Posted on 12 May 2014 by admin
विवाह समारोह मंे पहुॅचे वृद्ध की मोटर साइकिल उचक्के ले उड़े । घटना कुड़वार थानाक्षेत्र के भगवानपुर गाॅव की है ।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर गाॅव निवासी दानबहादुर यादव के लड़की की बारात आयी थी , जहाॅ प्रतापपुर के परसनपुरवा गाॅव निवासी रामदेव यादव सुत मथुरा प्रसाद यादव अपनी मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पेलेन्डर न्च् 44 छ 9190 से द्वार पूजा के समय पहुॅचे तथा मोटर साइकिल खड़ी करके विवाह समारोह मे षामिल हो गये। भोजन के उपरान्त जब मोटर साइकिल लेने गये तब वह नादारद रही । बृद्ध ने मोटर साइकिल की खोज स्थनीय लोगो की मदद से की । किन्तु कोई सुराग न लग सका । अन्त मे निराष होकर अपने मोटर साईकिल की गुमषुदगी की तहरीर स्थानीय कुड़वार पुलिस को देकर मोटर साइकिल की बरामदगी के लिए उचित कार्यवाही की माॅग की ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ0प्र0, लखनऊ में नेशनल जुडिशियल एकेडमी, भोपाल द्वारा ‘‘कानून के शासन बनाये रखने में न्यायालयों की भूमिका’’ विषयक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन के सभी सत्रों में माननीय उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति डा0 बी0एस0 चैहान तथा माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायामूर्ति डा0 डी0वाई0 चन्द्रचूड़ ने अपने बहुमूल्य विचारों को व्यक्त किया। इस संगोष्ठी में उत्तर भारत के विभिन्न प्रान्तों-दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू एवं कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारीगण भाग ले रहे है।
मानननीय उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति डा0बी0एस0 चैहान ने ब्रिटिश इंडिया एवं स्वतंत्र भारत के विधि शासन की स्थिति के बारे में बताया। माननीय महोदय ने भारतीय संविधान द्वारा मान्य विधि शासन जो न्यायालय द्वारा लागू किया जाता है, के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कानून ऐसा होना चाहिए जो लोगों द्वारा ग्रहण किया जा सके अन्यथा बाल विबाह निषेध अधिनियम एवं अन्य सामाजिक सुधार कानून की तरह केवल संविधिक पुस्तकों तक ही सीमित रह जायेगा। समाज की आवश्यकताओं एवं मूल्यों के अनुसार कानून में समय-समय पर परिवर्तन होते रहते हैं।
माननीय मुख्य न्यायमूर्ति डा0 डी0वाई0 चन्द्रचूड़, माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जोर देकर कहा कि समाज में शांति बनाये रखने के लिए कानून का शासन होना आवश्यक एवं महत्वपूर्ण अस्त्र है, जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। न्यायमूर्ति ने चल रही तीन दिन की संगोष्ठी की चर्चाओं पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में माननीय न्यायमूर्ति श्री ए0पी0 शाही, इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं संस्थान के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री भँवर सिंह ने कानून के शासन का क्लासिकल उत्पत्ति एवं संवैधानिक समझबूझ के सम्बन्ध में कई दृष्टिकोण से अवगत कराया। दिल्ली उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति डा0 मुरलीधर ने अगले सत्र में कानून के शासन के द्वारा न्याय पाया जा सकता विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। मध्याह्न भोजन के उपरान्त आयोजित सत्र में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के माननीय न्यायामूर्ति श्री डी0पी0 सिंह एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री पी0 नन्दराजोग ने कानून के शासन और आपराधिक न्याय व्यवस्था में और कुछ करना है ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। दूसरे दिन के आखिरी सत्र में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति डा0 बी0बी0 प्रसून एवं हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री टी0एस0 चैहान ने कानून के शासन और आपराधिक न्याय व्यवस्था फेयर ट्रायल अधिकार की स्थापना विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
