Archive | May, 2014

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और राजनीतिक पात्रिका कमल ज्योति के संस्थापक संपादक डा0 शिवकुमार अस्थाना जी का लम्बी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया।

Posted on 22 May 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और राजनीतिक पात्रिका कमल ज्योति के संस्थापक संपादक डा0 शिवकुमार अस्थाना जी का लम्बी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। उनके परिवर में भतीजे और भतीजियों का परिवार है। देर शाम भैसाकुण्ड में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
डा0 शिव कुमार अस्थाना जी काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। जहां पर रात्रि 2 बजे उनका निधन हो गया। डा0 अस्थाना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लम्बे समय तक प्रचारक रहे है। वे मुरादाबाद में विभाग प्रमुख रहे और बाद में उत्तरांचल मे जनसंघ संगठनमंत्री दायित्व में कार्यरत रहें। जहां से डा0 अस्थाना को राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए कानपुर भेजा गया। डा0 अस्थाना के नेतृत्व में ही यूपी भाजपा की पत्रिका कमल ज्योति को निकालने की योजना बनी। आरम्भ के दिनों मे भारी कठिनाईयों के बीच डा0 अस्थाना ने धनाभाव से जूझते हुए कानपुर से कमल ज्योति का नया आयाम दिया। आज उनके हाथों पुस्पित पल्लवित पत्रिका की 86,000 प्रतियां प्रकाशित होती है। डा0 अस्थाना अपने निधन के समय तक वे कमल ज्योति के संपादक रहे।
इलाहाबाद के रहने वाले डा0 अस्थाना ने इलाहाबाद दक्षिण सीट से एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था। बाद में वे भाजपा के विधान परिषद सदस्य के रूप में भी विधानसभा गए थे। डा0 अस्थाना दीन दयाल उपाध्याय की विचार प्रवृत्ति के अनुरूप समाज के निचले स्तर का जीवन स्तर ऊपर लाने के मार्ग पर कार्यरत थे।
डा0 अस्थाना के निधन के बाद बड़ी संख्या में भाजपा और उनसे जुड़े लोगों का उनके आवास पर तांता लगा गया। बाद में डा0 अस्थाना का पार्थिव शरीर प्रदेश भाजपा मुख्यालय लाया गया। जहां पर ध्वज झुकाकर उनको सभी लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने उनकों पुष्पांजलि अर्पित की। उनके सहयोगी प्रचारक रहे श्री श्यामनन्दन सिंह जी ने माल्यार्पण कर उनकी समृतियों का पाठ किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राजकुमार जी ने किया।
भाजपा प्रदेश मुख्याल पर श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह,  पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा, पूर्व एम.एल.सी. विन्ध्यवासिनी कुमार, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, नानक चंद, हृदय नारायण श्रीवास्तव, कमल ज्योति के प्रबंध सम्पादक राजकुमार, मनोहर सिंह, हीरो बाजपेयी, सुधीर हलवासिया, मानसिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव,  के0डी0 तिवारी, राजेश राय, अमित पुरी, कृष्ण गोपाल यादव, अमरनाथ, पवनपुत्र बादल, अमर सिंह, राम कुमार शुक्ला, सोमदत्त बाजपेयी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऐसा डाक घर जहा तीस वर्षो से हो रही प़़़त्र-पत्रिकाओ की चोरी

