर देखा और निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली की रसीदों का मिलान करके तथा कर्मचारियों की जीपीएफ सेवा पुस्तिकाओं को ढीक ढंग से व क्रमबद्धता से रखा जाए तथा पंजिका व फाइलों की सूची/नेम स्लिप अवश्य लगायी जाय।
जिलाधिकारी ने नजारत अनुभाग पहुंच कर वहां की आलमारियों को भी देखा रजिस्टर नं0 4, रजिस्टर नं0 7 का निरीक्षण भी किया, तहसीलदार न्यायालयों में पहुंच कर उसका निरीक्षण करते हुए वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी जानकारी की और निर्धारित समय में न्यायालय में बैठकर वादों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील प्रांगण में स्थित कम्प्यूटर अनुभाग में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के बनाये जाने सम्बन्धी जानकारी ली व उससे सम्बन्धित रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। कम्प्यूटर आॅपरेटरों से खतौनी की नकल देने व उसकी फीस की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि फीडिंग के मामलों को तत्काल पूरा कर लिया जाए। खतौनियों का निर्धारित शुल्क 15 रूपये से अधिक न किया जाय, अधिक शुल्क की शिकायत मिली तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकरी ने तहसील के अधिकारियों व सम्बन्धित कर्मचारियों को अपने पटल के कार्यों को एक सप्ताह में साफ सफाई कर व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाह व अकर्मणय कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तहसील कादीपुर के लोहिया समग्र ग्राम डोमापुर व महरूपुर का जिलाधिकारी ने किया सत्यापन/निरीक्षण

Posted on 29 July 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह विगत 22 जुलाई को तहसील कादीपुर के अन्तर्गत राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम डोमापुर व महरूपुर पहुंच कर देर शाम तक सत्यापन एवं जनता से मुखातिब होकर वहां के विकास कार्यों की सच्चाई जानने के लिए पहुंची। सर्वप्रथम समग्र ग्राम डोमापुर में भारी संख्या में एकत्रित ग्रामवासियों से जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, पेयजल, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई, विद्युत, शौचालय, आवास निर्माण, तालाबों की खुदाई, कृषि भूमि एवं आवासीय पट्टे, मनरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित विद्यालयों की शिक्षा एवं बच्चों को निःशुल्क पुस्तके एवं डेªस आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। गांव में सबसे ज्यादा समस्या विद्युत की होने तथा वहां के जेई विद्युत को ठीक ढंग से कार्य न करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। विद्यालयों में बालक, बालिकाओं की छात्रवृत्ति सम्बन्धी जानकारी ठीक पाई गयी।
जिलाधिकारी ने विभिन्न पेंशन के सम्बन्ध में आम नागरिकों व पेंशन लाभार्थियों से सीधे वार्ता की। डोमापुर में वृद्धावस्था पेंशन के 77, विकलांग पेंशन के 10, जूनियर हाईस्कूल में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के 41 एवं पिछड़ा वर्ग के 165 बच्चों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई, तथा प्राथमिक विद्यालय के पिछड़ा वर्ग के 137 छात्रों को छात्रवृत्ति देने की बात सामने आई। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि कुछ पेंशन धारक जो पात्र हैं उनके प्रस्ताव भी भेज दिये गये हैं। गांव के विद्यालय में शिक्षण कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्र, आशा बहु ठीक से कार्य करने की सूचना ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों ने दी। इस गांव में 21 सोलर लाइटें क्रियाशील, सीसी रोड, नाली, खडंजा की स्थिति संतोषजनक पायी गयी।
तत्पश्चात समस्त जिला स्तरीय अधिकारी महरूपुर  समग्र ग्राम पहुंच कर वहां के विकास कार्यों की मौके पर जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप गांव को सम्पूर्ण विकास कार्यों को कराकर संतृप्त किये जाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। सभी ग्रामवासी अपने अधिकारों को जाने तभी आप के गांव के विकास कार्य सही ढंग से पूरे हो सकेंगे। आप जागरूक होंगे तभी देश, गांव तरक्की करेगा और ओर आप के अधिकारों का आपको लाभ मिल सकेगा। इस गांव में भी लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त होने के प्रमाण जनता ने स्वयं दिये। खाद्यान के मामले में महरूपुर के कोटेदार की शिकायत प्राप्त होने पर (लाभार्थियों से अधिक पैसे लेने) कोटेदार श्री चन्द्रशेखर यादव के विरूद्ध कार्यवाही करने को एसडीएम कादीपुर को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ, विद्युत एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को यहां पर 26 जुलाई को कैम्प लगाकर यहां की समस्याओं व लोगों के स्वास्थ चेकिंग के निर्देश दिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं उपस्थित होकर कादीपुर तहसील के समस्त विद्यालयों में निःशुल्क वितरित होने वाली पुस्तकों को तत्काल वितरित करायें। किताबों को वितरण की शिकायत आने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी गांव में देरशाम तक जनता की समस्याओं के सम्बन्ध में लोगों से जानकारी लेती रही और उनका तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर समस्त विकास कार्यों से सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री व पंजाब विधान सभा अध्यक्ष ने अफवाहों पर भरोसा न करने तथा शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की