प्रत्येक बीमारी की जड़ मन में है, योग विज्ञान मन से तनाव को खत्म करता है। अज्ञानतावश लोग दवा लेने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन योग एक सहज प्रक्रिया है, जिससे शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक शांति आनंद की प्राप्ति होती है। अनियमित स्वास्थ्य, चंचल मन होने पर व्यक्ति एक के बाद बीमारियों का शिकार होता जाता है। शरीर सबसे अधिक महत्वपूर्ण है एवं व्यक्ति का स्वास्थ्य रहना सबसे जरूरी है। योग विज्ञान हमें सिखाता है नींद, आहार, पानी, आदि कैसे कितना कब-कब लें।
विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक एवं आर्युविज्ञान संस्थान एवं रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी मुक्तनाथानन्द ने आज यहां विचार विवेकानन्द अस्पताल के सभागार में आयोजित योग जागरूकता शिविर में रखें। योग जागरूकता शिविर में स्वामी जी ने बताया कि एक माह के 12 मई से 11 जून, 2014 तक प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प में योगिक क्रियाओं के साथ-साथ ध्यान करने की विधि के, सही दिनचर्या आदि के बारे में बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि योगा थेरेपी के द्वारा मोटापा, गठिया, ब्लडप्रेशर, स्पान्डिलाइटिस, अनिद्रा, मानसिक तनाव, डिप्रेशन मधुमेह, हृदय रोेग, माईग्रेन, महिलाओं एवं बच्चों आदि से सम्बन्धित बीमारियों का सफल इलाज किया जायेगा।
त्रिवेणी योग विज्ञान प्रशिक्षण एवं चिकित्सा संस्थान, झूसी इलाहाबाद के स्वामी प्रज्ञानन्द ने बताया कि योग बीमारियों में योग प्रतिरोधक टीका की तरह काम करता है। नियमितता एवं विश्वास के साथ योग करने से अवश्य ही लाभ होता है। यह शरीर मन एवं श्वास को आपस में जोड़ता है प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि योगा से उनके जीवन मेें आश्चर्य चकित बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि अगर शरीर के मजबूत एवं (यंग) जवान रखना है तो एक बार योग अवश्य अपनाइये एवं इससे बंध जाइये। कैम्प में बताया गया कि गत पांच माह में, लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के 600 विद्यार्थियों को योग सिखाया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
मध्यस्ता एक ऐसा अनोखा और अनूठा उपाय है जिसमें विवादित पक्ष स्वयं निर्णय लेता है वह आपसी सहमति से समझौता करता है जिसमें तीसरे पक्ष का कोई विशेष महत्व नही रहता है । ऐसे वादों में दोनो ही पक्ष की जीत होती है जबकि अदालत द्वारा लिए गये निर्णय में एक पक्ष की जीत होती है और दूसरे पक्ष की हार होती है।
उक्त विचार उच्च न्यायालय के मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर के सचिव नीरज उपाध्याय ने दीवानी कचहरी में आयोजित मीडियेशन सेन्टर पर आयोजित कार्यशाला में टीम लीडर के रूप में व्यक्त किये।
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित मीडियेटरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको कभी हताश और निराश नही होना होना है । जब दो पक्षो में आपस में विवाद होता है तो एक दूसरे के प्रति बहुत सी ऐसी बाते होती है जो आपस में नफरत पैदा कर दे देती है । तब दोनो पक्षों को आमने-सामने बैठा कर बात की जाती है तो धीरे-धीर उनके मन में भरी हुई नफरत निकल जाती है और दोनो के बीच समझौता हो जाता है । इस कार्य को सम्पादित करने में सबसे बड़ी भूमिका मीडियेटर की होती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्पेशल जज डकैती राम कृष्ण शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर एवं माॅ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अदालतों पर वादों के बढते हुए दबाब को लोक अदालत के माध्यम से कम किया जा सकता है जिसमें मध्यस्ता की एक बहुत बड़ी भूमिका होती है।
