सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014 (अन्तर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता) का आयोजन आगामी 2 अगस्त से 5 अगस्त 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में लगभग 60 देशों एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा व ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में ”मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014“ की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने दी। श्रीमती हजेला ने बताया कि ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014’ के अन्तर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर ग्रुपों मंें मैथ्स क्विज, हाॅफ-ए-मिनट, कोरियोग्राफी, सिने मैकरोबो रन, साई मैक, रोबो रन, साई मैक, मैक ट्विचन, डिजी विजी, द माऊस ट्रैप तथा स्पिन-ए-यार्न इत्यादि प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। मैकफेयर-2014 का रंगारंग उद्घाटन 2 अगस्त को सीएमएस गोमती नगर कैम्पस ;प्प्द्ध आडिटोरियम में सायं 5.00 बजे होगा तथा सभी प्रतियोगितायें सीएमएस कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित की जायेंगी।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती हजेला ने कहा कि मैकफेयर इण्टरनेशनल के
माध्यम से हमारा प्रयास छात्रों को गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस का उच्चस्तरीय ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करना है। प्रत्येक प्रतियोगिता एक चुनौती की तरह है जो न सिर्फ छात्रों का मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है अपितु उनमें चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने की हौसला-अफजाई भी करती है। श्रीमती हजेला ने जोर देते हुए कहा कि मैकफेयर इण्टरनेशनल में प्रतिभाग करने वाले देश-विदेश के छात्र अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो करेंगे ही साथ ही एक साथ रहकर एक-दूसरे की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू होंगे।
मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014 की प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती हजेला ने बताया कि भावी पीढ़ी का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव द्वारा भावी पीढ़ी में गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस के प्रति सूक्ष्म विश्लेषण की प्रवृत्ति को विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी और उनके व्यक्तित्व का भी विकास होगा। इसके अलावा देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को निर्णायकों की भूमिका निभाने पधारे विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों से मिलने व उनसे बातचीत कर अपने ज्ञानवर्धन का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से हम ईश्वर की बनाई धरती के अद्भुद रहस्यों की परते खोलते हैं और सत्य को पहचानते हैं और यही सत्य एक दिन मानव जाति को एकता के सूत्र में पिरोयगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें विश्वव्यापी समस्याओं को सुलझाना है तो विज्ञान के रचनात्मक व मानवतावादी विकास पर बल देना होगा। विज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, रचनात्मक कार्यो एवं विश्व शान्ति के लिए होना चाहिए, तभी हम विश्व के साथ मिलकर आगे बढ़ सकेगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन के लिए सी.एम.एस. महानगर की प्रधानाचार्या व मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014 की संयोजिका श्रीमती वीरा हजेला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन देश-विदेश के छात्रों को विश्व एकता की डगर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा व उनके दृष्टिकोण, सोच व विचार को विश्वव्यापी बनायेगा।
डा. गाँधी ने आगे कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा विश्व परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराया जाना चाहिए। मैकफेयर इण्टरनेशनल छात्रों की प्रतिभा को निखारने-संवारने का अवसर उपलब्ध कराता है साथ ही साथ ‘विश्व एकता’ का संदेश सारी दुनिया में फैलाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों के विश्व एकता व विश्व शान्ति के संकल्प को और अधिक दृढ़ बनायेगा।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014 में प्रतिभाग करने वाली छात्र टीमों में अन्तर्राष्ट्रीय स्कूलः बुडी मुलिया दुआ स्कूल, योग्यकर्ता, इन्डोनेशिया, रमा इन्टरनेशनल, इन्डोनेशिया, ढाका कालेज, कालेज, बांग्लादेश, कायनात फाउन्डेशन, दोहा, कतर, स्टिल लर्निंग नाइजीरियन साईंस ओलम्पियाड, नाइजीरिया, त्रियोग हायर सेकेण्डरी स्कूल, काठमाण्डू नेपाल, सनराईज इंगलिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, माउण्ट हर्मन स्कूल, नेपाल, होली एन्जेल्स सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, मस्कट एकेडमी, नेपाल, मनकामना सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, एपेक्स स्कूल, नेपाल, मूनलाईट इंगलिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, माल्पी इंटरनेशनल स्कूल, नेपाल, डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्व भारती हायर सेकेण्डरी, ललितपुर, नेपाल भारत के विभिन्न राज्यों के स्कूलः में सेंट पाॅल मित्तल स्कूल, लुधियाना, पंजाब, लिटिल एन्जेल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, सनबीम स्कूल, वरूणा वाराणसी, सनबीम स्कूल, सिगरा, वाराणसी, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, ग्वालियर, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, झारखण्ड, द आर्यन इन्टरनेशनल स्कूल, वाराणसी, ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, ग्वालियर, सेंट जोन्स एकेडमी, इलाहाबाद, बीसीएम आर्य माॅडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लुधियाना, बेदी इन्टरनेशनल स्कूल, बरेली, हार्टमन काॅलेज, बरेली, कायनात इंटरनेशनल स्कूल, जहानाबाद, बिहार, सेंट पीटर्स कान्वेन्ट, नई दिल्ली, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल, इण्डियन हेरिटेज, पंजाब, सेंट जोसेफ काॅलेज, पटना, रिचमण्ड ग्लोबल स्कूल, नई दिल्ली, फ्रैंक एन्थोनी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मोहाली, द प्रेसीडेन्सी इन्टरनेशनल स्कूल, देहरादून, सेंट जेवियर्स कालेज, आगरा, गोविन्दगढ पब्लिक स्कूल, पंजाब तथा स्थानीय स्कूलः आर्मी पब्लिक स्कूल, एस पी मार्ग, लखनऊ, गुरूकुल एकेडमी, इन्दिरा नगर, लखनऊ, सेंट फिडलिस कालेज, लखनऊ, लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ, ला मार्टिनियर गल्र्स काॅलेज, लखनऊ, सेंट फ्रांसिस काॅलेज, लखनऊ, स्प्रिंगडेल काॅलेज, लखनऊ, सेंट डोमिनिक सेवियों कालेज, लखनऊ, वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कानपुर, हडेड स्कूल, कानपुर, हार्नर कालेज, लखनऊ, सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखनऊ, मान्टफोर्ट इन्टर कालेज, लखनऊ तथा सिटी मोन्टेसरी स्कूल की विभिन्न शाखायें शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com