भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र भाई मोदी ने पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजेश पाण्डे के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे सपनों को पूरा करना चाहता हंू। अगर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनती है तो पूरे देश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू कर हर खेत तक पानी पहंुचाया जायेगा। बन्द पड़ी चीनी मिलों को चलवा कर किसानों की समस्या दूर की जायेगी तथा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे। उन्होंने यूपीए सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि घोटालों के माध्यम से 10 वर्षों में इस सरकार ने दीमक की तरह देश को खोखला कर दिया है।
श्री मोदी शनिवार को जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर धूस पर कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार राजेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती अटल सरकार को अगर पांच वर्ष और मिल गये होते तो भारत की तस्वीर दूसरी होती। जिस तरह उस सरकार ने गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा उसी तरह किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी मुहैया करायी जायेगी, यह अटल का सपना है। उन्होंने कहा कि यहां के सांसद का गांधी परिवार से अटूट रिश्ता है, केन्द्र में गृह राज्यमंत्री रहे लेकिन पडरौना की बन्द चीनी मिलें नहीं चलवा पाये और न ही इसके लिए कोई गम्भीर प्रयास ही किया। श्री मोदी ने यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर बरसते हुए कहा कि इनके सिपहसालार मेरे लिए रोज नई-नई गालियों का इजाद करते हैं, किन्तु मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इनका माकूल जवाब भी लगातार दे रहा हंू, केन्द्र में मां-बेटे की सरकार व यूपी में बाप-बेटे की सरकार ने जनता का सुख चैन छीन लिया है। दिल्ली जहां बलात्कारियों की शरणस्थली बन गयी है, वहीं यूपी में चारो तरफ गुण्डाराज कायम है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अगर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी तो हम जनता को इस समस्याओं से पूरी तरह निजात दिलायेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि किसानों की भलाई की बात करना, नौजवानों के लिए रोजगार की बात करना, महापुरूषों का सम्मान करना, महिलाओं की सुरक्षा की बात करना अगर नीच सोंच की श्रेणी में आता है तो यह मुझे मंजूर है। उन्होंने सोनिया और राहुल दोनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके द्वारा 10 वर्षों तक लगातार मेरे खिलाफ षडयन्त्र किया जाता रहा, लेकिन मेरा बाल भी बांका नहीं हो सका क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर चलने में विश्वास करते है। आखिर में श्री मोदी ने कुशीनगर के लोगों से कहा कि चुनाव बाद हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं, आप पार्टी उम्मीदवार राजेश पाण्डेय को आशीर्वाद देकर संसद में भेजिए। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने की तथा संचालन जिला महामंत्री जयप्रकाश शाही ने किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को न्यू कालोनी राबर्टसगंज(सोनभद्र) में लोकसभा प्रत्याशी श्री छोटेलाल खरवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए माॅ-बेटे की सरकार कांग्रेस तथा बाप-बेटे की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति की सच्चाई को सोनिया गांधी पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बढ़ते कद के कारण इस लोकसभा चुनाव में उनकी हार तय देखते हुए सोनिया गांधी के इर्द-गिर्द रहने वाले मुझे गालियां दे रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा भाजपा के बढ़ते जनसैलाब कांग्रेस के युवराज को काफी नागवार लग रहा है और सोनिया के चेले-चपाटे अब मुझे कोई नई गाली देने के लिए डिक्शनरी में शब्द खोज रहे है। कांगे्रसी ओछी राजनीति कर रही हैं। देश में बढ़े भ्रष्टाचार, मंहगाई के लिए कांगे्रस के साथ-साथ प्रदेश की सपा और बसपा भी बराबर की जिम्मेदार है।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र में सरकार बनने पर आदिवासियों को उनके हक मिलेंगे। नौजवानों को रोजगार, किसानों की फसलों को उचित समर्थन मूल्य मिलेगा। किसानों द्वारा आत्महत्या करने के मामलों को गम्भीरता से लिया जायेगा और इसे रोका जायेगा। बिजली तथा पानी की व्यवस्था होगी। गरीब परिवारों के लिए मुफ्त शिक्षा व मुफ्त दवा उपलब्ध कराई जायेगी।
मंचासीन प्रमुख लोगों में प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, जय प्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद राम सफल, एमएलसी केदार नाथ सिंह, जिलाधयक्ष भूपेश चैबे, लोकसभा संयोजक रमेश मिश्र, लक्ष्मण आचार्य आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com