इस अवसर पर पारिवारिक न्यायाधीश सुदीप बनर्जी ने कहा कि परिवार में छोटी-छोटी बाते बड़ा रूप धारण कर लेती है और इगो के कारण एक हंसता-खेलता परिवार अलग रहने का निर्णय लेने के लिए तैयार हो जाता है जबकि इस स्थिति को मध्यस्ता के माध्यम से दूर किया जा सकता है । ऐसे बहुत से वाद सामने आये है जो एक दूसरे से बात नही करना चाहते थे किन्तु मध्यस्ता के कारण वह लोक अदालत के द्वारा हंसते हुए पुनः अपना घर बसाते है।
कार्यक्रम विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मुमताज अली ने सन् 2009 से 2013 तक मीडियेशन सेन्टर द्वारा निस्तारित किये गये वादों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 2490 वादों में से 473 वाद मीडियेशन सेन्टर द्वारा निस्तारित कराये जा चुके है जबकि 119 वाद लम्बित है।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर की सह सचिव श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, श्रीमती आरती, न्यायिक अधिकारीगण, मीडियेशन सेन्टर के लक्ष्मी चन्द बंसल, अमर सिंह, भारती चतुर्वेदी, गीतांजली, अरूण खुराना, मोहकम सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ अनेकों मीडियेटर्स उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र भाई मोदी ने पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजेश पाण्डे के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे सपनों को पूरा करना चाहता हंू। अगर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनती है तो पूरे देश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू कर हर खेत तक पानी पहंुचाया जायेगा। बन्द पड़ी चीनी मिलों को चलवा कर किसानों की समस्या दूर की जायेगी तथा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे। उन्होंने यूपीए सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि घोटालों के माध्यम से 10 वर्षों में इस सरकार ने दीमक की तरह देश को खोखला कर दिया है।
श्री मोदी शनिवार को जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर धूस पर कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार राजेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती अटल सरकार को अगर पांच वर्ष और मिल गये होते तो भारत की तस्वीर दूसरी होती। जिस तरह उस सरकार ने गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा उसी तरह किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी मुहैया करायी जायेगी, यह अटल का सपना है। उन्होंने कहा कि यहां के सांसद का गांधी परिवार से अटूट रिश्ता है, केन्द्र में गृह राज्यमंत्री रहे लेकिन पडरौना की बन्द चीनी मिलें नहीं चलवा पाये और न ही इसके लिए कोई गम्भीर प्रयास ही किया। श्री मोदी ने यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर बरसते हुए कहा कि इनके सिपहसालार मेरे लिए रोज नई-नई गालियों का इजाद करते हैं, किन्तु मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इनका माकूल जवाब भी लगातार दे रहा हंू, केन्द्र में मां-बेटे की सरकार व यूपी में बाप-बेटे की सरकार ने जनता का सुख चैन छीन लिया है। दिल्ली जहां बलात्कारियों की शरणस्थली बन गयी है, वहीं यूपी में चारो तरफ गुण्डाराज कायम है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अगर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी तो हम जनता को इस समस्याओं से पूरी तरह निजात दिलायेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि किसानों की भलाई की बात करना, नौजवानों के लिए रोजगार की बात करना, महापुरूषों का सम्मान करना, महिलाओं की सुरक्षा की बात करना अगर नीच सोंच की श्रेणी में आता है तो यह मुझे मंजूर है। उन्होंने सोनिया और राहुल दोनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके द्वारा 10 वर्षों तक लगातार मेरे खिलाफ षडयन्त्र किया जाता रहा, लेकिन मेरा बाल भी बांका नहीं हो सका क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर चलने में विश्वास करते है। आखिर में श्री मोदी ने कुशीनगर के लोगों से कहा कि चुनाव बाद हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं, आप पार्टी उम्मीदवार राजेश पाण्डेय को आशीर्वाद देकर संसद में भेजिए। