उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के लाभार्थियों के चयन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाय। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में माह अप्रैल 2014 से सितम्बर 2014 तक की उनकी पेंशन की धनराशि प्रति माह 500 रूपये की दर से कुल 3000 रूपये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अवश्य भेज दी जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 12 लाख अनुसूचित जाति/जन जाति, 10 लाख अल्पसंख्यक वर्ग तथा 18 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले पात्र लाभार्थियों से आगामी 20 जून तक आवेदन-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिए जायें।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाजवादी पेंशन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समाजवादी पेंशन योजना के लिए 2424 करोड़ रूपये के बजट की व्यवथा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयनोपरान्त ई-पेमेन्ट के माध्यम से सीधे उनके खाते में पेंशन की धनराशि भेजने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन योजना से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची ग्राम स्तर पर तैयार कराकर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करा दी जाय ताकि आमनागरिकों को आसानी से इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके।
श्री उस्मानी ने कहा कि जनपद स्तर पर योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त लाभार्थियों के पूरे परिवार का कम्प्यूटरीकृत प्रोफाइल साफ्टवेयर तैयार कराया जाय जिसमें लाभार्थी परिवार को उपलब्ध कराई गयी सेवाओं का विवरण बेसिक शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से साफ्टवेयर पर अपडेट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों के साथ विचार-विमर्श कर आगामी तीन माह में साफ्टवेयर के विकास का प्रारूप प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाय कि साफ्टवेयर के माध्यम से 40लाख परिवारों को उनके 6 से 14 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में अनिवार्य नामाकन, सभी बच्चों का नियमित टीका करण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने आदि की सूचना समय से उन्हें उपलब्ध कराई जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लाभार्थियों का प्रतिवर्ष अप्रैल से जून माह तक भौतिक सत्यापन अवश्य करा कर अपात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर हटाया जाय। उन्होंने कहा कि अपात्र लाभार्थियों के स्थान पर पात्र लाभार्थियों का नियमानुसार चयन उपरोक्त अवधि में अवश्य सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कराने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक नियमित रूप से अवश्य आयोजित कराई जाय। उन्होंने कहा कि प्र्रदेश स्तर पर बेसिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाय, जो समन्वय कार्य हेतु उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के समस्त गरीब परिवार के सदस्यों का कम्प्यूटरी कृत प्रोफाइल तैयार कराया जाय, जिसमें उनकी शैक्षिक, स्वास्थ्य आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी अवश्य अंकित होनी चाहियें।
बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण,श्री सुनील कुमार,प्रमुख सचिव,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, श्री नीतीश्वर कुमार,प्रमुख सचिव,कार्यक्रम क्रियान्वयन,श्री एस0पी0गोयल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com