Archive | May 3rd, 2014

देश में ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की सरकार बनाने हेतु बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी का, बी.एस.पी. उम्मीद्वारों के समर्थन में, सघन चुनावी अभियान के तहत् कल दिनांक 03 मई, 2014 को उत्तर प्रदेश का चुनावी दौरा लगातार जारी

Posted on 03 May 2014 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी, देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के उम्मीद्वारों के समर्थन में सघन चुनावी अभियान के तहत् कल दिनांक 03 मई, सन् 2014 को पूर्वांचल के मऊ एवं आजमगढ़ जिले में 2 (दो) चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
सुश्री मायावती जी उत्तर प्रदेश के अपने चुनावी दौरे में कल दिनांक 03 मई, 2014 दिन शनिवार को पहली जनसभा मऊ जिले के जीवनराम इण्टर कालेज छात्रावास मैदान में व दूसरी जनसभा आजमगढ़ जिले के एस.के.पी. इण्टर कालेज मैदान में सम्बोधित करेंगी।
जैसाकि सर्वविदित है कि अपने देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका आयरनलेडी सुश्री मायावती जी ने देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव हेतु अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अभियान की, दिनांक 22 मार्च को झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर शुरूआत की थी और इस क्रम में वे ओडिसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, चण्डीगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ व पंजाब राज्य में कई चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर चुकी हैं और अब अगले माह दिनांक 09 मई को प्रचार अभियान की समाप्ति तक उनका लगभग पूरा समय उत्तर प्रदेश में ही पार्टी के चुनाव अभियान के लिये लग रहा है। सुश्री मायावती जी उत्तर प्रदेश में अब तक जि़ला बिजनौर, अलीगढ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बुलन्दशहर, ग़ाजि़याबाद, मेरठ, बागपत, शामली, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बरेली, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, कानपुर, औरैया, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, फर्रूखाबाद, मैनपुरी, सीतापुर, बाराबंकी, बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, फतेहपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोण्डा, बस्ती, लखनऊ, संत रविदास नगर भदोही, इलाहाबाद, बलरामपुर व श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर व बहराइच जिले में बड़ी-बड़ी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर चुकी हैं।
आज दिनांक 02 मई दिन शुक्रवार को सुश्री मायावती जी द्वारा पहली जनसभा हरिद्वार जिले के लीथो प्रेस क्लब मैदान, रूड़की, में तथा दूसरी जनसभा ऊधमसिंहनगर जिले के गांधी पार्क मैदान, रूद्रपुर में सम्बोधित करने का कार्यक्रम

