Archive | July 26th, 2014

शिया.पुलिस भिडंत व लाठीबाजी में भाजपा की रही सुनियोजित योजना.चै0 लौटन राम

Posted on 26 July 2014 by admin

राष्ट्रीय निषाद संघ ;एन0ए0एफ0द्ध के राष्ट्रीय सचिव चै0 लौटन राम निषाद ने अलविदा की नमाज के बाद शिया समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति जनक व गन्दी नारे बाजी करते हुये शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला वह अत्यन्त निन्दनीय व शर्मनाक था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मंत्री मोहम्मद आजम खाॅ के विरूद्ध जिस तरह के आपत्ति जनक व शर्मनाक शब्दों में लिखी दफ्तियां व पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारी शिया भाई चल रहे थेए उसे शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद जैसे सम्मानित व्यक्ति को रोकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बड़े ईमामबड़े में नमाज के बाद शिया बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर मोहम्मद आज़म खाॅ का आवास घेरने के लिए निकले शिया समुदाय के लोग अत्यन्त घृणित व अपमानित शब्दों का इस्तेमाल करते हुये नारे बाजी कर रहे थे। उन्होंने शिया.पुलिस भिडंत में भाजपा की पूर्व सुनियोजित योजना बताते हुये कहा कि भाजपा प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगा कराने की साजिश में लगी हुयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक आग में प्रदेश को झोक कर समाजवादी पार्टी की सरकार को बदनाम करना चाह रही है। श्री निषाद ने कहा कि 30 जून को विधान सभा के सामने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह पूर्व नियोजित योजना के तहत पुलिस वालों पर पत्थर बाजी किये थे और झूठे पुलिस को बदनाम किया गयाए उसी तरह आज शिया सम्प्रदाय के प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस वालांे को गिराकर लात घूसों से पिटाई करने के बाद दौड़ा.दौड़ा कर पुलिस वालों को लाठियों से पीटा और भद्दी.भद्दी गालियां दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उन्होंने कहा कि शिया बोर्ड के गठन की मांग ही करना था तो क्या आज ही का उचित थाघ् इसे दहशतगर्दी का माहौल बनाकर मांग किया जाना उचित नहीं थाए इसे लोकतांत्रिक तरीके से उठाना चाहिए था। श्री निषाद ने उत्तरांचल विधान सभा उप चुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा की बुरी तरह पराजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि उपचुनाव में मोदी लहर की हवा निकल गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह ष्ष्अच्छे दिन आयेंगेष्ष् का सपना दिखाकर जनता का वोट लियाए कुछ ही दिनों में जनता को भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया और सम्मानित जनता ने उत्तरांचल विधान सभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा को हराकर भाजपा को सच्चाई का आईना दिखा दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैसरबाग चैराहे पर लगा समाजवादी पार्टी सदस्यता कैम्प

Posted on 26 July 2014 by admin

आज कैसरबाग चैराहे पर समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कैम्प लगा जिसमें 2542 लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर कैसरबाग चैराहे पर आयोजित सभा में समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ के चैमुखी विकास तथा जनता की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता से समाजवादी पार्टी के सदस्य बनने की अपील की।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि समाज के शोषित, पीडि़त, निर्धन, कमजोर, दलित, पिछडे एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनका हक, अधिकार एवं सम्मान दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता से समाजवादी पार्टी के सदस्य बनने का अनुरोध किया।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए जन अभियान चलाना होगा और इसके लिए समाजवादी पार्टी का सदस्य बनना समय की आवश्यकता है।
समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कैम्प में नगर महासचिव मो0 हनीफ खा, श्री राजकुमार सोनकर, श्री शाकिर सिद्दीकी, श्री मुकेश राजपूत, श्री अकरम सिद्दीकी, श्री शोवित गुप्ता, श्री विनय राजपूत, श्री अजय सिह, मो0 रिजवान, श्रीमती श्रद्धा बाजपेयी, श्रीमती उषा जयसवाल, श्रीमती वीना, श्रीमती नीलम वर्मा श्रीमती श्यामा देवी, श्रीमती गुजंन सोनी, सहित बड़ी सख्या में कार्यकर्ता एवं महिलायें उपस्थित थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऽ जनपद मैनपुरी के विकास हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्व -शिवपाल सिंह यादव

