सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (फस्र्ट) कैम्पस के विद्यार्थी आईशा सिद्दीकी तथा आदित्य खन्ना ने आॅल इण्डिया मैथ्स, साइन्स टेलेन्ट एक्जामिनेशन 2013-14 के टाॅप रैंक जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। आईशा सिद्दीकी ने अखिल भारतीय स्तर पर चैथी रैंक 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ जीतने का श्रेय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर सेन्टर फाॅर एक्सीलेन्स द्वारा किया गया। आयोजकों द्वारा दोनों विजेताओं को मैडल, मैरिट सार्टीफिकेट, पुस्तकों आदि से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के कई प्रख्यात विद्यालयों के छात्र-छात्राआंे ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. के इन मेधावी प्रतिभागियों ने अपने गणित तथा विज्ञान विषयों उत्कृष्ट ज्ञान की बदौलत सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने का श्रेय प्राप्त किया है। आयोजकों ने इन मेधावी छात्राओं के वैज्ञानिक तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का मानवतावादी वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं उनके विश्वव्यापी सोच विकसित करने हेतु संकल्पित है तथापि इन्हीं प्रयासों के अन्तर्गत सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनाॅमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 32 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही आत्मविश्वास एवं विभिन्न विषयों का सर्वोच्च विश्व स्तरीय ज्ञान तथा बुद्धिमत्ता से लबालब छात्र अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सर्वाधिक पुरस्कार तथा स्काॅलरशिप जीतने का कीर्तिमान बना रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com