भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र की ओर से सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में चार दिवसीय प्रष्न पत्र निर्माण कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिसका षुभारम्भ आज भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र के प्रदेष निरीक्षक श्री चिंतामणि सिंह ने किया।विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यषाला में पूर्वी उत्तर-प्रदेष क्षेत्र के केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों के करीब 45 विशयाचार्य प्राष्निक के रूप में भाग ले रहे हैं। चार दिवसीय इस कार्यषाला में बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलते स्वरूप एवं नई तकनीक के अनुसार प्रषिक्षण प्रदान कर उन्हें विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रष्न पत्रों के निर्माण कराये जायेंगे। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री चिंतामणि सिंह ने कहा कि विशयाचार्य विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रष्न पत्रों का निर्माण करें। प्राष्निको का आह्वान किया कि वह प्रष्नों का निर्माण करते समय सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को ध्यान में रखे।इस मौके पर प्रान्त परीक्षा प्रभारी श्री विजय षंकर पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर, सुलतानपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर देवरिया के प्रधानाचार्य षेशमणि मिश्र सहित गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, षक्तिनगर व सुलतानपुर के विद्यालयों के विशयाचार्य मौजूद रहे। फोटो- सरस्वती विद्या मंदिर
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com