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

36 जोडे बंधे विवाह के बंधन में

Posted on 03 May 2014 by admin

अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के तत्वावधान में सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सर्वहितकारी जूनियर हाई स्कूल दहतोरा, शास्त्रीपुरम् आगरा में किया गया।
मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द राजपूत ने कहा कि समारोह में हिन्दु रिति के अनुसार 36 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, बारात बाग वाला चैराहे से प्रारम्भ होकर गांव की परिक्रमा मार्ग से होती हुई, सर्वहितकारी जू. हाई स्कूल पर पहुंची। रास्ते में बारात के स्वागत के लिए शरवत व पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई।
उन्होंने कहा कि सभी जोड़ों को साईकिल, रंगीन टी.वी., बैड, मंगलसूत्र, आदि गृहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। सामूहिक विवाह समारोह वर्तमान में समय की आवश्यकता हैं। इससे दहेज व फिजूजखर्ची पर रोक लगती है।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल निरंतर सेवा कार्य करता रहा है व आगामी समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य करता रहेगा।
पीतम सिंह लोधी ने कहा कि समाज में अगर दहेज जैसी कुरितियों से लड़ना है तो समाज के उच्च वर्ग को आगे आकर ऐसे प्रयास करने होंगे तभी समाजों में सामजस्य स्थापित होगा।
नरेश लोधी ने कहा कि समाज में दहेज रूपी दानव अपने पैर फसार चुका है। इसके विनाश के लिए ऐसे कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है।
राजू सेठ ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्उल का सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह ऐतिहासिक रहा, इसमें शहर के सभी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। जिससे सभी ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं का मनोवल बढ़ा।
कल्यान सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में सर्व समाज का सहयोग मिला, ऐसे कार्यक्रम युवा मण्डल निरंतर करने के प्रयास करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश लोधी व संचालन डाॅ. सुनील राजपूत व हरिकिशन लोधी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष लोधी ;शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेसद्ध, मणी राजपूत, जितेन्द्र सिंह लोधी ;अध्यक्ष अवंतीबाई फाउन्डेशनद्ध, ब्रजभूषण चैहान, डाॅ. शिवकुमार, जल सिंह फौजी, मानसिंह, गुलाब सिंह नेताजी, खेमचन्द पहलवान, रोशन सिंह लोधी, विश्वनाथ लोधी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, गौरी शंकर राजपूत, राजू पटेल, निहाल सिंह भोले, ओमप्रकाश लोधी, मिश्रीलाल राजपूत, कान्हा,  थान सिंह नेताजी, रामस्वरूप वर्मा,  मानसिंह राजपूत एडवोकेट, संजीव लोधी, विष्णु मुखिया जी, वेदपाल, जितेन्द्र मुखिया, भीमसेन लोधी, चैब सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, हाँगकाँग एवं सिंगापुर के टाॅप विश्वविद्यालयों में दाखिले हेतु सी.एम.एस. के 10 छात्र चयनित

