Posted on 03 May 2014 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के दस मेधावी छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, हाँगकाँग तथा सिंगापुर के विश्वविख्यात विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इन 10 मेधावी छात्रों में से 3 छात्रों ने 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप के साथ अपना चयन सुनिश्चित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि विदेश में उच्च शिक्षा हेतु चयनित सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों में सौभाग्य वरदान, तन्मय झा, शिविन गोयल, प्रणव मिश्रा, कौस्तभ कपूर, सर्वज्ञ वात्सल्य सिंह, हर्षिल कपूर, शम्भवी मेहरोत्रा, अपूर्व श्रीवास्तव तथा उज्जवल यादव शामिल हैं। सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों की शानदार उपलब्धि पर सम्पूर्ण सी.एम.एस. परिवार को गर्व है। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शैक्षिक वातावरण, अपने विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल है जिसने प्रदेश के छात्रों को सैट (एस.ए.टी.) परीक्षा व एडवान्स प्लेसमेन्ट (एपी) की सुविधा उपलब्ध कराई है अन्यथा इस परीक्षा को देने के लिए प्रदेश के छात्रों को दिल्ली जाना पड़ता था।
सी.एम.एस. के सैट सेन्टर के माध्यम से इस वर्ष 10 छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा के साथ विदेश में उच्च शिक्षा हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है।
श्री शर्मा ने बताया कि जहाँ एक ओर सौभाग्य वरदान, तन्मय झा एवं शेविन गोयल ने 100 प्रतिशत फ्री स्काॅलरशिप के साथ क्रमशः स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका, कार्नल यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क एवं वाटरलू यूनिवर्सिटी, कनाडा में दाखिले हेतु सफलता प्राप्त की है तो वहीं दूसरी ओर प्रणव मिश्रा ने प्रतिवर्ष 5000 डालर की स्काॅलरशिप के साथ जार्जिया इन्स्ट्टीयूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, यूएसए में एवं कौस्तभ कपूर ने 2000 डालर की स्काॅलरशिप के साथ यूनिवर्सिटी आॅफ वाटरलू, कनाडा के साथ ही यूनिवर्सिटी आॅफ केलिफोर्निया, लाॅस एन्जिल्स, बोस्टन यूनिवर्सिटी, यूएसए तथा नार्थवेस्र्टन यूनिवर्सिटी, यूएसए में दाखिले हेतु सफलतायें प्राप्त की हैं। इसी प्रकार सर्वज्ञ वात्सल्य सिंह को यूनिवर्सिटी आॅफ कैलीफोर्निया, इरवीन, यूनिवर्सिटी आॅफ कैलीफोर्निया, डेविस एवं यूनिवर्सिटी आॅफ कोलोराडो बोउलडर में दाखिले के लिए आमंत्रित किया है। हर्षिल कपूर को नान्यांग टेक्नोलाॅजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर में, शाम्भवी मेहरोत्रा को यूनिवर्सिटी आॅफ मेनचैस्टर, यूके, यूनिवर्सिटी आॅफ नाॅटिंघम, यूके, यूनिवर्सिटी आॅफ वारविक, यूके तथा लानकेस्टर यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला हैं। अपूर्व श्रीवास्तव को वर्जीनिया पालीटेक्निक इन्स्टीट्यूट तथा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए में तथा उज्जवल यादव को यूनिवर्सिटी आॅफ इलीनोइस, अर्बना कैम्पेन, यूएसए में दाखिले हेतु आमन्त्रित किया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दशकों से अधिक समय से सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व नैतिक शिक्षा प्रदान कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को संकल्पित है एवं सी.एम.एस. के सभी शिक्षक इसी पुनीत प्रयास को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। यही कारण है कि आज सी.एम.एस. छात्र विश्व के अनेक देशों में अत्यन्त उच्च पदों पर आसीन होकर मानवता की सेवा में संलग्न हैं एवं सारे विश्व में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना प्रवाहित कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की 31 प्रतियोगिताएं आयोजित करता है, जिसके माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 May 2014 by admin
प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री किशन सिंह अटोरिया ने सभी जिलाधिकारियों को सूखा कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों से इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को राहत आयुक्त के नियंत्रण कक्ष में प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवर्षण की स्थिति में सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागों की नियमित बैठक करते हुए परिस्थिति से निपटने की प्रभावी व्यवस्था की जाए।
