अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरा गंैग के दो सदस्यों के साथ गिरफ्तार

Posted on 29 July 2014 by admin

सवारी का इंतजार कर रहे राहगीरो को चार पहिया वाहन मे लिफ्ट देकर उनका कीमती सामान व पैसा लूट लेने की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने  लूट की घटनाओ के षीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम कमलेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी क्राइम राम अवतार कर्णवाल के नेतृत्व में क्राइम ब्राॅन्च इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह व प्रभारी निरीक्षक को0 नगर वी0पी0 सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाष कर रही थी।
जिसके क्रम मे दिनांक 27.07.2014 को प्रभारी इंटेलिजेन्स उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह मय उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह मय हमराही टीम के पता रसी सुरागरसी मे मामूर होकर कर गभडि़या चैकी के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि राजस्थान से लूटी गयी एक इनोवा गाड़ी से कुछ बदमाश असलहो के साथ टेढुई मोड़ के पास किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से मौजूद है इनके द्वारा करीब 15-20 दिन पूर्व अमहट के पास एक यात्री को अपनी इंडिगो कार मे लिफ्ट देकर उसका सामान व पैसा लूटने की घटना को अंजाम दिया गया है। यदि शीघ्रता की जाय तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 अभिषेक सिंह ने  तत्काल इस सूचना से उ0नि0 बासुदेव राणा चैकी प्रभारी गभडि़या को अवगत कराते हुए साथ लेकर टेढुई मोड़ पर जा पहुंचे। टेढुई मोड़ से टाटियानगर की ओर जाने वाली सड़क पर एक इनेावा कार खड़ी दिखाई पड़ी। जिसे देखकर मुखबिर द्वारा इशारा करके बाताया कि यह वही कार है जिससे बदमाश आये है, पुलिस टीम ने इनोवा कार को घेर लिया, इनोवा गाड़ी के अन्दर बैठे देा व्यक्तियो को पकड़ लिया गया एक अन्य व्यक्ति जो बाहर खड़ा था अंधेरेे का फायदा उठा कर भाग गया। पकडे गये व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः 1.नौशाद पुत्र मुनीर अली निवासी ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ तथा 2. मो0 इरफान पुत्र जाबिर अली ग्राम सराय गोविन्द राय थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ बताया। गिरफ्तार किये गये दोनो व्यक्तियो की जामा तलाशी लेने पर दोनो के पास से एक - एक तमंचा 315 बोर व एक-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद तमंचा व इनोवा कार के बारे में पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम दोनो ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर जनपद सुलतानपुर में हाल ही में लूट की दो घटनाये, जनपद फैजाबाद में दो ट्रक, जनपद बस्ती से दो ट्रक , जनपद अमेठी से दो बोलेरो पिकप, जनपद लखनऊ से एक टाटा इण्डिको कार लूटी व चोरी की है। इसकेे अलावा पूर्व में जनपद प्रतापगढ़, इलाहाबाद के साथ-साथ अन्य प्रान्तों  गुजरात, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल,राजस्थान में भी लूट/चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। हमारे पास मौजूद इनोवा गाड़ी राजस्थान से अभी कुछ दिन पूर्व ही लूटी गयी है इस पर अंकित नं0 यूपी 70 बीजेड 7789 फर्जी है जिसे हम लोगो ने पकड़े जाने के डर से लगा रखा है, आज हम लोग पुनः एक नयी घटना को कारित करने की फिराक मे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गये। लूटे गये वाहन हम लोग पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति मुख्तार को बेच देते है। मुख्तार के बारे मे हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर मे गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। शेष वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतुु दबिश व प्रयास जारी है। उक्त शातिर अपराधियों के पकड़े जाने से जनपद सुलतानपुर व आस पास के जनपदों मंे हो रही अपरााधिक घटनाओ पर अंकुश लगेगा। पुलिस के इस कार्य की जनता द्वारा प्रषंसा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा घटना का अनावण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in