Posted on 03 May 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के दस मेधावी छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, हाँगकाँग तथा सिंगापुर के विश्वविख्यात विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इन 10 मेधावी छात्रों में से 3 छात्रों ने 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप के साथ अपना चयन सुनिश्चित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि विदेश में उच्च शिक्षा हेतु चयनित सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों में सौभाग्य वरदान, तन्मय झा, शिविन गोयल, प्रणव मिश्रा, कौस्तभ कपूर, सर्वज्ञ वात्सल्य सिंह, हर्षिल कपूर, शम्भवी मेहरोत्रा, अपूर्व श्रीवास्तव तथा उज्जवल यादव शामिल हैं। सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों की शानदार उपलब्धि पर सम्पूर्ण सी.एम.एस. परिवार को गर्व है। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शैक्षिक वातावरण, अपने विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल है जिसने प्रदेश के छात्रों को सैट (एस.ए.टी.) परीक्षा व एडवान्स प्लेसमेन्ट (एपी) की सुविधा उपलब्ध कराई है अन्यथा इस परीक्षा को देने के लिए प्रदेश के छात्रों को दिल्ली जाना पड़ता था।
सी.एम.एस. के सैट सेन्टर के माध्यम से इस वर्ष 10 छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा के साथ विदेश में उच्च शिक्षा हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है।
श्री शर्मा ने बताया कि जहाँ एक ओर सौभाग्य वरदान, तन्मय झा एवं शेविन गोयल ने 100 प्रतिशत फ्री स्काॅलरशिप के साथ क्रमशः स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका, कार्नल यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क एवं वाटरलू यूनिवर्सिटी, कनाडा में दाखिले हेतु सफलता प्राप्त की है तो वहीं दूसरी ओर प्रणव मिश्रा ने प्रतिवर्ष 5000 डालर की स्काॅलरशिप के साथ जार्जिया इन्स्ट्टीयूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, यूएसए में एवं कौस्तभ कपूर ने 2000 डालर की स्काॅलरशिप के साथ यूनिवर्सिटी आॅफ वाटरलू, कनाडा के साथ ही यूनिवर्सिटी आॅफ केलिफोर्निया, लाॅस एन्जिल्स, बोस्टन यूनिवर्सिटी, यूएसए तथा नार्थवेस्र्टन यूनिवर्सिटी, यूएसए में दाखिले हेतु सफलतायें प्राप्त की हैं। इसी प्रकार सर्वज्ञ वात्सल्य सिंह को यूनिवर्सिटी आॅफ कैलीफोर्निया, इरवीन, यूनिवर्सिटी आॅफ कैलीफोर्निया, डेविस एवं यूनिवर्सिटी आॅफ कोलोराडो बोउलडर में दाखिले के लिए आमंत्रित किया है। हर्षिल कपूर को नान्यांग टेक्नोलाॅजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर में, शाम्भवी मेहरोत्रा को यूनिवर्सिटी आॅफ मेनचैस्टर, यूके, यूनिवर्सिटी आॅफ नाॅटिंघम, यूके, यूनिवर्सिटी आॅफ वारविक, यूके तथा लानकेस्टर यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला हैं। अपूर्व श्रीवास्तव को वर्जीनिया पालीटेक्निक इन्स्टीट्यूट तथा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए में तथा उज्जवल यादव को यूनिवर्सिटी आॅफ इलीनोइस, अर्बना कैम्पेन, यूएसए में दाखिले हेतु आमन्त्रित किया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दशकों से अधिक समय से सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व नैतिक शिक्षा प्रदान कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को संकल्पित है एवं सी.एम.एस. के सभी शिक्षक इसी पुनीत प्रयास  को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। यही कारण है कि आज सी.एम.एस. छात्र विश्व के अनेक देशों में अत्यन्त उच्च पदों पर आसीन होकर मानवता की सेवा में संलग्न हैं एवं सारे विश्व में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना प्रवाहित कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की 31 प्रतियोगिताएं आयोजित करता है, जिसके माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भीषण गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की उपलब्धता तथा तालाबों एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

