Categorized | लखनऊ.

लखनऊ के ल®गों क® आया सबसे बड़ा बुलावा !

Posted on 12 May 2014 by admin

पेप्सी आई पी एल 2014 की दीवानगी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिये स®नी मैक्स अ©र स®नी सिक्स ने की देश श्र के 13 शहरों में ह®ने वाले प्रम®शन की शुरूआत
स®नी मैक्स अ©र स®नी सिक्स ने दिल्ली में पेप्सी आई पी एल 2014 के लिये बड़े ही स्टाइल के साथ हफ्त्® श्र की कन्ज्यूमर इनिशियेटिव्स की श्व्य शुरूआत कर दी. पेप्सी आई पी एल 2014 देश की सबसे बड़ी क्रिकेट गतिविधि है जिसका सबक® बेचैनी के साथ इंतजार रहता है. इसी के अनुकूल थीं म©जमस्ती श्री वे विविध गतिविधियां जिन्होंने लखनऊ में पूरे सप्ताह दर्शकों क® बहुत आकर्षित किया. इस साल के मार्केटिंग कैंपेन ‘कम ऑन बुलावा आया है’ क® ध्यान में रखत्® हुए चैनल ने अनूठी ऑन ग्राउंड एटिविटीज का आय®जन किया है जिन्हें राष्ट्रीय   स्तर पर प्रदर्शित किया जायेगा.
इन गतिविधियों की शुरुआत लखनऊ में 4 मई से शहर से कर दी गई. अपने अलग किस्म की एक बस ‘बुलावा एक्सप्रेस’ शहर के प्रमुख सार्वजनिक पत्रकार पुरम, अंबेडकर ग®मती उद्यान, श्ूतनाथ मार्केट इंदिरा नगर तक गई. अपने किस्म की यह अनूठी बस बनाई ही इस प्रकार गई है कि यह अनेक मन®रंजक अ©र नवीन गतिविधियों की वजह से जनता का ध्यान सहज में आकर्षित कर लेती है, ये सब एक्टिविटीज ऐसी हैं कि इनसे जनता का मन श्रता ही नहीं. इस शानदार सफर का समापन हुआ विश्®ष त©र पर क्रियेट किये गये उत्साहपूर्ण ‘बुकरम डान्स’ के साथ जिसने सश्ी क® मंत्रमुग्ध किये रखा. अ®पन एयर बस ‘बुलावा एक्सप्रेस’ पेप्सी आई पी एल 2014 के प्रति ज®श जगाने के लिये अप्रैल-मई में देश के विश्न्नि 13 शहरों के गली कूचों का द©रा करेगी अ©र दर्शकों क® अ®पन टॉप वाली इस बस में चढ़ आने, मस्ती श्रे कार्यक्रमों में हिस्सा ले कर शानदार ईनाम जीतने का म©का देगी. इन शहरों में शामिल हैं: दिल्ली, क®लकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, चेन्नई, नाशिक, इंद©र, हैदराबाद, अहमदाबाद अ©र नागपुर.
इसके बाद लखनऊ निवासियों ने 10 अ©र 11 मई क® में द® दिन वेव मॉल में विविध गतिविधियों में हिस्सा लिया जिनके जरिये वे देश के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के साथ जुड़ाव महसूस कर सके. इनमें खुद ब खुद शुरू ह®ने वाला ‘बुकरम कछु करम’ था जिसमें दर्शकों से टूर्नामेंट संबंधी उनकी जानकारी के बारे में सवाल किये गये. इसी तरह ‘बुकरम हंट’ में दर्षकों क® मॉल में जमा ह® कर पेप्सी आई पी एल से संबंधित साज सामान ख®ज निकालना था. सश्ी कार्यक्रम दर्शकों के बीच बड़े हिट रहे. फैन्स ने ‘बुलावा बहाना’ के अंतर्गत उन बहानों के बारे में कन्फेशन किया ज® वे पेप्सी आई पी एल देखने के लिये बनाया करत्® थ्®. सबके अंत में हुआ हुआ विश्®ष त©र पर त्©यार कराया गया उत्साहपूर्ण ‘बुकरम डान्स’  जिसने कार्यक्रमों में चार चांद लगा दिये.
इस बारे में बात करत्® हुए मैक्स की वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग वैशाली शर्मा ने कहा, ‘हम हर साल नयी नयी एक्टिविटीज के जरिये दीवानगी बढ़ात्® रहत्® है¤ं¤ इनमें हम अपने दर्शकों क® साथ त® लेत्® ही हैं, उनके ऊपर इनका एक यादगार प्रशव श्ी बना रह जाता है. ये अनूठे कार्यक्रम हमारी तरफ से आई पी एल के हर फैन क® टूर्नामेंट के साथ जुड़ी एनर्जी का अहसास दिलाने की क®शिश हैं. लखनऊ में आय®जित कार्यक्रम के जरिये जनता ने जीवन के एक बड़े बुलावे का अहसास कर लिया.’
सिक्स: संक्षिप्त परिचय
स®नी सिक्स शरत का प्रमुख स्प®र्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल है जिसे इसका अ®नर एम एस एम इंडिया ही ऑपरेट श्ी करता है. यह कंपनी विश्व की प्रख्यात स्प®र्टिंग प्रॉपर्टीज के एकमात्र ब्रॅाडकास्ट के लिये ख्यातिप्राप्त है ज्©से: पेप्सी आई पी एल, यू ई एफ ए  ई यू आर अ® 2016, क्वालिफायर्स फॉर यू ई एफ ए ई यू आर अ® 2016 तथा यूर®पियन क्वालिफायर्स फॉर 2018 फी ई एफ ए वल्र्ड कप रशिया, टी एन ए, द ऑस्टन्न्ेलियन अ®पन टेनिस चैंपियनशिप, द एन बी ए अ©र द अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यू एफ सी). अपनी शुरुआत से ही इस चैनल ने स्प®र्टस तथा एंटरटेनमेंट के मिश्रित कार्यक्रमों के जरिये शरत के युवावर्ग क® सफलतापूर्वक अपने साथ ज®ड़ लिया है.