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने की तथा संचालन जिला महामंत्री जयप्रकाश शाही ने किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को न्यू कालोनी राबर्टसगंज(सोनभद्र) में लोकसभा प्रत्याशी श्री छोटेलाल खरवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए माॅ-बेटे की सरकार कांग्रेस तथा बाप-बेटे की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति की सच्चाई को सोनिया गांधी पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बढ़ते कद के कारण इस लोकसभा चुनाव में उनकी हार तय देखते हुए सोनिया गांधी के इर्द-गिर्द रहने वाले मुझे गालियां दे रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा भाजपा के बढ़ते जनसैलाब कांग्रेस के युवराज को काफी नागवार लग रहा है और सोनिया के चेले-चपाटे अब मुझे कोई नई गाली देने के लिए डिक्शनरी में शब्द खोज रहे है। कांगे्रसी ओछी राजनीति कर रही हैं। देश में बढ़े भ्रष्टाचार, मंहगाई के लिए कांगे्रस के साथ-साथ प्रदेश की सपा और बसपा भी बराबर की जिम्मेदार है।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र में सरकार बनने पर आदिवासियों को उनके हक मिलेंगे। नौजवानों को रोजगार, किसानों की फसलों को उचित समर्थन मूल्य मिलेगा। किसानों द्वारा आत्महत्या करने के मामलों को गम्भीरता से लिया जायेगा और इसे रोका जायेगा। बिजली तथा पानी की व्यवस्था होगी। गरीब परिवारों के लिए मुफ्त शिक्षा व मुफ्त दवा उपलब्ध कराई जायेगी।
मंचासीन प्रमुख लोगों में प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, जय प्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद राम सफल, एमएलसी केदार नाथ सिंह, जिलाधयक्ष भूपेश चैबे, लोकसभा संयोजक रमेश मिश्र, लक्ष्मण आचार्य आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन सदस्यीय दल ने मुंबई में आयोजित टाटा क्लास एज प्रधानाचार्य फोरम’ में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के समक्ष सी.एम.एस. की आधुनिक शिक्षा पद्धति पर विस्तृत चर्चा की एवं इससे सम्बन्धित आधुनिक शैक्षिक उपकरणों पर अपने अनुभवों से अवगत कराया। सी.एम.एस. के इस तीन सदस्यीय दल में सुश्री सुष्मिता बासु, हेड, सी.एम.एस. क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट, श्रीमती अदिति शर्मा, एकेडमिक एडवाइजर, सी.एम.एस. एवं श्रीमती सुरभि श्रीवास्तव, ई लर्निग आॅफीसर, सी.एम.एस., शामिल थी जिन्होंने दो दिवसीय सत्र के दौरान केस स्टडी प्रजेन्टेशन एवं वीडियो प्रजेन्टेशन के माध्यम से आधुनिक शिक्षा पद्धति के अपने अनुभवों को साझा किया तथापि आधुनिक शैक्षिक उपकरणों के संदर्भ में लाॅजिस्टिक्स प्रशिक्षण, तकनीकी समझदारी एवं अन्य संभावित कठिनाइयों पर व्यापक चर्चा की। टाटा क्लास एज के तत्वावधान में आयोजित इस फोरम में देश भर के प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया। फोरम की अध्यक्षता श्री नीरव खम्बाटी, सीईओ एवं श्री संजय राधाकृणन, वाइस-प्रेसीडेन्ट ने की तथापि टाटा क्लास एज की पूरी टीम इस अवसर पर उपस्थित थी। विदित हो कि शैक्षिक प्रक्रिया को छात्रों के लिए उपयोगी व रुचिपूर्ण बनाने हेतु सी.एम.एस. सदैव तत्पर रहा है एवं इसी कड़ी में सी.एम.एस. ने वर्ष 2012 में ई. लर्निंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसके अन्तर्गत सी.