Posted on 03 May 2014 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री किशन सिंह अटोरिया ने सभी जिलाधिकारियों को सूखा कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों से इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को राहत आयुक्त के नियंत्रण कक्ष में प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवर्षण की स्थिति में सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागों की नियमित बैठक करते हुए परिस्थिति से निपटने की प्रभावी व्यवस्था की जाए।
श्री अटोरिया ने बताया कि जिलाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि स्थानीय आवश्यकताओं एवं संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए विभागवार प्राथमिकताएं चिन्हित की जाएं। साथ ही, पेयजल, चिकित्सा, खाद्यान्न, पशुओं के लिए चारा तथा मौसम के अनुरूप फसल चयन के लिए निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार कार्य योजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जिलावार सूखा कार्य योजना तैयार करने में जिन बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करना था, उनमें मुख्य रूप से फसल चक्र में फसलों का बदलाव तथा उन्नत बीजों का उपयोग, फसलों की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर विधि का प्रयोग करते हुए जल संरक्षण को बढ़ावा देना, कृषि के साथ ही अन्य प्रकार के रोजगार के अवसरों एवं परम्परागत उद्योग धन्धों को बढ़ावा देने, वैकल्पिक फसलों के साथ खाद एवं बीज के पर्याप्त प्रबन्ध तथा पेयजल के सभी स्रोतों एवं संसाधनों का उचित मरम्मत एवं उनका पूर्ण उपयोग करने हेतु कार्य योजना अवश्य तैयार कर ली जाए।
इसके अलावा खराब नलकूपों की समय से मरम्मत, पशुओं के पेयजल हेतु नहरों, राजकीय नलकूपों के साथ-साथ निजी नलकूपों के माध्यम से तालाबों एवं पोखरों के भरवाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सूखे के प्रभाव को कम करने के लिए मनरेगा आदि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित अवधि में बदलने की व्यवस्था तथा रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। सिंचाई के सभी साधनों तथा सरकारी नलकूपों को चालू हालत में बनाए रखने तथा नहरों को रोस्टर के अनुसार संचालित करने के लिए भी कहा गया है। लोगों को लू, संक्रामक रोगों एवं महामारियों से बचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ-साथ अन्य चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित करने, महामारियों के नियंत्रण हेतु वांछित दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पशुओं के चारे की अभाव की स्थिति में इससे निपटने के लिए कार्य योजना तैयार रखने के लिए भी कहा गया है। पशु चिकित्सालयों में पशुओं के उपचार के संसाधन तथा दवाओं की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ आकस्मिकता की स्थिति में आवश्यक खाद्यान्न एवं उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
श्री अटोरिया ने बताया कि कुपोषण की स्थिति में इसके समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने, अग्निकाण्ड की स्थिति उत्पन्न होने पर अग्निशमन सेवाओं के तत्काल उपयोग की रणनीति तैयार करने, आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही सूखे के सम्बन्ध में उत्पन्न स्थानीय परिस्थितियों के दृष्टिगत वांछित कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है। अब तक सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने जनपद की परिस्थिति के अनुसार सूखा कार्य योजना तैयार कर ली गई होगी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को पेयजल इत्यादि की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पशुओं को भी पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तालाबों एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने आगाह किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को ’मई दिवस’ का समारोह सकारात्मक सोच और गर्मजोशी के साथ मनाया गया।