Posted on 22 May 2014 by admin

इलाहाबाद मण्डल के डाक विभाग के आला अफसर जहां विभाग की उपलब्धियो मेें इजाफा  करने का दावा करते हैं वहीं तहसील मुख्यालय करछना स्थित डाकघर में विगत तीन दशकों से निरन्तर पत्र पत्रिकाओं की हो रही चोरी को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम रहे है।
गौर तलब है कि करछना डाकघर में कई कर्मी ऐसे हैं जो बीसों वर्ष से वहाॅ जमंे हेैं और पत्रिका चोरों के गिरोह को संरक्षण प्रदान करते हैं ऐसे में पत्र-पत्रिकाओ की बडे़ पैमाने पर चोरी कभी रूक नहीं सकती। यहॅंा जो कर्मचारी डाक की छॅटाई का करते हैं वे मुगारी की डाक खड़सरा में बेन्दौ की डाक बरांव में जानबूझ कर डाल देते हैं और बाद में मिस डाक ’’ को वापस करने से पहले ही गायब कर देते हैं। बेन्दौ की डाक सबसे अधिक गायब होती है क्योंकि कह सस्थाओं की डाक व पत्र पत्रिकाएं यहाॅ प्राय; रोज ही आते हैं। यघपि इधर पन्द्रह बीस दिन से बेन्दौ उप डाकघर से शायद ही कोई डाक बाॅटी गई हो। इस शाखा डाकघर के अन्तर्गत ग्राम गॅंधियांव से प्रकाशित होने वाली पत्रिका साहित्यंाजलि प्रभा के सम्पादक ने आरोप आरोप लगाया है कि उनकी डाक प्राय; गायब कर दी जाती है। भारतीय राष्ट्ीय पत्रकार महासंद्य के संयोजक डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि करछना डाकघर में मनी आर्डर भी गायब कर दिये जाते हैं। 29 मई 2012 को सानपाड़ा डाकघर नवीं मुम्बई से मनी आर्डर संख्या 069199120529011504 से चार सौ का मनी आर्डर भेजा गया जो 31 मई 2012 को वापस गया और भेजने वाले को आज तक वापस नहीं मिला । 14 अगस्त 12 को जाॅच के माध्यम से पता चला कि 29 जुलाई 2012 को करछना से पेड दिखाया गया है प्रश्न यह कि लगभग डेढ़ माह तक उक्त मनी आर्डर कहाॅ था। पेड होने पर हस्ताक्षर किसका हैं? प्राप्त कर्ता और भेजने वाले दोनों को नहीं मिला तो भुगतान किसने लिया? करछना डाकघर में लापरवाही का आलम यह कि यहॅा अनेक प्रतियोगी छात्रों के पत्र तब मिलते हैं जब उनकी  परीक्षा  समाप्त हो चुकी होती है। चोरी की गयी पत्रिकाएं एवं समाचार पत्रों के पन्ने कभी दुकानों से किराना सामग्री लेने पर मिल जाते हैं जो यह दर्शाते हैं कि एकत्रित पत्र पत्रिकाएं रद्दी के भाव बेच दी जाती हैं। कदाचित डाक विभाग के उच्चाधिकारी कभी कभार करछना डाकघर का आकस्मिक निरीक्षण करते तो वास्तविकता का पता उन्हें भी चल जाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं

Posted on 22 May 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के लाभार्थियों के चयन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाय। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में माह अप्रैल 2014 से सितम्बर 2014 तक की उनकी पेंशन की धनराशि प्रति माह 500 रूपये की दर से कुल 3000 रूपये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अवश्य भेज दी जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 12 लाख अनुसूचित जाति/जन जाति, 10 लाख अल्पसंख्यक वर्ग तथा 18 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले पात्र लाभार्थियों से आगामी 20 जून तक आवेदन-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिए जायें।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाजवादी पेंशन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समाजवादी पेंशन योजना के लिए 2424 करोड़ रूपये के बजट की व्यवथा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयनोपरान्त ई-पेमेन्ट के माध्यम से सीधे उनके खाते में पेंशन की धनराशि भेजने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन योजना से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची ग्राम स्तर पर तैयार कराकर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करा दी जाय ताकि आमनागरिकों को आसानी से इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके।
श्री उस्मानी ने कहा कि जनपद स्तर पर योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त लाभार्थियों के पूरे परिवार का कम्प्यूटरीकृत प्रोफाइल साफ्टवेयर तैयार कराया जाय जिसमें लाभार्थी परिवार को उपलब्ध कराई गयी सेवाओं का विवरण बेसिक शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से साफ्टवेयर पर अपडेट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों के साथ विचार-विमर्श कर आगामी तीन माह में साफ्टवेयर के विकास का प्रारूप प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाय कि साफ्टवेयर के माध्यम से 40लाख परिवारों को उनके 6 से 14 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में अनिवार्य नामाकन, सभी बच्चों का नियमित टीका करण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने आदि की सूचना समय से उन्हें उपलब्ध कराई जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लाभार्थियों का प्रतिवर्ष अप्रैल से जून माह तक भौतिक सत्यापन अवश्य करा कर अपात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर हटाया जाय। उन्होंने कहा कि अपात्र लाभार्थियों के स्थान पर पात्र लाभार्थियों का नियमानुसार चयन उपरोक्त अवधि में अवश्य सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कराने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक नियमित रूप से अवश्य आयोजित कराई जाय। उन्होंने कहा कि प्र्रदेश स्तर पर बेसिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाय, जो समन्वय कार्य हेतु उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के समस्त गरीब परिवार के सदस्यों का कम्प्यूटरी कृत प्रोफाइल तैयार कराया जाय, जिसमें उनकी शैक्षिक, स्वास्थ्य आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी अवश्य अंकित होनी चाहियें।

बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण,श्री सुनील कुमार,प्रमुख सचिव,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, श्री नीतीश्वर कुमार,प्रमुख सचिव,कार्यक्रम क्रियान्वयन,श्री एस0पी0गोयल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 23वीं पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

Posted on 22 May 2014 by admin

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 23वीं पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं सर्वधर्म पाठ से किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने स्व0 राजीव गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डाॅ0 खत्री ने श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदनशीलता स्व0 राजीव गांधी जी के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी बात थी। राजनीति में उनकी यही संवेदनशीलता नेतृत्व और कार्यकर्ता के बीच मजबूत कड़ी का निर्माण करती थी। स्व0 राजीव जी की यही संवेदनशीलता नेतृत्व और कार्यकर्ता के बीच आत्मीय व पारिवारिक रिश्ते का सृजन करती थी। डाॅ0 खत्री ने कहा कि स्व0 राजीव जी की संवेदनशीलता के कारण ही हर व्यक्ति स्वयं को राजीव जी के बहुत ही निकट पाता था। उनके चेहरे पर हमेशा ही मुस्कुराहट रहती थी, कभी किसी ने उनके चेहरे पर कठोरता और न ही कभी तनाव देखा। उन्होने कहा कि राजीव जी ने सूचना क्रान्ति के द्वारा देश को 21वीं सदी में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए न सिर्फ आधार प्रदान किया बल्कि विकास के क्षेत्र में विश्व के शिखर पर स्थापित किया। पंचायतीराज व्यवस्था से लेकर युवाओं, महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में शक्ति प्रदान की। उन्होने कहा कि हम सभी कांग्रेसजनों को राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजीव जी युगदृष्टा थे। उन्होने देश को एक नई दिशा दी थी। राजीव जी की ही देन है कि आज देश विश्व में विकास के क्षेत्र में अग्रणी पंक्तियों में खड़ा है।
श्री सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी,  विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री अम्बिका सिंह, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री मारूफ खान, श्री प्रमोद सिंह, चैधरी सत्यवीर सिंह, श्री आबिद हुसैन, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री शकील फारूकी, श्री रंजन दीक्षित, श्री रमेश मिश्रा, श्री शिव पाण्डेय, कार्य0 जिलाध्यक्ष श्री मेराजवली खां, श्री संजय दीक्षित, श्रीमती मनु सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री मेंहदी हसन, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री अरशी रजा, श्री डी0के0 आनन्द, श्री सुरजीत सोनकर, श्री शंकरलाल गौतम, श्री बसंतू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार स्व0 राजीव गांधी जी की याद में पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला के नेतृत्व में टी0बी0 अस्पताल ठाकुरगंज में मरीजों को फल वितरण किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर डी0जी0 पी0ए0सी0 नें शपथ दिलायी

Posted on 22 May 2014 by admin

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर श्री रंजन द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक, पीएसी उ0प्र0 द्वारा आज पीएसी मुख्यालय में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद का डटकर विरोध करने और सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव कायम करने व मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघनटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी गयी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक श्री रामदेव, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी श्री अभय कुमार प्रसाद व पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी श्री एन0 रविन्दर सहित मुख्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गयी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज लोकसभा चुनावो के परिणामो से निराश न होने और जनता का भरोसा पुनः प्राप्त करने की सलाह पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी है।