Posted on 26 July 2014 by admin

प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता, बाढ़ नियंत्रण विभाग, भूमि विकास एव जल संसाधन तथा परती भूमि विकास मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु सड़क, बिजली, पुल शिक्षा, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने , किसानों के उत्थान हेतु ग्रामीण पेयजल, पशुपालन ,दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति ,जन जाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषकों, भूमि विकास एवं जल संसाधन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि के लिए 106 करोड़ 47 लाख रू0 की वर्ष 2014-15 हेतु जिला योजना को अन्तिम रूप देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनपद के विकास के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह निर्माण कार्यों पर पैनी नजर रखें यदि कहीं भी कार्य में कोई कमी दिखे तो तत्काल संज्ञान में लायें। यदि किसी भी कार्यदायी संस्था के द्वारा मानकों की अनदेखी की गई तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थायें निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निश्चित समय अवधि मे पूर्ण कराना सुनिश्चित करंे।निर्धारित समय मंे कार्य पूर्ण न होने पर परियोजना की लागत बढ़ती है साथ ही जनता को समय से लाभ नहीं मिल पाता है।
प्रभारी मंत्री ने लघु एवं सीमान्त कृषकों की उत्पादता बढ़ाने हेतु 102.00 लाख रू. का परिव्यय स्वीकृत किया इससे 32.25 लाख रू. अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए प्रस्तावित किया गया है। इस योजना में 1200 निःशुल्क बोरिंग कराये जायेंगें जिसमें 300 बोरिंग अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए प्रस्तावित है। पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा निरोग निदान सेवाओं के सुधार एवं विस्तार हेतु 125 लाख, कृतिम गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन सुधार एवं विस्तार हेतु  14.20 लाख, सूकर प्रजनन प्रक्षेत्रों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 4.72 लाख, दुग्ध संघों एवं समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार हेतु 122.42 लाख, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु 05.54 लाख, आटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट हेतु 32.50 लाख, मध्यम गहरे 170  नलकूपों के निर्माण हेतु 260.10 लाख ,गहरे 10 नलकूपों हेतु 17.80 लाख  का प्राविधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि गरीब एवं बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन के उद्देश्य से संचालित योजना हेतु 04 करोड़,  नवीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु 818.55 लाख, गतवर्षों में स्वीकृत 67 अपूर्ण नव निर्माण कार्य  हेतु 912.49 लाख, स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान में 17 अपूर्ण कार्यों हेतु 480.77 लाख रू. स्वीकृत किया गया। ग्रामीण सम्पर्क मार्ग पुनः निर्माण एवं नवीन ग्रामीण सड़को के निर्माण हेतु कुल 4768.96 लाख की स्वीकृत की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जागीर के भवन निर्माण हेतु 188.00 लाख, ग्राम सभा सठिगवां, बड़ा चतुरीपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना हेतु 40 लाख, नगरीय पेयजल के अन्तर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायतों  में 150 नये हैण्डपम्पों की स्थापना एवं 132 रिबोर हैण्डपम्पों हेतु 134.96 लाख प्रस्तावित किया गया जिसमें 31.52 लाख की धनराशि एससीपी हेतु प्रस्तावित है। ग्रामीण पेयजल हेतु 800 नये हैण्डपम्पों की स्थापना  एवं 1000 रिबोर हैण्डपम्पों एवं 05 स्वीकृत पेयजल योजना गांगसी, कुचैला, नसीरपुर, कोसमा मुसलमीन, किरथुआ एवं 05 नई प्रस्तावित पेयजल योजना भांवत, हथपऊ, उसनीधा, नरायनपुर एवं खरपरी हेतु 1044.34 लााख , 11156 स्वच्छ शौचालय के निर्माण हेतु राज्यांश के रूप में 156.18 लाख का परिव्यय स्वीकृत किया गया जिसमें 31.23 लाख की धनराशि एससीपी हेतु प्रस्तावित है, 2452 इन्दिरा आवासों के निर्माण हेतु 425.60 लाख, 1565 लोहिया ग्रामीण आवासों हेतु 650 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण छात्रवृत्ति हेतु 20 लाख, 800 अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान के रूप में 80 लाख, अत्याचार से पीडि़त व्यक्तियों की सहायता हेतु 25 लाख, पिछड़ी जाति की छात्रवृत्ति हेतु 200 लाख, 1000 लाभार्थियो की शादी एवं बीमारी हेतु 100 लाख, अल्प संख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु 05 लाख, अल्पसंख्यक गरीब व्यक्तियों की 100 पुत्रियों की शादी अनुदान हेतु 10 लाख, सामान्य जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु 30 लाख, सामान्य जाति की गरीब व्यक्तियो की 500 पुत्रियों की शादी हेतु 50 लाख रू. महिला एवं बाल विकास में 60 वर्ष से कम उम्र की 10000 निराश्रित महिलाओं हेतु 360.00 लाख रू. के परिव्यय का अनुमोदन किया गया। जिसमें 108.00 लाख रू. की धनराशि एससीपी हेतु प्रस्तावित है ।
श्री यादव ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  आंेछा में च्यवन ऋषि मन्दिर के विकास हेतु, समान पक्षी बिहार के विकास हेतु एवं मार्कण्डेय की तपोस्थल का विकास, अछईपुर स्थित इच्छेश्वर धाम शिव मन्दिर के विकास हेतु 30 लाख,  शिक्षा मित्रों के मानदेय के भुगतान हेतु   28.10 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु 577.60 लाख, राजकीय पालीटेक्निक की बाउन्ड्रीवाल हेतु 50 लाख, स्टेडियम में बालीबाल, होस्टल, गेस्ट हाउस , वार्डन हाउस निर्माण हेतु 200 लाख रू0 का परिव्यय स्वीकृत किया गया।
जिला योजना के परिव्यय पर विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधिकारी गोविन्द राजू एन.एस. ने बताया कि इस निर्धारित परिव्यय 106 करोड़ 47 लाख रू. में ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों, नगर पालिका, नगर पंचायतों के विकास कार्यक्रमों को शामिल करते हुए योजना की संरचना की गई है, उपलब्ध परिव्यय में से स्पेशल कम्पोनेन्ट मद में 1995.41 लाख की धनराशि सम्मिलित है, जो कुल परिव्यय का 18.74 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, ग्राम्य विकास सहित सहित अन्य बुनियादी अवस्थापना विकास एवं समाज कल्याण कार्यक्रमों के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं दूरगामी परिणाम देने वाले प्रस्तावों का समावेश किया गया है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री प्राविधिक आलोक शाक्य, सदस्य विधान सभा करहल, सदर , किशनी सर्वश्री सोबरन सिंह, राजकुमार उर्फ राजू यादव, बृजेश कठेरिया, सदस्य विधान परिषद असीम यादव, राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना राठौर, सुमन दिवाकर, जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बी.के.त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी डा. चन्द्र भूषण, अपर पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ सहित जिला योजना समिति के सम्मानित सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2014
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in