उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार सभी को न्याय व सुरक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष श्री चरनजीत सिंह अटवाल से भेंट के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में प्रश्नगत भूमि के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। घटना के प्रभावित लोगों को राज्य सरकार द्वारा समुचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अचानक भड़की साम्प्रदायिक हिंसा की घटना को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री एवं पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष ने जनता से यह अपील भी की कि अफवाहों पर भरोसा न करें, क्योंकि इससे स्थिति खराब होती है। श्री यादव व श्री अटवाल ने प्रत्येक दशा में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com