Posted on 20 May 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज लोकसभा चुनावो के परिणामो से निराश न होने और जनता का भरोसा पुनः प्राप्त करने की सलाह पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी है। उन्होने कहा जिन सिद्धांतों के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध रही है उन सिद्धांतो लिए संघर्ष जारी रहेगा। श्री यादव ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के साथ बैठककर चुनाव परिणामों की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, मंत्री श्री बलराम यादव, प्रवक्ता एवं मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के समीकरणों में उतार चढ़ाव के बारे में बताया। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र में जनशक्ति सबसे बड़ी है। हमें जनता के बीच जाकर तत्काल उसका आभार जताना चाहिए। जनसामान्य को विश्वास दिलायें कि हम उनके सुख-दुःख में उनके साथ रहेगें। समाजवादी सरकार ने दो वर्ष में जनहित की जो योजनाएं चलाई है जनता उनसे लाभान्वित होगी।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने किसानों, गरीबों और पिछड़ों के लिए तमाम योजनाएं चाई है ताकि उनका आर्थिक विकास हो। किसानों को कर्ज माफी, फसल बीमा आपदा राहत, मुफ्त सिंचाई सुविधा दी गई है। गरीबों को सस्ते आवास, बस्तियों के सम्पर्क मार्गो का निर्माण एवं लड़कियों की शादी के लिए 30 हजार रूपए की धनराशि का प्राविधान किया गया है। बुनियादी ढांचे के निर्माण पर बल देने के साथ उद्योग, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण की योजनाओं को भी अमली जामा पहनाया गया है। नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसलिए राजनीति में पूरे आत्मविश्वास के साथ जुटे रहें और कतई निराश न हों।
समाजवादी पार्टी को 2014 में 22Û26 प्रतिशत मत मिले हैं। समाजवादी पार्टी को समाज के हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिला है। लोकसभा चुनावो में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने नेताजी को विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास और सामाजिक न्याय के लिए वे अपना काम करते रहेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।

Posted on 20 May 2014 by admin

भारतीय  जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है। कि सेक्टर 13 सी-3981 संतोष जैन के आवास के आसपास लगभग 15 दिनों से जलापूर्ति जलसंस्थान द्वारा ठप कर दी गयी है। जबकि सम्बंधित अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप  से यह जानकारी दी गयी है, कि भीषण गर्मी में सेक्टर 13 के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। अगर अविलम्ब जलापूर्ति चालू नहीं की गयी, तो बाध्य होकर क्षेत्रीय जनता व भाजपा के लोग जल संस्थान राजाजीपुरम जोन-6, पर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगंे।
क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सेक्टर 13 में जलापूर्ति ने होने की सरकार की निन्दा की हैं । उपाध्यक्ष मान सिंह, अतुल दीक्षित, अमर सिंह, महामंत्री भिखारी सिंह, मंत्री विजय प्रताप सिंह, राजीव मिश्रा, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, नीरज सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप भार्गव, क्षेत्रीय प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गोस्वामी आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कविता लेखन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

Posted on 20 May 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-12 की प्रतिभाशाली छात्रा कृति कक्कड़ ने अन्तर-विद्यालयी कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सेंट एग्नेश लाॅरेटो डे स्कूल के तत्वावधान में ‘बाॅलबार्ड-2014’ के अन्तर्गत आयोजित हुई, जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्रा कृति कक्कड़ ने अपने साहित्यिक ज्ञान, कल्पनाशीलता एवं रचनात्मक लेखन का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। कृति कक्कड़ ने अपनी कविता में सामाजिक सद्भाव, एकता व शान्ति से परिपूर्ण विश्व व्यवस्था की अभूतपूर्व झलक प्रस्तुत की। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रथम पुरष्कृत छात्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। सी.एम.एस. द्वारा वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हंै। विगत वर्षो में सी.एम.एस. के छात्रों ने विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

90 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले सी.एम.एस. के 831 मेधावी छात्र सम्मानित