एम.एस. के सभी 20 कैम्पस के 560 कक्षाओं में स्टेट-आॅफ-द-आर्ट इण्टरएक्टिव व्हाइट बोर्डस लगाये गये हैं। अभी हाल ही में सी.एम.एस. ने टाटा क्लास एज से ई-कन्टेन्ट हेतु साझेदारी की है जिससे माध्यम से छात्रों को बहुस्तरीय अनुभव एवं आकर्षक तौर-तरीकों से शिक्षा प्रदान की जा रही है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन के मार्गदर्शन में चल रहे ई-लर्निंग प्रोजेक्ट ने कम समय में ही छात्रों व शिक्षकों के बीच अत्यन्त लोकप्रियत हासिल कर ली है।
प्रधानाचार्याओं के इस फोरम में सी.एम.एस. दल ने क्लासरूम में आधुनिक शिक्षा प्रणाली पर व्यापक चर्चा की एवं इस अवसर पर उपस्थित देश भर के प्रधानाचार्यो ने सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति व डिजिटल विजन के माध्यम से शिक्षा को आकर्षक, प्रभावशाली एवं प्रभावपूर्ण बनाने के तरीकों पर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सी.एम.एस. दल ने एक वीडिया प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया जिसमें सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं, शिक्षकों व छात्रों के टाटा क्लास एज के अनुभवों की झलक दिखाई गई थी। इस वीडियो प्रजेन्टेशन में मुख्यतः कक्षाओं को मल्टी-मीडिया प्रजेन्टेशन के अतिरेक से बचाते हुए संतुलित शिक्षा प्रदान करने के उपायों को दर्शाया गया। प्रजेन्टेशन की दूसरी खास बात रही कि इसमें प्रत्येक कक्षा में क्लास एज कन्टेन्ट को प्रोत्साहित करने एवं ‘लेसन प्लानिंग’ पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा सी.एम.एस. दल ने विभिन्न विद्यालयों से पधारे शिक्षाविदों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
इस फोरम में शिक्षा जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा सूचना जगत की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों ने भी अपने प्रस्तुतिकरण दिये जिनमें गूगल एवं माइक्रोसाफ्ट ने शिक्षा में तकनीकी सहयोग के उभरते आयाम पर प्रस्तुतिकरण दिया जबकि मैकिन्से ने टीचर ट्रेनिंग, लर्निंग डिसएबिलिटी आदि पर प्रस्तुतिकरण दिया। कुल मिलाकर यह फोरम के माध्यम से देश भर की प्रधानाचार्याओं को वर्तमान एवं भविष्य में होने वाले शिक्षात्मक बदलावों से रूबरू होने का अवसर मिला एवं सी.एम.एस. दल को भी विभिन्न प्रधानाचार्याओं से मिलने एवं अनुभवों के आदान प्रदान का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। सत्र का समापन टाटा क्लास एज के धन्यवद प्रस्ताव से हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
ऽ प्रदेश में छठे चरण की 18 लोकसभा सीटों के लिए आगामी 12 मई को होने वालेे मतदान के लिए आज शाम 06.00 बजे प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पहले प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात शाम 06.00 बजे के बाद से निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को छोड़कर अन्य सभी राजनैतिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा प्रचारक निर्वाचन क्षेत्र को हर हालत में छोड़ देंगे।
ऽ मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चकिया, दुद्धी एवं राबर्ट्सगंज क्षेत्रों में आज शाम 4.00 बजे से प्रचार-प्रसार समाप्त हो जायेगा।
ऽ आयोग ने जिला तथा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये हंै कि वे यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार-प्रसार समाप्त हो जाने के पश्चात ऐसे सभी राजनैतिक कार्यकर्ता, जो सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है, को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को तत्काल छोड़ना होगा। आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों तथा उनके एजेंट को भी इन निर्देशों की जानकारी करायी जाये।
