Posted on 09 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद बलिया, गाजीपुर तथा आजमगढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाराणसी का माहौल खराब कर रही है। नरेन्द्र मोदी की गंगा आरती को पाॅलीटिकल बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बहुत चालू हैं तथा झूठा प्रचार करते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह बीजेपी के झूठे बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा जनता के हित में जैसी योजनाएं चलाई गई हैं, वैसी एक भी योजना गुजरात में नहीं चल रही। गुजरात का विकास केवल पूंजीपतियों के लिए है। बीजेपी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। बीजेपी विकास के बजाए सांप्रदायिकता का रास्ता अपनाकर वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। उत्तर प्रदेश के सभी चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी सबसे आगे रहेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में इतने घोटाले हुए जिसकी गिनती कर पाना मुश्किल है। कांगे्रस की केन्द्र सरकार ने देश का विकास नहीं किया, उसे पीछे ढ़केल दिया। कांग्रेस सरकार ने देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। देश की जनता कांग्रेस से परेशान हो गई है, इसीलिए जनता ने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हटाने का फैसला कर लिया है।
बीएसपी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहंुचाया है। इस पार्टी की सरकार ने जनता का पैसा मूर्तियों और पार्कों को बनवाने में बर्बाद कर दिया। इसकी नेता ने जिंदा रहते हुए ही पार्कों में अपनी मूर्तियां लगवाईं। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी जांच अभी तक चल रही है। उन्होंने कहा कि बीएसपी का शासन भ्रष्टाचार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरेगी। इस आधार पर ये तय है कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी अर्थात तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस वक्त नेताजी से अधिक अनुभवी और प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य अन्य कोई नहीं है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया गया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया है। लैपटाॅप के वितरण से गरीब बच्चों के मन से अंग्रेजी और तकनीकी का डर भी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में भी समाजवादी पार्टी मुफ्त शिक्षा दिलाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
मुख्यमंत्री जी ने जनता से आह्वान किया कि इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी, भोपाल के तत्वावधान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ0प्र0, लखनऊ में आगामी 09, 10 व 11 मई, 2014 को ‘‘कानून को बनाये रखने में न्यायालयों की भूमिका‘‘ ;त्व्स्म् व्थ् ब्व्न्त्ज्ै प्छ न्च्भ्व्स्क्प्छळ त्न्स्म् व्थ् स्।ॅद्ध विषयक क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी का उद्घाटन कल 09 मई(शुक्रवार) को पूर्वाह्न 09ः00 बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा0 धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ करेंगे।
इस संगोष्ठी में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्तिगण एवं विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायमूर्ति व न्यायमूर्तिगण तथा दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा, जम्मू एवं काश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा नामित वरिष्ठ न्यायिक अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के दृष्टिगत उ0प्र0 आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध मद्य निष्कर्षण/अवैध मदिरा के बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 06 मई, 2014 को 571 छापे मारे गये तथा 6248 ब0ली0 अवैध शराब बरामद की गई, 266 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 135 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
आगामी 10 मई, 2014 को वाराणसी में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ‘रोड शो‘ में भाग लेंगे। इस शो में लाखों लोग एवं समाजवादी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और वाराणसी की गलियों में लाल रंग ही चारों तरफ दिखाई देगा।
