जिलाधिकारी अदिति सिंह विगत 22 जुलाई को तहसील कादीपुर के अन्तर्गत राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम डोमापुर व महरूपुर पहुंच कर देर शाम तक सत्यापन एवं जनता से मुखातिब होकर वहां के विकास कार्यों की सच्चाई जानने के लिए पहुंची। सर्वप्रथम समग्र ग्राम डोमापुर में भारी संख्या में एकत्रित ग्रामवासियों से जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, पेयजल, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई, विद्युत, शौचालय, आवास निर्माण, तालाबों की खुदाई, कृषि भूमि एवं आवासीय पट्टे, मनरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित विद्यालयों की शिक्षा एवं बच्चों को निःशुल्क पुस्तके एवं डेªस आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। गांव में सबसे ज्यादा समस्या विद्युत की होने तथा वहां के जेई विद्युत को ठीक ढंग से कार्य न करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। विद्यालयों में बालक, बालिकाओं की छात्रवृत्ति सम्बन्धी जानकारी ठीक पाई गयी।
जिलाधिकारी ने विभिन्न पेंशन के सम्बन्ध में आम नागरिकों व पेंशन लाभार्थियों से सीधे वार्ता की। डोमापुर में वृद्धावस्था पेंशन के 77, विकलांग पेंशन के 10, जूनियर हाईस्कूल में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के 41 एवं पिछड़ा वर्ग के 165 बच्चों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई, तथा प्राथमिक विद्यालय के पिछड़ा वर्ग के 137 छात्रों को छात्रवृत्ति देने की बात सामने आई। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि कुछ पेंशन धारक जो पात्र हैं उनके प्रस्ताव भी भेज दिये गये हैं। गांव के विद्यालय में शिक्षण कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्र, आशा बहु ठीक से कार्य करने की सूचना ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों ने दी। इस गांव में 21 सोलर लाइटें क्रियाशील, सीसी रोड, नाली, खडंजा की स्थिति संतोषजनक पायी गयी।
तत्पश्चात समस्त जिला स्तरीय अधिकारी महरूपुर समग्र ग्राम पहुंच कर वहां के विकास कार्यों की मौके पर जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप गांव को सम्पूर्ण विकास कार्यों को कराकर संतृप्त किये जाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। सभी ग्रामवासी अपने अधिकारों को जाने तभी आप के गांव के विकास कार्य सही ढंग से पूरे हो सकेंगे। आप जागरूक होंगे तभी देश, गांव तरक्की करेगा और ओर आप के अधिकारों का आपको लाभ मिल सकेगा। इस गांव में भी लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त होने के प्रमाण जनता ने स्वयं दिये। खाद्यान के मामले में महरूपुर के कोटेदार की शिकायत प्राप्त होने पर (लाभार्थियों से अधिक पैसे लेने) कोटेदार श्री चन्द्रशेखर यादव के विरूद्ध कार्यवाही करने को एसडीएम कादीपुर को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ, विद्युत एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को यहां पर 26 जुलाई को कैम्प लगाकर यहां की समस्याओं व लोगों के स्वास्थ चेकिंग के निर्देश दिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं उपस्थित होकर कादीपुर तहसील के समस्त विद्यालयों में निःशुल्क वितरित होने वाली पुस्तकों को तत्काल वितरित करायें। किताबों को वितरण की शिकायत आने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी गांव में देरशाम तक जनता की समस्याओं के सम्बन्ध में लोगों से जानकारी लेती रही और उनका तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर समस्त विकास कार्यों से सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com