Posted on 20 May 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने आज एक भव्य समारोह में अपने उन 831 छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर नया  इतिहास रचा है एवं अपने ही पिछले सभी रिकार्डो को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में आयोजित भव्य ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का विशेष आकर्षण यह रहा कि इस अवसर पर मेधावी छात्रों के साथ ही उनके माता-पिता व टीचर-गार्जियन को भी सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टाॅप करने वाली एवं राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित कर रिकार्ड कायम करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा श्रुति अग्रवाल के दादा जी-दादी जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ सी.एम.एस. की आई.एस.सी. इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा पारुल श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र आर्यन टंडन को भी सम्मानित किया गया एवं इन छात्रों की माताजी, पिताजी एवं टीचर गार्जियन को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले सभी 831 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री मनोज कुमार सिंह, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, शिक्षा, उ.प्र. शासन, ने दीप प्रज्वलित कर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री मनोज कुमार सिंह, आई.ए.एस., ने कहा कि छात्रों के लिए यह समारोह अत्यन्त विशेष है क्योंकि यह आज सम्मानित होने वाले छात्रों को जीवन में और आगे बढ़ने व जीवन की दिशा तय करने हेतु सोचने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही साथ अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देता है। उन्होंने मेधावी छात्रों को चेताया कि यह तो एक शुरुआत है और आपको अभी बहुत आगे तक जाना है। सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए श्री सिंह ने कहा सी.एम.एस. छात्रों की यह उपलब्धि लखनऊ के लिए गौरव की बात है।
सम्मान समारोह के उपरान्त आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. के ऐतिहासिक परीक्षाफल की जानकारी देते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि वर्ष 2014 की आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष सी.एम.एस. से कुल 2253 छात्र बैठे जिनमें से 2243 छात्र उच्च अंको के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 831 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। डा. गाँधी ने बताया कि इस वर्ष के परीक्षाफल की खास बात यह है कि इस वर्ष विद्यालय की आई.एस.सी. इण्टर-कैम्पस मेरिट सूची में 14 छात्रों ने टाॅप फाइव में जगह बनाई है और इन सभी छात्रों ने 98 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित किए हैं। डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. के 2253 छात्रों में से मात्र 1 छात्र अनुत्तीर्ण हुआ है, 3 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे एवं 6 छात्र उच्च अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
डा. गाँधी ने बताया कि आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा की अन्तर-कैम्पस मेरिट सूची में टाॅप फाइव पर रहने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की छात्रा श्रुति अग्रवाल रही हैं जिन्होंने 99 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। दूसरे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा पारुल श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र आर्यन टंडन (दोनों 98.75 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के छात्र सत्यम एवं सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र रित्विक पाण्डेय व मानस सिन्हा (तीनों 98.50 प्रतिशत), चैथे स्थान पर सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के शारंग अग्रवाल व तन्मय शेखर डबराल, कानपुर रोड कैम्पस के रिशभ टंडन, राजेन्द्र नगर कैम्पस के अमनदीप श्रीवास्तव व गोमती नगर प्रथम कैम्पस के सुजय अग्रवाल (पाँचो 98.25 प्रतिशत) एवं पाँचवे स्थान पर सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के शिखर एवं राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के अभिषेक कुमार शर्मा (दोनों 98 प्रतिशत) रहे हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यह उपलब्धि सी.एम.एस. के विद्वान शिक्षकों व मेधावी छात्रों के कड़े परिश्रम का प्रतिफल है, जिसने आज पूरे देश में लखनऊ का नाम रोशन किया है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि यह बड़े प्रसन्नता की बात है कि सी.एम.एस. के 2243 छात्रों ने अत्यन्त उच्च अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हैं लेकिन मुझे और अधिक प्रसन्नता तब होगी जब वे जिन्दगी की परीक्षा में भी सर्वोच्चता प्राप्त करेंगे एवं सी.एम.एस. से प्राप्त उच्च विचारों को जन-जन तक फैलाकर मानवता की सराहनीय सेवा करेंगे, तभी हमारा परिश्रम सार्थक होगा, क्योंकि जीवन का उद्देश्य उच्च पदासीन होकर मानवता की सेवा करना है।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सी.एम.एस. के आई.एस.सी. (कक्षा-12) के टाॅपर छात्रों ने एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. की बदौलत ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अपनी सफलता का राज बताते हुए इन छात्रों ने एक स्वर से कहा कि हमारी सफलता के पीछे कठिन परिश्रम, शिक्षकों का मार्गदशन व माता-पिता का आशीर्वाद तो है ही, परन्तु इसके अलावा हमारे विद्यालय का शान्तिपूर्ण वातावरण व संस्थापक-प्रबन्धक डा. जगदीश गाँधी का प्रेरक मार्गदर्शन है जो हमें सदैव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए 98.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली छात्रा पारुल श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी इस सफलता में मेरे विद्यालय, माता-पिता व गुरूजनों का पूरा सहयोग रहा, साथ ही मैने भी कठिन परिश्रम किया। इसी प्रकार 98.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र आर्यन टंडन ने अन्य छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से पढ़ाई करें क्योंकि सफलता का सूत्र परिश्रम में ही निहित है। इसी प्रकार अन्य छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सी.एम.एस. के सभी आई.एस.सी. की प्रधानाचार्याओं ने एक स्वर से अपने छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इससे पहले आज प्रातः 7.00 बजे सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आई.एस.सी. (कक्षा-12) के टाॅपर छात्रों ने आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में अपनी रिकार्ड तोड़ सफलता का ‘विजय जुलूस’ लखनऊ की सड़कों पर निकालकर अभूतपूर्व सफलता की नई इबारत लिखी। अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराने वाले सी.एम.एस. के 831 टाॅपर छात्रों ने गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चैकी से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम तक विशाल ‘विक्ट्री मार्च’ निकालकर अन्य छात्रों को प्रेरणा दी। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन एवं टाॅपर छात्रों की अगुवाई में निकाला गया यह विक्ट्री मार्च ऐसा अनूठा अहसास था, जिसने युवा पीढ़ी व छात्र समुदाय को आत्मविश्वास से लबालब कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. छात्र दल माॅरीशस रवाना