भाजपा ने सांप्रदायिकता के उन्माद की जो लहर चला रखी है और विकास के नाम पर गुजरात माडल का ढिढोंरा पीट रखा है, इस ‘रोड शो’ के समापन के साथ मुख्यमंत्री उसकी भी पोल खोलकर रख देंगे। 12 मई, 2014 को छठें चरण के होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार 10 मई, 2014 को समाप्त हो जाएगा। वाराणसी में ‘रोड शो’ से पूर्वाचंल की जनता के बीच समाजवादी पार्टी की दूर तक जोरदार आवाज सुनाई देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 09मई, 2014 को महाराजगंज, राबर्ट्सगंज और चन्दौली लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियांे के पक्ष में 04 जनसभाएं करेंगे। श्री यादव 11Û05 बजे जे0एन0पी0जी कालेज का मैदान, महाराजगंज में कुं0 अखिलेश सिंह और 04Û00 बजे बी0पी0 हायर सेकेंडरी स्कूल का मैदान, ढुलाईपुर, चंदौली में श्री रामकिशुन यादव के पक्ष में सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री जी 2Û00 बजे रेलवे फुटबाल का मैदान, चोपन और 3Û05 बजे ए0एन0 राजकीय इंटर कालेज का मैदान, चकिया में राबटर््गंज के प्रत्याशी श्री पकौड़ी लाल कोल के लिए सभाओं में मतदान की अपील करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
दीवानी न्यायालय में दोपहर को अजीबों -गरीब स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब कैम्पस में खड़ी पुलिस की बज्र वाहन पर नषे में धुत एक अधिवक्ता ने पथराव करना षुरू कर दिया। अधिवक्ता द्वारा किए गये अचानक पथराव से दीवानी न्यायालय परिसर में जहाॅ अफरा-तफरी मच गई वहीं बज्र वाहन में लगा आगे का षीषी चकना चूर हो गया। चालक द्वारा मना करने पर उसने उसे दाॅत से काट कर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार पथराव करने वाला युवक वरिश्ठ अधिवक्ता राम चन्द्र पाण्डेय का पुत्र सोनू पाण्डेय है जो स्वयं भी अधिवक्ता के पेषे में है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अक्सर नषें में धुत होकर अजीबों -गरीब हरकतें करता रहता है। उक्त घटना की चर्चा नगर में चारों तरफ की जा रही है। समाचार लिखें जाने तक उक्त घटना की तहरीर कोतवाली नगर में नहीं दी गई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
पर्यावरण में विष घोल रहे हानिकारक तत्वों से निपटने को जिला प्रषासन व जिम्मेदार विभागों के प्रयास नाकाफी हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिबंध के बावजूद पाॅलीथीन के चलन पर रोक नहीं लग सकी। गंगा गोमती आदि को प्रदूषण से मुक्त कराने के दावे महज कागजी होकर रह गए हैं। ष्षहर में सार्वजनिक स्थलों पर सड़क के किनारे रातो-दिन तड़तड़ा रहे जनरेटर लोगों को गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में ले रहे हैं। जिले में पौधरोपण की गति भी सुस्त है। जिले की धरती पर बढ़ रहे वायु, ध्वनि व जल प्रदूषण ने लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुष्किल कर दिया है। शहर का गौरव आदि गंगा गोमती का दामन मैला करने में न तो आम लोग पीछे हैं और न ही जिम्मेदार लोग। हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि गंदगी के चलते लोग अब स्नान पर्वो पर भी पतित पावनी गोमती में नहाने को लेकर पीछे हटते नजर आते हैं। शहर के नालों के जरिए गोमती नदी में गंदगी पहुंच रही है। इस गंदे पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए शहर में दो जगह प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनाए गए हैं लेकिन यह भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हैं। शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति के नाम पर दूषित जल पिलाया जा रहा है। इसमें सभी कीटनाशक दवाएं नहीं मिलाई जाती। ऐसे जल का सेवन करने से लोग फ्लोरोसिस व अन्य घातक बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इलाहाबद-फैजाबाद मार्ग की पटरियों पर रखे दर्जनों जनरेटरों की तड़तड़ाहट लोगों को कान व दिल संबंधी बीमारियां मुफ्त में बांट रही है। वहीं इन सब के बीच पौधरोपण की गति भी काफी धीमी है।
इसी तरह ष्षहर में नर्सिंग होमों व निजी क्लीनिकों के किनारे सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर बेतरकीब ढंग से फैला मेडिकल कचरा लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। मेडिकल कचरे के निस्तारण को लेकर न तो नर्सिंग होम संचालक गंभीर है और न ही पालिका प्रषासन। मेडिकल कचरे के इंफेक्शन से शहर वासियों को संक्रामक बीमारियां यूं ही अपने गिरफ्त में ले रही हैं।
एक ओर लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने व उपचार के लिए षासन करोड़ों रूपये खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर षहर में खुले नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालकों का मेडिकल कचरा यूं ही सड़कों पर पड़ा दिखाई देता है। इसके निस्तारण के लिए पालिका प्रषासन व स्वास्थ्य मकहमे को सख्त हिदायत दी गई है बावजूद इसके इनके संचालकों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नर्सिंग होम का लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व मेडिकल कचरा निस्तारण के लिए इंसीनरेटर की उपलब्धता अनिवार्य की गई है। लेकिन खुलेआम नियमों की अवहेलना की जा रही है। शहरवासी मेडिकल कचरे की वजह से संक्रामक बीमारियों का षिकार हो रहे हैं। इसका उदाहरण षहर के गोमती नगर, सुपर मार्केट, नार्मल चैराहा के पास,सिरवारा मार्ग पर स्थित नर्सिंग होमों के आस-पास आसानी से देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