श्री अटोरिया ने बताया कि जिलाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि स्थानीय आवश्यकताओं एवं संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए विभागवार प्राथमिकताएं चिन्हित की जाएं। साथ ही, पेयजल, चिकित्सा, खाद्यान्न, पशुओं के लिए चारा तथा मौसम के अनुरूप फसल चयन के लिए निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार कार्य योजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जिलावार सूखा कार्य योजना तैयार करने में जिन बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करना था, उनमें मुख्य रूप से फसल चक्र में फसलों का बदलाव तथा उन्नत बीजों का उपयोग, फसलों की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर विधि का प्रयोग करते हुए जल संरक्षण को बढ़ावा देना, कृषि के साथ ही अन्य प्रकार के रोजगार के अवसरों एवं परम्परागत उद्योग धन्धों को बढ़ावा देने, वैकल्पिक फसलों के साथ खाद एवं बीज के पर्याप्त प्रबन्ध तथा पेयजल के सभी स्रोतों एवं संसाधनों का उचित मरम्मत एवं उनका पूर्ण उपयोग करने हेतु कार्य योजना अवश्य तैयार कर ली जाए।
इसके अलावा खराब नलकूपों की समय से मरम्मत, पशुओं के पेयजल हेतु नहरों, राजकीय नलकूपों के साथ-साथ निजी नलकूपों के माध्यम से तालाबों एवं पोखरों के भरवाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सूखे के प्रभाव को कम करने के लिए मनरेगा आदि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित अवधि में बदलने की व्यवस्था तथा रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। सिंचाई के सभी साधनों तथा सरकारी नलकूपों को चालू हालत में बनाए रखने तथा नहरों को रोस्टर के अनुसार संचालित करने के लिए भी कहा गया है। लोगों को लू, संक्रामक रोगों एवं महामारियों से बचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ-साथ अन्य चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित करने, महामारियों के नियंत्रण हेतु वांछित दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पशुओं के चारे की अभाव की स्थिति में इससे निपटने के लिए कार्य योजना तैयार रखने के लिए भी कहा गया है। पशु चिकित्सालयों में पशुओं के उपचार के संसाधन तथा दवाओं की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ आकस्मिकता की स्थिति में आवश्यक खाद्यान्न एवं उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
श्री अटोरिया ने बताया कि कुपोषण की स्थिति में इसके समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने, अग्निकाण्ड की स्थिति उत्पन्न होने पर अग्निशमन सेवाओं के तत्काल उपयोग की रणनीति तैयार करने, आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही सूखे के सम्बन्ध में उत्पन्न स्थानीय परिस्थितियों के दृष्टिगत वांछित कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है। अब तक सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने जनपद की परिस्थिति के अनुसार सूखा कार्य योजना तैयार कर ली गई होगी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को पेयजल इत्यादि की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पशुओं को भी पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तालाबों एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने आगाह किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को ’मई दिवस’ का समारोह सकारात्मक सोच और गर्मजोशी के साथ मनाया गया। कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में समाज के उस वर्ग (पत्रकार) की दशा सुधारने पर एक सार्थक बहस नये सिरे से शुरु हुई जो सारे समाज व सभी वर्गों को दिशा देने का कार्य करता है।