Posted on 03 May 2014 by admin

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को ’मई दिवस’ का समारोह सकारात्मक सोच और गर्मजोशी के साथ मनाया गया। कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में समाज के उस वर्ग (पत्रकार) की दशा सुधारने पर एक सार्थक बहस नये सिरे से शुरु हुई जो सारे समाज व सभी वर्गों को दिशा देने का कार्य करता है।
मई दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पधारे प्रदेश के कारागार मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने लोकतंत्र, संविंधान तथा अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता में सामन्जस्य पर बल देते हुए उत्तेजक विचार रखे।  श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। मीडिया और चुनाव आयोग के जोरदार प्रचार के फलस्वरूप वोटों का प्रतिशत तो जरूर बढ गया किन्तु वोटरों की गुणवत्ता में वृद्धि नही दिखायी देती है। नये वोटरों में देश की नीतियों के प्रति चिंतन में प्रतिबद्धता व परिपक्वता नही दिख रही है जो चिंता का विषय है। चैधरी ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता के जरिये  ही समाज-व्यवस्था में प्रभावी परिवर्तन सम्भव है जिसके लिए पत्रकारों को ही प्रतिबद्ध होना होगा।
श्री चैधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों मंे काले धन के प्रयोग और पेड न्यूज पर रोक लगाने के सम्बन्ध में जो कदम उठाए हैं, वे अव्यवहारिक साबित हुए हैं। मतदाताओं खासकर नौजवानों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के नाम पर भोड़े विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। चुनाव केवल वोट डालने और मत प्रतिषत बढ़ाने की औपचारिकता नहीं है। वरन उससे देष की दिषा भी तय होती है। चुनावों से देष की राजनीति निर्धारित होती है। राजनीतिक दलों की नीतियों से मतदाता को जानकारी देना भी चुनाव का महत्वपूर्ण पक्ष है। लेकिन टी0वी0 चैनलों पर तो नौजवानों को यह कहते दिखाया गया है कि वह चाकलेट और कोल्ड्रिंक के बारे में जनता है तो वोट का मतलब भी जानता है। यह तो मतदान की सार्थकता को ही निरर्थक बना देना है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष लखनऊ के महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में आशंका जतायी कि मीडिया के क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश के आने से मीडिया, खासकर पत्रकारों का अहित होगा तथा यह देर-सवेर राष्ट्र के लिए खतरनाक होगा। उन्होंने पत्रकारिता की विश्वसनीयता बढ़ाने पर जोर दिया।
प्रदेश में श्रम विभाग के प्रमुख सचिव शैलेष कृष्ण ने कहा कि विदेशी पूंजीनिवेश से पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ अभिव्यक्ति को बल मिलेगा क्योंकि एफडीआई के कारण पत्रकारों की वैचारिक स्वतंत्रता को सम्बल मिलेगा।
उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित ने पत्रकारों के कल्याण संबंधी मांगों का ज्ञापन कारागार मंत्री तथा प्रमुख सचिव श्रम को पेश किया जिन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव समाप्ति के बाद इन पर समुचित विचार-विमर्श के बाद सम्यक निर्णय, मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों को शीघ्र लागू कराने के सभी कारगर उपाय सुनिश्चित किये जाएंगे। दीक्षित ने महापौर डाॅ. शर्मा से लखनऊ नगरनिगम की सीमा में पत्रकारों के लिए आवासीय योजना विकसित किये जाने की मांग की जिस पर महापौर ने चुनाव बाद उचित कदम उठाये जाने के प्रति दिलासा दी।
इस अवसर पर राजधानी के वरिष्ठ पत्रकारों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें उपजा के संस्थापक सदस्य मधुकर त्रिवेदी, ’आज’ लखनऊ के पूर्व सम्पादक राजेन्द्र द्विवेदी, जनसन्देश के समूह सम्पादक आर.पी. सिंह, दूरदर्शन लखनऊ के समाचार निर्देशक आर0 पी0 सरोज, ए.एन.आई की ब्यूरो प्रमुख कामना माथुर प्रमुख थीं। पिछले 30 वर्षो से उपजा कार्यालय की सेवा करने वाले सहायक के रूप में कार्य कर रहे रामनरेश को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार वीर विक्रम बहादुर मिश्र, सुरेन्द्र दुबे, पीटीआई लखनऊ के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद गोस्वामी, उपेन्द्र शुक्ल, पी0बी0वर्मा, अजय कुमार, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना, समाजसेवी भैयाजी आदि अनेक लोगों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द्र जैन ने समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा आवाहन किया कि यदि पत्रकारों की मांगें न मानी गई तो प्रदेश के पत्रकारों को अपने हक के लिये एक आवाज पर लखनऊ में एकत्र होकर संर्घष करना होगा।
प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों तथा उनके परिजनों से सजे मई दिवस समारोह में अतिथियों के स्वागत में लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फिरासत हुसैन व निर्भय सक्सेना बरेली से , अनिल अग्रवाल व रामदयाल वाराणसी से, नदीम व प्रदीप शर्मा अलीगढ से, सचिन भारद्वाज बदांयू से, मुकेश गोयल नीरज त्यागी मेरठ से वहीं लखनऊ से तारकेश्वर मिश्र,सुनील त्रिवेदी,एस0वी0सिंह,मुकेश श्रीवास्तव,रीता पाण्डेय, अनुपम चैहान, अनुराग त्रिपाठी, मंगल सिंह,के0के0वर्मा,विजय आनंद वर्मा,रवीन्द्रजायसवाल, इण्डिया टुडे के संवाददाता आशीष मिश्र सहित बडी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान बडे मनोहारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।राष्ट्रीय कथक संस्थान की सचिव श्रीमती सरिता श्रीवास्तव की परिकल्पना एवं निर्देशन में कथक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति की गयी। भोजपुरी अभिनेत्री प्रियदर्शिनी सिंह के शोलों के डांस से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। भोजपुरी गायिका सपना पाल द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गयी।  ’ओम’ शीर्षक नृत्य सबसे सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता सहगल ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोबाइल फोन की दुनिया में हो रहे नितरन्तर परिवर्तनों से सजग एचटीसी ने नया एचटीसी डिज़ायर 210 पेश किया है।

