उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद आजमगढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को सबसे अधिक मतों विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि केन्द्र में इस बार नेताजी के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आजमगढ़ की जनता के भारी समर्थन व स्नेह से नेताजी रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में कोई ऐसी प्रदेश सरकार नहीं, जिसने सपा सरकार जैसा काम किया हो। सपा सरकार ने जनता का पैसा योजनाओं के माध्यम से जनता को वापस करने का काम किया है। सपा सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किया है व समाजवादी पार्टी की सीटें लगातार बढ़ रही हैं। गुजरात से ज्यादा विकास यूपी में सपा सरकार ने किया है। मोदी की लहर सिर्फ हवा में ही दिखाई दे रही है। मोदी सरकार का मतलब केवल देश को बांटना है। मोदी माॅडल का मतलब माॅडल आॅफ डिवाइडिंग इण्डिया है। समाजवादी पार्टी चुनाव के हर चरण में सभी दलों से आगे है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी देशवासियों की भावनाओं को भड़का कर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश सरकार जैसी कोई योजना नहीं है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र मंे सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को संकट में डाला है तथा इनकी गलत नीतियों से जनता को काफी नुकसान भी हुआ। उन्होंने कहा कि देश को पीछे करने में भी कांगे्रस ही हाथ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। सपा सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया है तथा लैपटाॅप के वितरण से बच्चों के मन से अंग्रेजी और तकनीकी का डर भी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
श्री यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और पार्कों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com