मई दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पधारे प्रदेश के कारागार मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने लोकतंत्र, संविंधान तथा अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता में सामन्जस्य पर बल देते हुए उत्तेजक विचार रखे। श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। मीडिया और चुनाव आयोग के जोरदार प्रचार के फलस्वरूप वोटों का प्रतिशत तो जरूर बढ गया किन्तु वोटरों की गुणवत्ता में वृद्धि नही दिखायी देती है। नये वोटरों में देश की नीतियों के प्रति चिंतन में प्रतिबद्धता व परिपक्वता नही दिख रही है जो चिंता का विषय है। चैधरी ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता के जरिये ही समाज-व्यवस्था में प्रभावी परिवर्तन सम्भव है जिसके लिए पत्रकारों को ही प्रतिबद्ध होना होगा।
श्री चैधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों मंे काले धन के प्रयोग और पेड न्यूज पर रोक लगाने के सम्बन्ध में जो कदम उठाए हैं, वे अव्यवहारिक साबित हुए हैं। मतदाताओं खासकर नौजवानों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के नाम पर भोड़े विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। चुनाव केवल वोट डालने और मत प्रतिषत बढ़ाने की औपचारिकता नहीं है। वरन उससे देष की दिषा भी तय होती है। चुनावों से देष की राजनीति निर्धारित होती है। राजनीतिक दलों की नीतियों से मतदाता को जानकारी देना भी चुनाव का महत्वपूर्ण पक्ष है। लेकिन टी0वी0 चैनलों पर तो नौजवानों को यह कहते दिखाया गया है कि वह चाकलेट और कोल्ड्रिंक के बारे में जनता है तो वोट का मतलब भी जानता है। यह तो मतदान की सार्थकता को ही निरर्थक बना देना है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष लखनऊ के महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में आशंका जतायी कि मीडिया के क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश के आने से मीडिया, खासकर पत्रकारों का अहित होगा तथा यह देर-सवेर राष्ट्र के लिए खतरनाक होगा। उन्होंने पत्रकारिता की विश्वसनीयता बढ़ाने पर जोर दिया।
प्रदेश में श्रम विभाग के प्रमुख सचिव शैलेष कृष्ण ने कहा कि विदेशी पूंजीनिवेश से पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ अभिव्यक्ति को बल मिलेगा क्योंकि एफडीआई के कारण पत्रकारों की वैचारिक स्वतंत्रता को सम्बल मिलेगा।
उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित ने पत्रकारों के कल्याण संबंधी मांगों का ज्ञापन कारागार मंत्री तथा प्रमुख सचिव श्रम को पेश किया जिन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव समाप्ति के बाद इन पर समुचित विचार-विमर्श के बाद सम्यक निर्णय, मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों को शीघ्र लागू कराने के सभी कारगर उपाय सुनिश्चित किये जाएंगे। दीक्षित ने महापौर डाॅ. शर्मा से लखनऊ नगरनिगम की सीमा में पत्रकारों के लिए आवासीय योजना विकसित किये जाने की मांग की जिस पर महापौर ने चुनाव बाद उचित कदम उठाये जाने के प्रति दिलासा दी।
इस अवसर पर राजधानी के वरिष्ठ पत्रकारों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें उपजा के संस्थापक सदस्य मधुकर त्रिवेदी, ’आज’ लखनऊ के पूर्व सम्पादक राजेन्द्र द्विवेदी, जनसन्देश के समूह सम्पादक आर.पी. सिंह, दूरदर्शन लखनऊ के समाचार निर्देशक आर0 पी0 सरोज, ए.एन.आई की ब्यूरो प्रमुख कामना माथुर प्रमुख थीं। पिछले 30 वर्षो से उपजा कार्यालय की सेवा करने वाले सहायक के रूप में कार्य कर रहे रामनरेश को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार वीर विक्रम बहादुर मिश्र, सुरेन्द्र दुबे, पीटीआई लखनऊ के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद गोस्वामी, उपेन्द्र शुक्ल, पी0बी0वर्मा, अजय कुमार, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना, समाजसेवी भैयाजी आदि अनेक लोगों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द्र जैन ने समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा आवाहन किया कि यदि पत्रकारों की मांगें न मानी गई तो प्रदेश के पत्रकारों को अपने हक के लिये एक आवाज पर लखनऊ में एकत्र होकर संर्घष करना होगा।
