Categorized | लखनऊ.

90 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले सी.एम.एस. के 831 मेधावी छात्र सम्मानित

Posted on 20 May 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने आज एक भव्य समारोह में अपने उन 831 छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर नया  इतिहास रचा है एवं अपने ही पिछले सभी रिकार्डो को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में आयोजित भव्य ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का विशेष आकर्षण यह रहा कि इस अवसर पर मेधावी छात्रों के साथ ही उनके माता-पिता व टीचर-गार्जियन को भी सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टाॅप करने वाली एवं राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित कर रिकार्ड कायम करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा श्रुति अग्रवाल के दादा जी-दादी जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ सी.एम.एस. की आई.एस.सी. इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा पारुल श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र आर्यन टंडन को भी सम्मानित किया गया एवं इन छात्रों की माताजी, पिताजी एवं टीचर गार्जियन को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले सभी 831 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री मनोज कुमार सिंह, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, शिक्षा, उ.प्र. शासन, ने दीप प्रज्वलित कर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री मनोज कुमार सिंह, आई.ए.एस., ने कहा कि छात्रों के लिए यह समारोह अत्यन्त विशेष है क्योंकि यह आज सम्मानित होने वाले छात्रों को जीवन में और आगे बढ़ने व जीवन की दिशा तय करने हेतु सोचने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही साथ अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देता है। उन्होंने मेधावी छात्रों को चेताया कि यह तो एक शुरुआत है और आपको अभी बहुत आगे तक जाना है। सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए श्री सिंह ने कहा सी.एम.एस. छात्रों की यह उपलब्धि लखनऊ के लिए गौरव की बात है।
सम्मान समारोह के उपरान्त आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. के ऐतिहासिक परीक्षाफल की जानकारी देते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि वर्ष 2014 की आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष सी.एम.एस. से कुल 2253 छात्र बैठे जिनमें से 2243 छात्र उच्च अंको के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 831 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। डा. गाँधी ने बताया कि इस वर्ष के परीक्षाफल की खास बात यह है कि इस वर्ष विद्यालय की आई.एस.सी. इण्टर-कैम्पस मेरिट सूची में 14 छात्रों ने टाॅप फाइव में जगह बनाई है और इन सभी छात्रों ने 98 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक अंक अर्जित किए हैं। डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. के 2253 छात्रों में से मात्र 1 छात्र अनुत्तीर्ण हुआ है, 3 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे एवं 6 छात्र उच्च अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
डा. गाँधी ने बताया कि आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा की अन्तर-कैम्पस मेरिट सूची में टाॅप फाइव पर रहने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की छात्रा श्रुति अग्रवाल रही हैं जिन्होंने 99 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। दूसरे स्थान पर सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा पारुल श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र आर्यन टंडन (दोनों 98.75 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के छात्र सत्यम एवं सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र रित्विक पाण्डेय व मानस सिन्हा (तीनों 98.50 प्रतिशत), चैथे स्थान पर सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के शारंग अग्रवाल व तन्मय शेखर डबराल, कानपुर रोड कैम्पस के रिशभ टंडन, राजेन्द्र नगर कैम्पस के अमनदीप श्रीवास्तव व गोमती नगर प्रथम कैम्पस के सुजय अग्रवाल (पाँचो 98.25 प्रतिशत) एवं पाँचवे स्थान पर सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के शिखर एवं राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के अभिषेक कुमार शर्मा (दोनों 98 प्रतिशत) रहे हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यह उपलब्धि सी.एम.एस. के विद्वान शिक्षकों व मेधावी छात्रों के कड़े परिश्रम का प्रतिफल है, जिसने आज पूरे देश में लखनऊ का नाम रोशन किया है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि यह बड़े प्रसन्नता की बात है कि सी.एम.एस. के 2243 छात्रों ने अत्यन्त उच्च अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हैं लेकिन मुझे और अधिक प्रसन्नता तब होगी जब वे जिन्दगी की परीक्षा में भी सर्वोच्चता प्राप्त करेंगे एवं सी.एम.एस. से प्राप्त उच्च विचारों को जन-जन तक फैलाकर मानवता की सराहनीय सेवा करेंगे, तभी हमारा परिश्रम सार्थक होगा, क्योंकि जीवन का उद्देश्य उच्च पदासीन होकर मानवता की सेवा करना है।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सी.एम.एस. के आई.एस.सी. (कक्षा-12) के टाॅपर छात्रों ने एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. की बदौलत ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अपनी सफलता का राज बताते हुए इन छात्रों ने एक स्वर से कहा कि हमारी सफलता के पीछे कठिन परिश्रम, शिक्षकों का मार्गदशन व माता-पिता का आशीर्वाद तो है ही, परन्तु इसके अलावा हमारे विद्यालय का शान्तिपूर्ण वातावरण व संस्थापक-प्रबन्धक डा. जगदीश गाँधी का प्रेरक मार्गदर्शन है जो हमें सदैव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए 98.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली छात्रा पारुल श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी इस सफलता में मेरे विद्यालय, माता-पिता व गुरूजनों का पूरा सहयोग रहा, साथ ही मैने भी कठिन परिश्रम किया। इसी प्रकार 98.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. महानगर तृतीय कैम्पस के छात्र आर्यन टंडन ने अन्य छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से पढ़ाई करें क्योंकि सफलता का सूत्र परिश्रम में ही निहित है। इसी प्रकार अन्य छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सी.एम.एस. के सभी आई.एस.सी. की प्रधानाचार्याओं ने एक स्वर से अपने छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इससे पहले आज प्रातः 7.00 बजे सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आई.एस.सी. (कक्षा-12) के टाॅपर छात्रों ने आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में अपनी रिकार्ड तोड़ सफलता का ‘विजय जुलूस’ लखनऊ की सड़कों पर निकालकर अभूतपूर्व सफलता की नई इबारत लिखी। अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराने वाले सी.एम.एस. के 831 टाॅपर छात्रों ने गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चैकी से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम तक विशाल ‘विक्ट्री मार्च’ निकालकर अन्य छात्रों को प्रेरणा दी। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन एवं टाॅपर छात्रों की अगुवाई में निकाला गया यह विक्ट्री मार्च ऐसा अनूठा अहसास था, जिसने युवा पीढ़ी व छात्र समुदाय को आत्मविश्वास से लबालब कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in