उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी में सेन्टर फाॅर इन्नोवेशन इन पब्लिक सिस्टम्स ;ब्प्च्ैध्सिप्सद्धए हैदराबाद के सहयोग से आयोजित त्रि-दिवसीय कार्यशाला का आज सम्पन्न हो गई।
कार्यशाला के समापन के अवसर पर सोसाइटी फार कम्युनिटी आर्गनाइजेशन एण्ड पीपुल्स एजूकेशन चेन्नई (तमिलनाडु) के निदेशक डाॅ0 एम0 सुब्रमण्यम द्वारा इकोसान टायलेट्स के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। श्री रसूल खान, निदेशक, प्रो0 बी0वी0 किरन कुमार तथा सुश्री सपना एन0 टेक्निकल कन्सलटेन्ट, के0के0 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट लि0, मसूर, कर्नाटक द्वारा यूज़ आॅफ प्लास्टिक वेस्ट इन रोड कन्स्ट्रक्शन्स के नवीन प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गयी। श्री रनधीर कुमार, एडिशनल कमिश्नर, कामर्शियल टैक्स, पश्चिम बंगाल द्वारा ई-आफिस के बारे में जानकारी दी गयी तथा श्रीमती प्रशान्ती, ज्वाइन्ट कलेक्टर, हैदराबाद, तेलंगेाना द्वारा ई-पास के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। डाॅ0 लोकेन्द्र सिंह, साइंटिस्ट, डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट आर्गनाइजेशन, मिनिस्ट्री आफ डिफेन्स, भारत सरकार द्वारा बायोडाइजेस्टर्स के बारे में चर्चा की गयी।
गौरतलब है कि इस कार्यशाला का उद्घाटन सेन्टर फार इन्नोवेशन इन पब्लिक सिस्टम्स ;ब्प्च्ैद्ध के निदेशक श्री डी0 चक्रपाणि द्वारा किया गया था। कार्यशाला में 17 आई0ए0एस0, 05 आई0एफ0एस0, 24 पी0सी0एस0 प्रशिक्षु अधिकारियों और प्रदेश के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य देश भर में अपनाई जा रही नवीन कार्य पद्धतियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना था। सेन्टर फाॅर इन्नोवेशन इन पब्लिक सिस्टम्स ;ब्प्च्ैद्ध द्वारा अब तक सुशासन के क्षेत्र में किए गए लगभग 318 नवीन प्रयोगों का डाटाबेस तैयार किया गया है। कार्यशाला के मुख्य विषय शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेन्स तथा नगर प्रशासन से संबंधित थे।
कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों से आये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किये गये। डाॅ0 आर0 बाला सुब्रमण्यम, अध्यक्ष, एस0वी0वाई0एम0, बैग्लोर द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र में लीडरशिप के संबंध में, डाॅ0 डी0एच0सी0 वूल्फगैंग ड्रेशलर, टैलिन यूनीवर्सिटी, इस्टोनिया द्वारा ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में अपनाई गयी नवीन कार्य पद्धतियों पर, डाॅ0 दिलीप सिंह मैरम्बम, एन0एच0आर0सी0, भारत सरकार द्वारा तीन वर्षीय रूरल कम्युनिटी हेल्थ कार्यक्रम के संबंध में, डाॅ0 टी0 जैकब जाॅन, क्रिश्चियन मेडिकल कालेज, वैल्लोर द्वारा भारतवर्ष में ट्यूबरकुलोसिस नियंत्रण की नवीन तकनीकों के संबंध में, डाॅ0 एस0 श्रीनिवासन, बड़ोदरा, गुजरात द्वारा दवाईयों की उपलब्धता व प्रभाव के बिन्दुओं पर, डाॅ0 हनीश मीरासा, एर्नाकुलम, केरल द्वारा केरल राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोगों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी। कार्यशाला में श्रीमती शान्ता शीला नायर द्वारा तमिलनाडु राज्य में सेनिटेशन के सम्बन्ध में किये गये नवीन प्रयोगों के बारे में, श्री हृदय रंजन सत्पति द्वारा उड़ीसा राज्य में प्राथमिक शिक्षा के सम्बन्ध में किये गये नवीन प्रयासों के बारे में जानकारी दी गयी।
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एन्थोनी डेसा द्वारा मध्य प्रदेश में खाद्यान्न खरीद के सम्बन्ध में अपनाई गई ई-उपार्जन पद्धति पर विस्तार से चर्चा की गई। उक्त के अतिरिक्त डा0 टी0 सुन्दर रमन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई पहल पर, श्रीमती गीथा वी0एस0, उप निदेशक, के0एस0क्यू0ए0ए0सी0, बंगलौर द्वारा कर्नाटक राज्य में प्राथमिक विद्यालयों की गुणवत्ता मूल्यांकन के सम्बन्ध में, श्री अंगराज मोहन द्वारा बिहार में नेशनल ओपेन स्कूल के तत्वाधान में पिछड़े वर्ग की मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा हेतु चल रहे ‘‘हुनर’’ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। श्री आर0यू0 लोकरे द्वारा महाराष्ट्र में क्राॅप्स पेस्ट सर्विलान्स कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई और एन0आई0सी0 के श्री सौरभ गुप्ता द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में किए गये नवीन कार्यकलापों पर प्रस्तुतीकरण किया गया।
समापन सत्र में प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक श्री राजीव कुमार द्वारा प्रतिभागियों को संबंधित किया गया तथा श्री नेत राम, महानिदेशक, उपाम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com