प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों तथा उनके परिजनों से सजे मई दिवस समारोह में अतिथियों के स्वागत में लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फिरासत हुसैन व निर्भय सक्सेना बरेली से , अनिल अग्रवाल व रामदयाल वाराणसी से, नदीम व प्रदीप शर्मा अलीगढ से, सचिन भारद्वाज बदांयू से, मुकेश गोयल नीरज त्यागी मेरठ से वहीं लखनऊ से तारकेश्वर मिश्र,सुनील त्रिवेदी,एस0वी0सिंह,मुकेश श्रीवास्तव,रीता पाण्डेय, अनुपम चैहान, अनुराग त्रिपाठी, मंगल सिंह,के0के0वर्मा,विजय आनंद वर्मा,रवीन्द्रजायसवाल, इण्डिया टुडे के संवाददाता आशीष मिश्र सहित बडी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान बडे मनोहारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।राष्ट्रीय कथक संस्थान की सचिव श्रीमती सरिता श्रीवास्तव की परिकल्पना एवं निर्देशन में कथक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति की गयी। भोजपुरी अभिनेत्री प्रियदर्शिनी सिंह के शोलों के डांस से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। भोजपुरी गायिका सपना पाल द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गयी। ’ओम’ शीर्षक नृत्य सबसे सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता सहगल ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 May 2014 by admin
मोबाइल फोन की दुनिया में हो रहे नितरन्तर परिवर्तनों से सजग एचटीसी ने नया एचटीसी डिज़ायर 210 पेश किया है। कम्पनी के कन्र्टी हैड फैसल सिद्दीकी ने बताया है कि मोबाइल इन्नोवेशन और डिजाइन में सबसे अव्वल एचटीसी कम खर्च पर बाज़ार में अन्य कम्पनियों के मुकाबले बेरोकटोक मल्टी टास्किंग, आसान ब्राउजिंग और बिना किसी परेशानी के विडियो बनाने जैसी सारी सुविधाएं एक साथ दे रही है। इसके स्टैल्थ ब्लैक एंड पोलर व्हाईट डिजाइनर में है जानदार ड्युअल कोर प्रोसैर जो मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से करे। एचटीसी ब्लिंकफीड और विडियों हाईलाइट्स से लैस एचटीसी डिजायर परिवार के इस नये सदस्य में मशहूर एचटीसी वन सीरीज की सबसे लोकप्रिय खूबियाँ उन लोगों को भी मिलती है जो परफोर्मैंस में समझौता किये बिना कम खर्चीला चाहते है। एचटीसी दक्षिण एशिया के अध्यक्ष जैक यांग कहते हैं, ये बाजार के शुरुआती स्तर पर कमाल की टैक्नोलाॅजी वाला ऐसा फोन है जिसे हर कोई चाहेगा। एचटीसी डिजायर की इस नयी रेंज में तेज ड्युएल कोर प्रोसैसर स्पीड और तमाम प्रीमियम खूबियाँ उचित दाम पर दी गई हैं जो इस्तेमाल करने वालों को इस श्रेणी में बेहतरीन अनुभव देंगी।
बेहतरीन परफाॅर्मैंस की गारण्टीः 1 गीगाहटर््ज़ ड्युअल कोर प्रोसैसर के दम पर एचटीसी डिजायर 210 किसी भी चुनौती का सामना आराम से कर सकता है, फिर आप अपना फोन चाहे जैसे इस्तेमाल करें। चाहे तो तेजी से झटपट वैब-ब्राउजिं़ग करें, विडियों देखते या गेम खेलते हुए आराम से ग्रैफिक चलाएं या बस तरह-तरह के ऐप्पस के बीच घूमना चाहें, इस फोन आपको लाजवाब परफाॅर्मैंस हमेशा मिलेगी।
एचटीसी ब्लिंकफीडः आपका मनपसंद कंटैंट सीधे आपकी फोन स्क्रीन पर एचटीसी की जानीमानी एचटीसी ब्लिंकफीड होम स्क्रीम पहली बार एचटीसी वन में मिली थी। अब आप भी उन लाखों एचटीसी यूज़र्स में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने अधिक उपयोगी, ताज़ातरीन खबरों और सोशल अपडेट्स को सीधे अपने होम स्क्रन पर पाने के लिये अपने स्ट्रीम्ज़ को तैयार किया है। डिज़ायर 210 के चार इंच स्क्रीन पर आपकी मनपसंद खबरें और ट्विटर, फेसबुक और चीन की साइना वेइबो सहित सोशल साइट्स की अपडेट्स हर बारीक डिटेल के साथ शानदार रंगांे में दिखाई देते हैं जिससे आप फोन परएक नज़र भर डाल कर सारी जानकारी आसानी से पा लेते है। आॅफलाइन रीडिंग मोड से अब आप दुनिया की प्रमुख मीडिया कंपनियों से रोज़ाना जारी बीस हज़ार से अधिक लेखों में से चुने हुए अपनी व्यक्तिगत फीड के लेख पढ़ सकते हैं। यह सुविधा सीमित डाटा प्लान वालों के लिये सबसे उपयुक्त है। जब भी वाईफाई से कनैक्ट हों तो अपनी पढ़ने की सूची में 120 तक लेख शामिल कर लें और बाद में जब चाहें डाटा फ्री रीडिंग करें।
विडियों हाईलाइट्सः चलती-फिरती जि़न्दगी एचटीसी डिज़ायर 210 से आपकी जिन्दगी बेहतरीन पलों की तस्वीरों और विडियोक्लिप एकम पेशेवर शो-रोल में बदले जा सकते हैं। एचटीसी डिज़ायर 210 के 5 एमपी कैमरा से ली गई तस्वीरंे चुनें, उन्हंे मनचाहे क्रम में रखें और मनपसंद संगीत और इफैक्ट्स डाल कर शानदार विडियों बनाएं और सोशल नैटवक्र्स के जरिये दोस्तों और परिजनों को दिखाएं।
