भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार के मंत्री आजमखान के बयान को सम्वेदनहीन, निर्जज्जता तथा अहंकार की पराकष्ठा बताया। पार्टी के प्रदेश डाॅ0 मनोज मिश्र ने आजम खान के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भयंकर साम्प्रदायिक दंगो को ‘साईकिल टकराने ‘ जैसी कहना सपा सरकार के मंत्री की सोच प्रदर्शित करता है।
डाॅ 0 मिश्र ने आरोप का प्रतिकर करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी उनसे निजी तौर पर नाराज है, कहा कि डाॅ0 बाजपेयी उनसे नही उनकी सोच और कृत्यों के विरोधी है। आजमखान उत्तर प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द को चुनौती है। डाॅ0 मिश्र ने मांग की आजमखान जैसे सम्वेदन हीन, गैर जिम्मेदार और साम्प्रदायिक सोच के व्यक्ति को तत्काल प्रदेश सरकार के मन्त्रिमंडल से बर्खास्त किया जाये।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 200 से अधिक दंगे इस सरकार की नाकामी का जीता-जागता उदाहरण है। प्रदेश में सपा सरकार की नीतियां,उनके लोग, मंत्री, सांसद और विधायक चुनौती बने हुए है। प्रदेश के ज्यादातर पुलिस अधिकारी एक ही जाति के होने तथा अक्षम होने के कारण प्रदेश में दंगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की कि प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार सपा सरकार के कवीना मंत्री श्री आजमखान को तत्काल बर्खास्त किया जाय। उन्होंने कहा कि एैसा क्या कारण की हर मामले में, चाहे मुजफ्फरनगर, चाहे लखनऊ या सहारनपुर का दंगा हो आजमखान का नाम आ ही जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com