ऽ निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थापित चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी तथा मोबाइल पार्टियों को और अधिक प्रभावी बनाया जाये तथा सभी आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाय। इसके साथ ही व्यक्ति एवं व्यक्तियों के समूह की पहचान की जाॅच की जाये तथा यह पुष्टि की जाये कि वे वहां के मतदाता हैं या नहीं।
ऽ निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कल्याण मण्डपों, सामुदायिक केन्द्रों, लाॅज तथा विश्राम गृहों में ठहरने वालों की जाॅच कर यह पता लगाया जाये कि इनमें कोई बाहरी व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जो वहाॅ का मतदाता नहीं है, ठहरा तो नहीं है।
ऽ मतदान अवधि समाप्त होने के 48 घण्टे पहले निर्वाचन सम्बन्धी विषय-वस्तुओं का सिनेमा, दूरदर्शन या अन्य समान माध्यमों से जनता को प्रदर्शित किये जाने पर प्रतिबन्ध होगा। उम्मीदवार मतदान पूरा होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान सिनेमा, दूरदर्शन या अन्य समान माध्यमों से जनता के लिए कोई निर्वाचन सम्बन्धी विषय-वस्तु प्रदर्शित नहीं कर सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 01 अवैध असलहा तथा 01 कारतूस बरामद किया गया। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 4558 अवैध असलहे, 7527 कारतूस, 1553.62 किलो विस्फोटक के साथ 378 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.92 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
प्रदेश में विगत चैबीस घण्टे में आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4940 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4262 लीटर देशी तथा 678 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 3,51,540 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
पेप्सी आई पी एल 2014 की दीवानगी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिये स®नी मैक्स अ©र स®नी सिक्स ने की देश श्र के 13 शहरों में ह®ने वाले प्रम®शन की शुरूआत
स®नी मैक्स अ©र स®नी सिक्स ने दिल्ली में पेप्सी आई पी एल 2014 के लिये बड़े ही स्टाइल के साथ हफ्त्® श्र की कन्ज्यूमर इनिशियेटिव्स की श्व्य शुरूआत कर दी. पेप्सी आई पी एल 2014 देश की सबसे बड़ी क्रिकेट गतिविधि है जिसका सबक® बेचैनी के साथ इंतजार रहता है. इसी के अनुकूल थीं म©जमस्ती श्री वे विविध गतिविधियां जिन्होंने लखनऊ में पूरे सप्ताह दर्शकों क® बहुत आकर्षित किया. इस साल के मार्केटिंग कैंपेन ‘कम ऑन बुलावा आया है’ क® ध्यान में रखत्® हुए चैनल ने अनूठी ऑन ग्राउंड एटिविटीज का आय®जन किया है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जायेगा.
इन गतिविधियों की शुरुआत लखनऊ में 4 मई से शहर से कर दी गई. अपने अलग किस्म की एक बस ‘बुलावा एक्सप्रेस’ शहर के प्रमुख सार्वजनिक पत्रकार पुरम, अंबेडकर ग®मती उद्यान, श्ूतनाथ मार्केट इंदिरा नगर तक गई. अपने किस्म की यह अनूठी बस बनाई ही इस प्रकार गई है कि यह अनेक मन®रंजक अ©र नवीन गतिविधियों की वजह से जनता का ध्यान सहज में आकर्षित कर लेती है, ये सब एक्टिविटीज ऐसी हैं कि इनसे जनता का मन श्रता ही नहीं. इस शानदार सफर का समापन हुआ विश्®ष त©र पर क्रियेट किये गये उत्साहपूर्ण ‘बुकरम डान्स’ के साथ जिसने सश्ी क® मंत्रमुग्ध किये रखा. अ®पन एयर बस ‘बुलावा एक्सप्रेस’ पेप्सी आई पी एल 2014 के प्रति ज®श जगाने के लिये अप्रैल-मई में देश के विश्न्नि 13 शहरों के गली कूचों का द©रा करेगी अ©र दर्शकों क® अ®पन टॉप वाली इस बस में चढ़ आने, मस्ती श्रे कार्यक्रमों में हिस्सा ले कर शानदार ईनाम जीतने का म©का देगी. इन शहरों में शामिल हैं: दिल्ली, क®लकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, चेन्नई, नाशिक, इंद©र, हैदराबाद, अहमदाबाद अ©र नागपुर.