Posted on 29 July 2014 by admin

untitled-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार सभी को न्याय व सुरक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष श्री चरनजीत सिंह अटवाल से भेंट के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में प्रश्नगत भूमि के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। घटना के प्रभावित लोगों को राज्य सरकार द्वारा समुचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अचानक भड़की साम्प्रदायिक हिंसा की घटना को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री एवं पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष ने जनता से यह अपील भी की कि अफवाहों पर भरोसा न करें, क्योंकि इससे स्थिति खराब होती है। श्री यादव व श्री अटवाल ने प्रत्येक दशा में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वित्तीय वर्ष के शेष माहों में निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत अवश्य पूर्ण करें

Posted on 29 July 2014 by admin

प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने गत दिन भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के अन्तर्गत प्रदेश में खनिजों से प्राप्त राजस्व की समीक्षा बैठक की। उन्होंने माह जून, 2014 के निर्धारित लक्ष्य 247.50 रुपए के सापेक्ष 230.22 रुपए प्राप्त हुई, जोकि लक्ष्य के सापेक्ष 104.71 प्रतिशत है। उन्होंने इस पर सन्तोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष के शेष माहों में निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत अवश्य पूर्ण कर लिया जाये। इसके लिए जनपदीय अधिकारी आवश्यक कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
श्री प्रजापति ने अधिकारियेां को निर्देशित किया कि मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण तथा मा0 उच्च न्यायालय एवं मा0 सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित समस्त वादों जिससे राजस्व की हानि हो रही है, में सार्थक पैरवी की जाये और यदि कोई स्थगनादेश है, तो उसे विखण्डित कराने का प्रयास किया जाये। अवैध खनन के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा से स्पष्ट हुआ है कि वर्ष 2014-15 में माह जून तक कुल 2900 छापे मारे गये, जिससे रू0 786.49 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि विगत वर्ष माह जून तक प्रवर्तन से राजस्व मात्र 701.46 लाख प्राप्त हुआ था। इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में गत वर्ष के सापेक्ष लगभग 85.00 लाख रुपए अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जागरूक होकर सजगता से प्रवर्तन कार्य करें, जिससे कि अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगे और प्रदेश को वांछित राजस्व प्राप्त हो सके।
भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री द्वारा ईंट भट्ठों से प्राप्त होने वाले राजस्व को यथाशीघ्र जमा कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक कम राजस्व प्राप्त करने वाले 05 जनपदों क्रमशः उन्नाव, बागपत, हरदोई, रायबरेली तथा सीतापुर के जनपदीय अधिकारियों की कार्यशैली पर अप्रसन्नता व्यक्त की। वर्तमान में प्रभावी खनन पट्टा नीति के अन्तर्गत जनपदों में नदी तल के रिक्त क्षेत्रों के व्यवस्थापन हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये तथा यह सुझाव दिया गया कि टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करने वाले प्रथम 10 जनपदों के अधिकारियों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।
निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म डाॅ. भास्कर ने बताया कि जनपदवार राजस्व प्राप्ति की सतत् समीक्षा की जा रही है और निर्धारित राजस्व के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्त करने वाले जनपदों के अधिकारियों को सार्थक प्रयास करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में 2313 खनन पट्टे प्रदेश में चल रहे हैं, जबकि इस वर्ष कुल खनन पट्टे 1832 ही चल रहे हैं।
इस अवसर पर विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म श्री संतोष राय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बाल महिला चिकित्सालय एवं प्रसूति गृह में ओ0आर0एस0 एवं जिंक कार्नर का उद्घाटन किया