थाना कूरेभार क्षेत्र के ग्रामीणांचलों में हरे वृक्षों की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। लकड़ी ठेकेदारों द्वारा प्रतिबंधति नीम, पीपल, षीषम आदि हरे वृक्षों पर दिन रात आरे चल रहे हैं। पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से यह धंधा जोरों से चल रहा है। और तो और यदि ठेकेदार को एक पेड़ काटने का परमिट मिलता है तो बदले में चार पेड़ काटने से गुरेज नहीं करते हैं। गई गांव में लकडि़यों को काटकर डंप किया जाता है। बाद में लखनऊ व कानपुर भेजा जाता है।
थाना क्षेत्र के ठेकेदारों, पुलिस व वन माफियाओं का गठजोड़ सक्रिय है। रातोंरात प्रतिबंधित प्रजाति की लकडि़यों पर वन माफिया आरा चला रहे हैं। वन माफिया अपने कार्य को अंजाम देने से पहले पुलिस व वनविभाग की जेबे गरम कर देते हैं। जिसके चलते पुलिस व वनकर्मी चुप्पी साध लेते हैं। पुलिस व वनकर्मियों की मिलीभगत से क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी गांव में पेड़ की कटान की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
नगर के सड़कों एवं गलियों को बिजली के उजालों से रोषन करने की षासन की मंषा पर पूरी तरह से पानी फिर गया। षासन की मंषा थी कि षहरों की सड़कों एवं गलियों को बिजली के जगमगाते उजालों से रोषन किया जाय। षासन की इसी मंषा के बाबत सड़कों के किनारे एवं गलियों में लगे बिजली के खंभों पर सीएफएल बल्ब लगवाए गए थे जिनका उद्देष्य था कि लोगों के घरों की तरह सड़कों एवं गलियों में भी उजाला रहे और पूरा नगर जगमगाता रहे। इसीलिए ष्षासन ने लाखों रूपये खर्च कर इस कार्य को कराने में कोई कोताही नहीं बरती और सड़कों एवं गलियों में लगे खंभों पर बल्बों को लगवाया। बल्ब तो लगे, पर लगे बल्ब घटिया किस्म के थे जो चंद महीनों तक सड़कों को रोषन कर सके और फिर खराब हो गए । इसी तरह पंच तत्व धाम में में विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट खराब पड़ें हैं। नगर के हथिया नाला स्थित पंच तत्व धाम में जहाॅ पर इन्सान के अंतिम यात्रा में लोग जाते हैं। परन्तु देर रात रुकने वालों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट या तो गायब हो गये हैं या तो फ्यूज हो गये हैं। जनपद वासियों ने जिलाधिकारी से पंच तत्व धाम में रोषनी की
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
मुनरासराय में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के समथर््ान में आयोजित रैली में भीड देखकर उत्साहित भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर पोलिटिकल पंडित आंकडे लगाते हैं कि फंला को इतनी सीटें मिल रही हैं आज आजमगढ की जनता ने उसे गलत साबित कर दिया है; प्रचंड गर्मी में दूर दूर तक माथे ही माथे नजर आ रहे हैं;उन्होंने कहा कि यह चुनाव भरोसा लेकर आया है सवा सौ करोड देशवासियों को यह भरोसा हुआ है कि देश को साठ साल की बुराईयों से बचाया जा सकता है। यूपी में पहले बहन जी थीं फिर बाप बेटे की सरकार आई है जो भाई भतीजे के कारोबार को बढावा दे रही है। दिल्ली में मां बेटे की सरकार है दस सालों में देश प्रदेश गांव किसान नौजवान का भला नहीं हुआ है। उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि ये खुद का भला कर रहे हैं। अपने दोस्तों बहुबेटियों और भाई भतीजों का भला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरण के चुनावों में गडबडी की गई है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि किसानों का गन्ना खेत में ही जलाना पड़ रहा है इसका कौन जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बदलाव किया जाएगा। अभी तक समर्थन मूल्य बाबुओं की मर्जी से तय किया जाता है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसान की पूरी लागत जोड़कर उस पर पचास प्रतिशत मुनाफा जोडकर किसान का समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं ये प्रदेश में लड़ते हैं और दिल्ली में दोस्ती करते हैं। दिल्ली में एक थाली में खाना खाते हैं और इटली वाली मैडम खाना परोसती हैं। ये सब मिलकर मोदी को रोकना चाहते हैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार मोदी ने कहा कि दिल्ली में मजबूत सरकार दूंगा। और इसके लिए बारह तारीख को सबसे पहले मतदान करें और इसके बाद जलपान करें । जनता से आहवान किया कि 12 तारीख को सपा बसपा और कांग्रेस की कमजोर सरकारों का सफाया कर दे और देश को मजबूत हाथों में सौपे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com