इसके बाद लखनऊ निवासियों ने 10 अ©र 11 मई क® में द® दिन वेव मॉल में विविध गतिविधियों में हिस्सा लिया जिनके जरिये वे देश के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के साथ जुड़ाव महसूस कर सके. इनमें खुद ब खुद शुरू ह®ने वाला ‘बुकरम कछु करम’ था जिसमें दर्शकों से टूर्नामेंट संबंधी उनकी जानकारी के बारे में सवाल किये गये. इसी तरह ‘बुकरम हंट’ में दर्षकों क® मॉल में जमा ह® कर पेप्सी आई पी एल से संबंधित साज सामान ख®ज निकालना था. सश्ी कार्यक्रम दर्शकों के बीच बड़े हिट रहे. फैन्स ने ‘बुलावा बहाना’ के अंतर्गत उन बहानों के बारे में कन्फेशन किया ज® वे पेप्सी आई पी एल देखने के लिये बनाया करत्® थ्®. सबके अंत में हुआ हुआ विश्®ष त©र पर त्©यार कराया गया उत्साहपूर्ण ‘बुकरम डान्स’ जिसने कार्यक्रमों में चार चांद लगा दिये.
इस बारे में बात करत्® हुए मैक्स की वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग वैशाली शर्मा ने कहा, ‘हम हर साल नयी नयी एक्टिविटीज के जरिये दीवानगी बढ़ात्® रहत्® है¤ं¤ इनमें हम अपने दर्शकों क® साथ त® लेत्® ही हैं, उनके ऊपर इनका एक यादगार प्रशव श्ी बना रह जाता है. ये अनूठे कार्यक्रम हमारी तरफ से आई पी एल के हर फैन क® टूर्नामेंट के साथ जुड़ी एनर्जी का अहसास दिलाने की क®शिश हैं. लखनऊ में आय®जित कार्यक्रम के जरिये जनता ने जीवन के एक बड़े बुलावे का अहसास कर लिया.’
सिक्स: संक्षिप्त परिचय
स®नी सिक्स शरत का प्रमुख स्प®र्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल है जिसे इसका अ®नर एम एस एम इंडिया ही ऑपरेट श्ी करता है. यह कंपनी विश्व की प्रख्यात स्प®र्टिंग प्रॉपर्टीज के एकमात्र ब्रॅाडकास्ट के लिये ख्यातिप्राप्त है ज्©से: पेप्सी आई पी एल, यू ई एफ ए ई यू आर अ® 2016, क्वालिफायर्स फॉर यू ई एफ ए ई यू आर अ® 2016 तथा यूर®पियन क्वालिफायर्स फॉर 2018 फी ई एफ ए वल्र्ड कप रशिया, टी एन ए, द ऑस्टन्न्ेलियन अ®पन टेनिस चैंपियनशिप, द एन बी ए अ©र द अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यू एफ सी). अपनी शुरुआत से ही इस चैनल ने स्प®र्टस तथा एंटरटेनमेंट के मिश्रित कार्यक्रमों के जरिये शरत के युवावर्ग क® सफलतापूर्वक अपने साथ ज®ड़ लिया है.
मैक्सः संक्षिप्त परिचय
स®नी मैक्स शरत का प्रमुख हिंदी मूवीज चैनल है जिसे स®नी पिक्चर्स टेलीविजन ( एस टी पी) का प्रश्रय प्राप्त है. यह मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक शग है ज® शरत का लीडिंग टेलीविजन नेटवर्क है. स®नी मैक्स अपने दर्शकों के लिये सबसे अधिक अ©र सर्वश्रेष्ठ फिल्मे तथा विश्®ष इवेंट्स प्रस्तुत करता है. नवीनता अ©र विशिष्टता इस चैनल की खासियतें हैं फिर वे चाहे कंटेंट में हों, मार्केटिंग इनिशियेटिव्स में हों या फिर खुद ब्रैंड में ही ह®ं. स®नी सिक्स के साथ स®नी मैक्स विश्व के सबसे बड़े अ©र श्व्य मन®रंजन पीईपीएसआई इंडिया प्रीमियर लीग (पीईपीएसआई आई पी एल) के ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर हैं. मैक्स ने एक्स्ट्रा इनिंग्स ज्©से कॉन्सेप्ट की शुरूआत की ज® पूरे परिवार के लिये सीरियस क्रिकेटिंग एक्शन तथा र®मांच अ©र मस्ती का मिलाजुला रूप है¤ एक्स्ट्रा इनिंग्स के साथ मैक्स ने शरत में क्रिकेट क® प्रस्तुत करने के नियम ही बदल डाले अ©र इसे पूरे परिवार के लिये मन®रंजन का खजाना बना दिया जिसने व्यूअरशिप के नये रिकॉर्ड्स स्थापित कर दिखाए. मैक्स, टेलीविजन पर हिंदी की सर्वश्रेष्ठ अ©र