Posted on 03 May 2014 by admin

मोबाइल फोन की दुनिया में हो रहे नितरन्तर परिवर्तनों से सजग एचटीसी ने नया एचटीसी डिज़ायर 210 पेश किया है। कम्पनी के कन्र्टी हैड फैसल सिद्दीकी ने बताया है कि मोबाइल इन्नोवेशन और डिजाइन में सबसे अव्वल एचटीसी कम खर्च पर बाज़ार में अन्य कम्पनियों के मुकाबले  बेरोकटोक मल्टी टास्किंग, आसान ब्राउजिंग और बिना किसी परेशानी के विडियो बनाने जैसी सारी सुविधाएं एक साथ दे रही है। इसके स्टैल्थ ब्लैक एंड पोलर व्हाईट डिजाइनर में है जानदार ड्युअल कोर प्रोसैर जो मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से करे। एचटीसी ब्लिंकफीड और विडियों हाईलाइट्स से लैस एचटीसी डिजायर परिवार के इस नये सदस्य में मशहूर एचटीसी वन सीरीज की सबसे लोकप्रिय खूबियाँ उन लोगों को भी मिलती है जो परफोर्मैंस में समझौता किये बिना कम खर्चीला चाहते है।  एचटीसी दक्षिण एशिया के अध्यक्ष जैक यांग कहते हैं, ये बाजार के शुरुआती स्तर पर कमाल की टैक्नोलाॅजी वाला ऐसा फोन है जिसे हर कोई चाहेगा। एचटीसी डिजायर की इस नयी रेंज में तेज ड्युएल कोर प्रोसैसर स्पीड और तमाम प्रीमियम खूबियाँ उचित दाम पर दी गई हैं जो इस्तेमाल करने वालों को इस श्रेणी में बेहतरीन अनुभव देंगी।
बेहतरीन परफाॅर्मैंस की गारण्टीः 1 गीगाहटर््ज़ ड्युअल कोर प्रोसैसर के दम पर एचटीसी डिजायर 210 किसी भी चुनौती का सामना आराम से कर सकता है, फिर आप अपना फोन चाहे जैसे इस्तेमाल करें। चाहे तो तेजी से झटपट वैब-ब्राउजिं़ग करें, विडियों देखते या गेम खेलते हुए आराम से ग्रैफिक चलाएं या बस तरह-तरह के ऐप्पस के बीच घूमना चाहें, इस फोन आपको लाजवाब परफाॅर्मैंस हमेशा मिलेगी।
एचटीसी ब्लिंकफीडः आपका मनपसंद कंटैंट सीधे आपकी फोन स्क्रीन पर एचटीसी की जानीमानी एचटीसी ब्लिंकफीड होम स्क्रीम पहली बार एचटीसी वन में मिली थी। अब आप भी उन लाखों एचटीसी यूज़र्स में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने अधिक उपयोगी, ताज़ातरीन खबरों और सोशल अपडेट्स को सीधे अपने होम स्क्रन पर पाने के लिये अपने स्ट्रीम्ज़ को तैयार किया है। डिज़ायर 210 के चार इंच स्क्रीन पर आपकी मनपसंद खबरें और ट्विटर, फेसबुक और चीन की साइना वेइबो सहित सोशल साइट्स की अपडेट्स हर बारीक डिटेल के साथ शानदार रंगांे में दिखाई देते हैं जिससे आप फोन परएक नज़र भर डाल कर सारी जानकारी आसानी से पा लेते है। आॅफलाइन रीडिंग मोड से अब आप दुनिया की प्रमुख मीडिया कंपनियों से रोज़ाना जारी बीस हज़ार से अधिक लेखों में से चुने हुए अपनी व्यक्तिगत फीड के लेख पढ़ सकते हैं। यह सुविधा सीमित डाटा प्लान वालों के लिये सबसे उपयुक्त है। जब भी वाईफाई से कनैक्ट हों तो अपनी पढ़ने की सूची में 120 तक लेख शामिल कर लें और बाद में जब चाहें डाटा फ्री रीडिंग करें।
विडियों हाईलाइट्सः चलती-फिरती जि़न्दगी एचटीसी डिज़ायर 210 से आपकी जिन्दगी बेहतरीन पलों की तस्वीरों और विडियोक्लिप एकम पेशेवर शो-रोल में बदले जा सकते हैं। एचटीसी डिज़ायर 210 के 5 एमपी कैमरा से ली गई तस्वीरंे चुनें, उन्हंे मनचाहे क्रम में रखें और मनपसंद संगीत और इफैक्ट्स डाल कर शानदार विडियों बनाएं और सोशल नैटवक्र्स के जरिये दोस्तों और परिजनों को दिखाएं।
ड्युअल सिमः ड्युअल सिम कार्ड होल्डर्स से आपको एक में दो फोन की सुविधा मिलती है। आप दोनों मोबाइल नम्बर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और एक ही मोबाइल से काम और निजी दोनों तरह के उपयोग आसानी से ले सकते है। इस अवसर पर कम्पनी के प्रचार प्रमुख मनु सेठ ने एचटीसी के विभिन्न रेन्ज वाले मोबाइलों की श्रृंखला के सन्दर्भ में जानकारी दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2014
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in