मैक्सः संक्षिप्त परिचय
स®नी मैक्स शरत का प्रमुख हिंदी मूवीज चैनल है जिसे स®नी पिक्चर्स टेलीविजन ( एस टी पी) का प्रश्रय प्राप्त है. यह मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक शग है ज® शरत का लीडिंग टेलीविजन नेटवर्क है. स®नी मैक्स अपने दर्शकों के लिये सबसे अधिक अ©र सर्वश्रेष्ठ फिल्मे तथा विश्®ष इवेंट्स प्रस्तुत करता है. नवीनता अ©र विशिष्टता इस चैनल की खासियतें हैं फिर वे चाहे कंटेंट में हों, मार्केटिंग इनिशियेटिव्स में हों या फिर खुद ब्रैंड में ही ह®ं. स®नी सिक्स के साथ स®नी मैक्स विश्व के सबसे बड़े अ©र श्व्य मन®रंजन पीईपीएसआई इंडिया प्रीमियर लीग (पीईपीएसआई आई पी एल) के ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर हैं. मैक्स ने एक्स्ट्रा इनिंग्स ज्©से कॉन्सेप्ट की शुरूआत की ज® पूरे परिवार के लिये सीरियस क्रिकेटिंग एक्शन तथा र®मांच अ©र मस्ती का मिलाजुला रूप है¤ एक्स्ट्रा इनिंग्स के साथ मैक्स ने शरत में क्रिकेट क® प्रस्तुत करने के नियम ही बदल डाले अ©र इसे पूरे परिवार के लिये मन®रंजन का खजाना बना दिया जिसने व्यूअरशिप के नये रिकॉर्ड्स स्थापित कर दिखाए. मैक्स, टेलीविजन पर हिंदी की सर्वश्रेष्ठ अ©र महान फिल्मों का पर्याय बन चुका है. चैनल के पास हिंदी की बेहतरीन नयी अ©र पुरानी हिट फिल्मों की विशाल लाइब्रेरी म©जूद है अ©र यह फिल्मों पर आधारित अनेक कार्यक्रम श्ी प्रस्तुत करता रहता है. हाल ही में मैक्स ने अपनी लाइब्रेरी में अनेक नयी ब्लॉकबस्टर फिल्में ज®ड़ी हैं ज्©से: धूम-3, रामलीला, आशिकी-2, जब तक है जान, ये जवानी है दीवानी, लुटेरा, कृष-3, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई द®बारा, वगैरह. मैक्स क® मीडिया मार्केटप्लेस में श्ी विशिष्ट स्थान प्राप्त है अ©र इसे अनेक पुरस्कार प्राप्त ह® चुके हैं ज® इसकी लीडरशिप एवं मार्केटिंग निपुणता के प्रमाण है. आज शरत में मैक्स की पहुंच 100 मिलियन से श्ी अधिक दर्शकों तक है.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in