ड्युअल सिमः ड्युअल सिम कार्ड होल्डर्स से आपको एक में दो फोन की सुविधा मिलती है। आप दोनों मोबाइल नम्बर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और एक ही मोबाइल से काम और निजी दोनों तरह के उपयोग आसानी से ले सकते है। इस अवसर पर कम्पनी के प्रचार प्रमुख मनु सेठ ने एचटीसी के विभिन्न रेन्ज वाले मोबाइलों की श्रृंखला के सन्दर्भ में जानकारी दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात माॅडल सिर्फ एक धोखा है, जो लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है। गुजरात माॅडल का मतलब माॅडल आॅफ डिवाइडिंग इण्डिया है। गुजरात में यूपी जैसी सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपी का माॅडल ही सर्वश्रेष्ठ माॅडल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल प्रचार में आगे है लेकिन सपा काम में। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बंटवारे की राजनीति करते हैं तथा देशवासियों की भावनाएं भड़का कर वोट हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टूजी घोटाला भी बीजेपी सरकार ने ही शुरु किया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र मंे सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांगे्रस सरकार के शासन में पूरे देश की जनता महंगाई और घोटालों से त्रस्त है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। सपा सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया, जो पूरे देश में किसी भी सरकार द्वारा आज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
श्री यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है।
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में सपा की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हितों की रक्षा हो तथा उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सुश्री अध्यक्षा को लोकसभा चुनावों में भी विधानसभा चुनावों की तरह जनता के बीच जब कोई भाव नहीं मिला तो वह तिलमिलाकर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आई है। भाजपा के साथ उनके पुराने रिश्ते हैं और आगे भी इनकी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए वे उनकी आलोचना से कतराती हैंे। कांगे्रस पर उनका बस नहीं है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की दिन पर दिन बढ़ती ताकत से हैरान, परेशान होकर वे समाजवादी सरकार को ही बर्खास्त करने की माॅग करने लगती है।
श्री मुलायम सिंह यादव की इस बात पर कि समझ में नहीं आता उन्हें क्या कहूॅ बसपा नेत्री की प्रतिक्रिया समझ में नहीं आती है। ऐसा लगता है कि उनका शाब्दिक ज्ञान भी बहुत सीमित है तभी वे अर्थ में उनर्थ खोज लेती हैं और वैसा ही बोल भी देती हैं। अपने बचकाने बयान और बेहूदी माॅग पर उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए। नेता जी ने महिलाओं का हमेशा सम्मान किया है और संगठन तथा सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारियाॅ दी हैं। समाजवादी पार्टी डा0 राममनोहर लोहिया के विचारों से अनुप्रमाणित है जिन्होंने नर-नारी समानता पर बल दिया था। डा0 अम्बेडकर भी समाज व्यवस्था को बदलने में विश्वास रखते थे। इसके विपरीत सुश्री ने तो अपनी पार्टी में महिलाओं को हर स्तर पर अपमानित किया है। उन्हें तो दूसरी महिलाओं से इतनी एलर्जी है कि उनके नाम की एक महिला एक बार विधायक बनी तो उसे अपना नाम बदलने को ही बाध्य कर दिया। मायाराज में महिलाएं संगठन और सरकार में कोई स्थान नहीं पाती हैं।
कहावत है कि जिसके घर शीशे के हांें, उसे दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। सुश्री ने अपने शासनकाल में उन्हें मंत्री बनाया था जो लूट, बलात्कार और अपहरण के महारथी लोग थे। अपने मुख्यमंत्रंी काल में एक दौर पर कुछ दलित महिलाएं अपनी तकलीफें बताने आगे बढ़ी तो उन्हें पुलिस यातना का शिकार बनाया गया। अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रति दुव्र्यवहार पूर्ण आचरण के लिए तो वे मशहूर रही है।