Posted on 20 May 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल का 28 सदस्यीय दल चतुर्थ ‘क्वालिटी यूथ इनीसिएटिव समिट-2014’ में प्रतिभाग हेतु माॅरीशस रवाना हो गया, जिसमें सी.एम.एस. इन्दिरा नगर, अलीगंज एवं कानपुर कैम्पस के छात्र व शिक्षक शामिल हैं। माॅरीशस रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर विदाई दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन माॅरीशियन सोसाइटी फाॅर क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल एवं वल्र्ड काउन्सिल फाॅर टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 24 मई तक माॅरीशस में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विश्व के कई देशों के बाल प्रतिनिधि व क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस सम्मेलन के अन्तर्गत क्यू.सी. सर्किल प्रेजेन्टेशन, पब्लिक स्पीकिंग, वाद-विवाद, पोस्टर, नाटक, हिन्दी में कवि सम्मेलन, स्लोगन मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी तथापि विश्व के प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञ अपने सारगर्भित उद्बोधन से शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि माॅरीशस में यह अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, विश्लेषण दक्षता का विकास, टीम वर्क, सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग तथा विन-विन एटिट्यूट विकसित करने में मददगार साबित होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि क्वालिटंी यूथ इनीसिएटिव समिट-2014’ में प्रतिभाग हेतु माॅरीशस रवाना होने वाले सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस का नेतृत्व सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा कर रही हैं जबकि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की शिक्षिका सुश्री मेघना कोहली डिप्टी लीडर हैं। इसी प्रकार सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती लिपिका काला कर रही हैं जबकि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री स्वर्ण लता कर रही हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस युवा समिट को आयोजित करने का उद्देश्य नैतिक तथा चारित्रिक गुणों से युक्त पूर्णतया गुणात्मक व्यक्ति तैयार करना है जिनको विश्वव्यापी समस्याओं का ज्ञान हो तथा उन समस्याओं का समाधान खोजने की क्षमता हो। इस क्वालिटी अभियान से बच्चों, टीचर्स, अभिभावकों, स्कूलों, उद्योगों, पर्यावरण आदि-आदि सभी क्षेत्रों में एक जागरूकता पैदा होगी जो कि विश्व की एक न्यायप्रिय व्यवस्था के गठन में अपना योगदान देगी। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा के द्वारा विश्व एकता तथा विश्व शान्ति स्थापित की जा सकती है।
श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विश्व का पहला ऐसा विद्यालय है जिसने डा0 विनीता कामरान, प्रधानाचार्या, सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के नेतृत्व में ”शिक्षा में गुणवत्ता“ की भावना को सारे विश्व में पहुंचाया है एवं शिक्षा के निरन्तर एवं सतत् गुणात्मक विकास के लिए मनोयोगपूर्वक प्रयत्नशील है। डा. कामरान के मार्गदर्शन मेें इंग्लैण्ड, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका,  माॅरीशस, श्रीलंका, जर्मनी, कुवैत, टर्की, इजराइल, हांगकांग, ईरान, मलेशियाॅ, फिलीपीन्स तथा पाकिस्तान आदि कई देशों के विद्यालयों ने ”शिक्षा में गुणवत्ता“ के विचार को अपनाया है तथा वे सफलतापूर्वक अपने छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन (टी.क्यू.पी.) बनाने में पूरे मनोयोग से संलग्न हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2014
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in