नगर के सड़कों एवं गलियों को बिजली के उजालों से रोषन करने की षासन की मंषा पर पूरी तरह से पानी फिर गया। षासन की मंषा थी कि षहरों की सड़कों एवं गलियों को बिजली के जगमगाते उजालों से रोषन किया जाय। षासन की इसी मंषा के बाबत सड़कों के किनारे एवं गलियों में लगे बिजली के खंभों पर सीएफएल बल्ब लगवाए गए थे जिनका उद्देष्य था कि लोगों के घरों की तरह सड़कों एवं गलियों में भी उजाला रहे और पूरा नगर जगमगाता रहे। इसीलिए ष्षासन ने लाखों रूपये खर्च कर इस कार्य को कराने में कोई कोताही नहीं बरती और सड़कों एवं गलियों में लगे खंभों पर बल्बों को लगवाया। बल्ब तो लगे, पर लगे बल्ब घटिया किस्म के थे जो चंद महीनों तक सड़कों को रोषन कर सके और फिर खराब हो गए । इसी तरह पंच तत्व धाम में में विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट खराब पड़ें हैं। नगर के हथिया नाला स्थित पंच तत्व धाम में जहाॅ पर इन्सान के अंतिम यात्रा में लोग जाते हैं। परन्तु देर रात रुकने वालों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट या तो गायब हो गये हैं या तो फ्यूज हो गये हैं। जनपद वासियों ने जिलाधिकारी से पंच तत्व धाम में रोषनी की
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com