थाना कूरेभार क्षेत्र के ग्रामीणांचलों में हरे वृक्षों की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। लकड़ी ठेकेदारों द्वारा प्रतिबंधति नीम, पीपल, षीषम आदि हरे वृक्षों पर दिन रात आरे चल रहे हैं। पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से यह धंधा जोरों से चल रहा है। और तो और यदि ठेकेदार को एक पेड़ काटने का परमिट मिलता है तो बदले में चार पेड़ काटने से गुरेज नहीं करते हैं। गई गांव में लकडि़यों को काटकर डंप किया जाता है। बाद में लखनऊ व कानपुर भेजा जाता है।
थाना क्षेत्र के ठेकेदारों, पुलिस व वन माफियाओं का गठजोड़ सक्रिय है। रातोंरात प्रतिबंधित प्रजाति की लकडि़यों पर वन माफिया आरा चला रहे हैं। वन माफिया अपने कार्य को अंजाम देने से पहले पुलिस व वनविभाग की जेबे गरम कर देते हैं। जिसके चलते पुलिस व वनकर्मी चुप्पी साध लेते हैं। पुलिस व वनकर्मियों की मिलीभगत से क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी गांव में पेड़ की कटान की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com