बसपा की सुश्री के लिए सत्ता लूटतंत्र को वैधानिकता देने का माध्यम है। जब-जब वे सत्ता में रही लूट और झूठ का बाजार गर्म रहा। तानाशाही आचरण के लिए कुख्यात सुश्री का शिष्टाचार की दुहाई देना हास्यास्पद तो है ही, घोर निन्दनीय भी है। नेता जी किसानों, गरीबों, पिछड़ों और मुसलमानों की लड़ाई लड़ते रहे हैं और श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व में समाज के सभी वर्गो को लाभ दिया जा रहा है। विशेष तौर पर महिलाओं और छात्राओं को विशेष अवसर प्रदान किया है। इसके विपरीत बसपा अध्यक्ष सिर्फ खजाने की लूट की योजनाओं पर ही अमल करती रही हैं। कोई गरीब या दलित उनकी चैखट तक कभी नहीं पहुॅच पाया है। यहाॅ तक कि उनके शासनकाल में जिन दलित बच्चियों के साथ उनके ही दल के नेताओं ने बलात्कार-दुव्र्यवहार किया था उन पीडि़त परिजनों से सुश्री ने भंेट करने से ही इंकार नहीं कर दिया, बल्कि पुलिस के जरिए उनका उत्पीड़न तक करा दिया। बसपा की सुश्री को लोकराज सीखना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव दिनंाक 02 मई, 2014 को बिहार में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मोतिहारी, सीतामढ़ी और शिवहर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
श्री यादव 11Û05 बजे गाॅधी मैदान, चकिया (मोतिहारी) में श्री रघुनाथ गुप्ता, 12Û10 बजे बाजपट्टी में एसआर0पी0एन हाई स्कूल का मैदान, सीतामढ़ी में श्री अबू दोजाना और 1Û15 बजे ढाका में उच्च विद्यालय का मैदान, शिवहर में श्रीमती लवली आनन्द के पक्ष में मतदान के लिए जनता से अपील करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव शुक्रवार को बहराइच में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करंेगे। 10Û05 बजे वे शहादत इंटर कालेज का मैदान, नानपारा में श्री शब्बीर अहमद बाल्मीकि और 11Û20 बजे श्री हुकुम सिंह खेल का मेैदान, रानी बाग में श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आज विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर, जनपद फैजाबाद की ब्लाक प्रमुख, प्रधान तथा अन्य प्रभावशाली नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। उन्होंने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों से प्रभावित होकर के श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए सन् 2014 में समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का संकल्प जताया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने इन साथियों के आने का स्वागत किया है।
आज भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख है- सर्वश्री कमलेश यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख मिल्कीपुर, विनय कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख मिल्कीपुर, पवन कुमार सिंह, इनकी पत्नी श्रीमती दीप्ती सिंह, ब्लाक प्रमुख अमानीगंज सियाराम रावत, पूर्व सदस्य जिला पंचायत, फैजाबाद, पवन कुमार प्रधान मजनाई, वि0स0 क्षेत्र मिल्कीपुर एवं श्याम जी कौशल, प्रधान (खडासा), विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर।
मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी समाज, कल्याण मंत्री श्री अवधेश प्रसाद एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव मौजूद थे।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह ने भाकियू के सभी पदाधिकारियों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के पक्ष में समाजवादी सरकार के काम सराहनीय रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद आजमगढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को सबसे अधिक मतों विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि केन्द्र में इस बार नेताजी के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आजमगढ़ की जनता के भारी समर्थन व स्नेह से नेताजी रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में कोई ऐसी प्रदेश सरकार नहीं, जिसने सपा सरकार जैसा काम किया हो। सपा सरकार ने जनता का पैसा योजनाओं के माध्यम से जनता को वापस करने का काम किया है। सपा सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किया है व समाजवादी पार्टी की सीटें लगातार बढ़ रही हैं। गुजरात से ज्यादा विकास यूपी में सपा सरकार ने किया है। मोदी की लहर सिर्फ हवा में ही दिखाई दे रही है। मोदी सरकार का मतलब केवल देश को बांटना है। मोदी माॅडल का मतलब माॅडल आॅफ डिवाइडिंग इण्डिया है। समाजवादी पार्टी चुनाव के हर चरण में