उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात माॅडल सिर्फ एक धोखा है, जो लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है। गुजरात माॅडल का मतलब माॅडल आॅफ डिवाइडिंग इण्डिया है। गुजरात में यूपी जैसी सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपी का माॅडल ही सर्वश्रेष्ठ माॅडल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल प्रचार में आगे है लेकिन सपा काम में। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बंटवारे की राजनीति करते हैं तथा देशवासियों की भावनाएं भड़का कर वोट हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टूजी घोटाला भी बीजेपी सरकार ने ही शुरु किया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र मंे सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांगे्रस सरकार के शासन में पूरे देश की जनता महंगाई और घोटालों से त्रस्त है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। सपा सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया, जो पूरे देश में किसी भी सरकार द्वारा आज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
श्री यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है।
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में सपा की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हितों की रक्षा हो तथा उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com