Posted on 29 July 2014 by admin

प्रदेश में शिशु स्वास्थ्य एवं शिशु मृत्यु दर के मुख्य कारणों एवं उपायों पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि प्रदेश में 5 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली कुल शिशु मृत्यु की 11 प्रतिशत मौतें डायरिया (दस्त) के कारण होती हैं। थोड़ी सी सावधानी एवं सुरक्षा से बच्चों को डायरिया से होने वाली मौतों से बचाया जा सकता है।
यह बात आज यहां बाल महिला चिकित्सालय एवं प्रसूति गृह नवल किशोर रोड लखनऊ में ओ0आर0एस0 एवं जिंक कार्नर का उद्घाटन करते हुये प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के दृष्टिगत ‘‘डायरिया नियंत्रण’’ के बारे में अधिक से अधिक जागरुकता प्रदान करने हेतु सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा। उन्हें बताया जायेगा कि 24 घण्टे में तीन से अधिक पतला दस्त आने पर संभवतः बच्चा डायरिया का शिकार हो जाता है। इस दौरान उसे समय से ओ0आर0एस0 घोल एवं जिंक देने से कुपोषित/मृत्यु से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों एवं महिलाओं को ओ0आर0एस0 एवं जिंक पैकेट का वितरण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहारनपुर के परियोजना निदेशक और जिला पूर्ति अधिकारी पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना

Posted on 29 July 2014 by admin

राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने जन सूचना अधिकार के अन्तर्गत एक प्रकरण में गलत और अपूर्ण सूचना देने पर सहारनपुर के परियोजना निदेशक श्री देवेन्द्र कुमार और जिला पूर्ति अधिकारी श्री डी0एस0 यादव पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुये उसकी सख्ती के साथ वसूली किये जाने के आदेश दिये हैं।
इस प्रकरण में वादी सहारनपुर के ग्राम खिड़का जुनारदार, संसारपुर, श्री हाजी रियासत ने राज्य सूचना आयुक्त से अपने क्षेत्र में मल्टी सेक्टोरल योजना, इन्दिरा आवास योजना तथा बी0पी0एल0 कार्डों का लाभ अपात्र व्यक्तियों को दिये जाने की शिकायत करते हुये कहा था कि उनके द्वारा मांगी गयी सूचनाओं और जानकारी के जवाब मंे जिला ग्राम विकास अभिकरण ने गलत, भ्रामक और अधूरी सूचना दी। इस पर राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने इस गलत और अधूरी सूचना दिये जाने के प्रकरण की जिलाधिकारी सहारनपुर से जांच कराने के बाद उत्तरदायी अधिकारियों पर 25-25 हजार का अर्थ दण्ड आरोपित करते हुये जिलाधिकारी सहारनपुर श्रीमती संध्या तिवारी को इसकी वसूली के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सूचना आयोग ने विगत दिनों प्रस्तुत इस प्रकरण में आयोग द्वारा जांच का निर्देश दिये जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती संध्या तिवारी द्वारा जांच के उपरांत इस बात की पुष्टि की गयी कि सहारनपुर के ब्लाॅक मुजफ्फराबाद में मल्टी सेक्टोरल योजना, इन्दिरा आवास योजना तथा बी0पी0एल0 कार्डों का लाभ अपात्र व्यक्तियों को दिये जाने की जांच तीन अधिकारियों की संयुक्त जांच कमेटी तथा परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण सहारनपुर से कराई गयी थी, जिसमें यह पाया गया कि 75 मल्टी सेक्टोरल योजना के आवासों में से 42 आवास तथा इन्दिरा आवास योजना के 34 में से छः आवास अपात्र व्यक्तियों को दिये गये थे। जिलाधिकारी की रिपोर्ट में इसके साथ ही यह स्वीकार किया गया कि खिड़का जुनारदार में बी0पी0एल0 के 71 तथा अन्त्योदय के 46 राशन कार्डों में से क्रमशः 4-4 कार्ड अपात्र व्यक्तियों को वितरित किये गये। इस कृत्य के दोषी पाये गये ग्रामीण आवास अधिकारी श्री विनोद डोभाल को 18 जुलाई, 2012 को निलम्बित किया जा चुका था और 23 मई, 2013 को उन्हें अनन्तिम रूप से पदारूढ़ करते हुये परियोजना निदेशक सहारनपुर को अगले माह तक जांच पूरी करने का आदेश दिया जा चुका है। जिन मामलों में अपात्र व्यक्तियों को लाभ दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है उनमें ग्राम सभा की खुली बैठक करके पात्र व्यक्तियों को चुनने का आदेश भी दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2014
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in