सभी दलों से आगे है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी देशवासियों की भावनाओं को भड़का कर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश सरकार जैसी कोई योजना नहीं है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र मंे सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को संकट में डाला है तथा इनकी गलत नीतियों से जनता को काफी नुकसान भी हुआ। उन्होंने कहा कि देश को पीछे करने में भी कांगे्रस ही हाथ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। सपा सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया है तथा लैपटाॅप के वितरण से बच्चों के मन से अंग्रेजी और तकनीकी का डर भी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
श्री यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और पार्कों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज बहराइच और गोण्डा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं में कहा कि लोकसभा के चुनावों में कांगे्रस को या भाजपा को बहुमत नहीं मिलने वाला है जनता अब इनके विकल्प के रूप में तीसरी ताकत को दिल्ली की गद्दी पर बिठाएगी।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश के ज्यादातर राज्यों में तीसरे दलों की जीत होगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और बसपा का कहीं अता-पता नहीं है। सूबे में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी लड़ाई है। लोग सपा सरकार के कामकाज से बेहद खुश हैं। लोगों ने तय कर लिया है कि वे एकजुट होकर सपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। हमें जो सूचनाएं मिल रही हैं उनके मुताबिक हर चरण में सपा की सीटें बढ़ रही हैं।
श्री यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी कुछ भी कर लें, उनका पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा। अपने भाषण में समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी तरह से देश की सत्ता हथियाना चाहती है। केंद्र की सत्ता के लिए वह कुछ भी करने पर आमादा हो गयी है। भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए माहौल को बिगाड़ सकती है। उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा की जो मौजूदगी है वह कांग्रेस की कमजोरी की वजह से है। कांग्रेस ने भाजपा के सामने हथियार डाल दिए हैं। साम्प्रदायिकता से सिर्फ समाजवादी पार्टी लड़ रही है। समाजवादी पार्टी अकेले भाजपा को रोकेगी। केंद्र की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पक्ष में हवा है। समाजवादी पार्टी यहां सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा के केंद्र की सत्ता में पहुंचने के रास्ते को बंद कर देगी।
श्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि पिछले दो साल में जनता के हित में बहुत काम हुए हैं। सपा सरकार ने जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं उनका लोगों को फायदा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह समाजवादी पार्टी के साथ है। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होगी। मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को ताकीद की कि वे चुनाव में एकजुट होकर काम करें।
श्री यादव ने कहा कि ये क्या गुजरात बना देंगे, ये यहां आकर जो नाटक करतें है उत्तर प्रदेष की जनता इनका नाटक खत्म कर देगी। मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेष में छात्रों को लैपटाप दिया गया, किसानों का कर्जा माफ किया गया, किसानों को सिंचाई मुफ्त है, अब जुलाई से पूरी षिक्षा मुफ्त करने जा रहें है। छात्राओं को कन्याविद्या धन दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेष में गरीबों को मुफत इलाज है क्या मोदी बतायेंगे कि गुजरात में जनता के लिए ये योजनायें चल रहीं है। श्री यादव ने कहा कि केन्द्र में न कांग्रेस की सरकार आने वाली है और न भाजपा की। केन्द्र में तीसरे मोर्चे को बहुमत मिलेगा। तीसरे मोर्चे में सपा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा केन्द्र मे तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी वादों को लागू करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com