महान फिल्मों का पर्याय बन चुका है. चैनल के पास हिंदी की बेहतरीन नयी अ©र पुरानी हिट फिल्मों की विशाल लाइब्रेरी म©जूद है अ©र यह फिल्मों पर आधारित अनेक कार्यक्रम श्ी प्रस्तुत करता रहता है. हाल ही में मैक्स ने अपनी लाइब्रेरी में अनेक नयी ब्लॉकबस्टर फिल्में ज®ड़ी हैं ज्©से: धूम-3, रामलीला, आशिकी-2, जब तक है जान, ये जवानी है दीवानी, लुटेरा, कृष-3, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई द®बारा, वगैरह. मैक्स क® मीडिया मार्केटप्लेस में श्ी विशिष्ट स्थान प्राप्त है अ©र इसे अनेक पुरस्कार प्राप्त ह® चुके हैं ज® इसकी लीडरशिप एवं मार्केटिंग निपुणता के प्रमाण है. आज शरत में मैक्स की पहुंच 100 मिलियन से श्ी अधिक दर्शकों तक है.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं वर्तमान वर्ष की कार्य येाजना के अनुसार प्रसव इकाईयों का सुदृढीकरण, प्रसव इकाईयों पर मातृ स्वास्थ्य, नवजात शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं किशोर स्वास्थ्य की समस्त सुविधायें समग्र रूप से उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्हांेने कहा कि भारत सरकार को प्रेषित प्रदेश के लिये वृहद आई0ई0सी0/बी0सी0सी0 स्टैªटजी एवं प्लानिंग गाइड लाइन के अनुसार आई0ई0सी0/बी0सी0सी0 स्ट्रैटजी का क्रियान्वयन राज्य एवं जनपद स्तर पर सुनिश्चित किया जाय। उन्हांेने मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये कार्ययोजना हेतु लगभग 6,500 करोड़ रूपये की राज्य कार्ययोजना को शासी निकाय द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्टेट हेल्थ सोसाइटी की शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने वर्ष 2014-15 के लिये भारत सरकार को भेजी जाने वाली राज्य कार्य योजना पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित कराया जाय। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भेजी जाने वाली राज्य कार्ययोजना में नवजात शिशु की देखभाल पर विशेष ध्यान देकर नवजात शिशु की मृत्यु दर में कमी लायी जाय। जिसके लिए सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट, नियो नेटल एम्बुलेन्स, पीडिएट्रिक इन्टेन्सिव केयर यूनिट पर विशेष ध्यान दिया जाय ।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये कि जो भी कार्यक्रम प्रस्तावित किये जा रहे हैं उनका निर्धारित समय से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये जाने हेतु पूर्व से ही रणनीति तैयार कर ली जाये। उन्होंने प्रदेश में गिरते हुये लिंग अनुपात पर भी विशेष ध्यान देकर सुधार लाने के लिये स्पष्ट एवं प्रभावी रणनीति तैयार कर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देश दिए।
मिशन निदेशक श्री अमित घोष ने बताया कि वर्तमान वर्ष हेतु सभी जनपदों द्वारा विभिन्न इकाईयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, उपकरण, क्षमता एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित गैप्स को चिन्हित करते हुये जनपदीय कार्य योजना तैयार कर राज्य कार्य योजना में संकलित किया गया है। उन्होने बताया कि इस वर्ष की कार्य योजना के तहत नाॅन कम्यूनिकेबिल डिसीसेज़ का विशेष घटक रखा गया है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, वृद्वावस्था स्वास्थ्य, कैंसर, डायबिटीज, स्ट्रोक, कार्डियोवैसकूलर डिसीसेज़ एवं ट्यूबर क्युलोसिस आदि के कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com